[gtranslate]

डेरिफीलिन टैबलेट(Deriphyllin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

डेरिफीलिन टैबलेट क्या है? (What is Deriphyllin in Hindi)

डेरिफीलिन (deriphyllin) टैबलेट का इस्तेमाल आमतौर पर अस्थमा या सांस से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त लोग करते हैं। जब किसी व्यक्ति में सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट, सांस की कमी , सीने में जकड़न, सांस की तकलीफ, नवजात शिशु में सांस लेने में रुकावट , साँस लेने में दिक्कत आदि लक्षण नज़र हैं तब डेरिफीलिन का प्रयोग किया जाता है। यह आसानी से मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होती हैं।

कीमत– 4.7 रूपय (10 tablet)
मैन्यूफैक्चरर– Zydus Cadila

डेरिफीलिन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है डेरिफीलिन टेबलेट? (How does Deriphyllin Tablet work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है डेरिफीलिन टेबलेट? (Composition of Deriphyllin Tablet in Hindi)
  3. डेरिफीलिन टेबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Deriphyllin Tablet uses in Hindi)
  4. डेरिफीलिन टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Deriphyllin Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. डेरिफीलिन टेबलेट की खुराक (Dosage of Deriphyllin Tablet in Hindi)
  6. डेरिफीलिन टेबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Deriphyllin Tablet)
  7. डेरिफीलिन टैबलेट के फायदे (Benefits of Deriphyllin Tablet in Hindi)
  8. डेरिफीलिन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Deriphyllin Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है डेरिफीलिन टेबलेट? (How does Deriphyllin Tablet work in Hindi)

डेरिफीलिन (deriphyllin retard 150) टैबलेट रोगी को प्रमुख रूप से वायु मार्ग में हवा के प्रवाह में सुधार करके और साँस लेते समय आने वाली कठिनाइयों को कम करके छुटकारा दिलाता है। डेरिफीलिन (deriphyllin 150) फेफड़ों के वायुमार्ग की मांसपेशियों को आराम देता है। इस दवा के सेवन से सीने में जलन और कब्ज़ जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाता है। यह प्रतिस्पर्धात्मक रूप से III और टाइप IV फॉस्फोडिएस्टरेज़ (PDE) को रोककर ब्रोंकोडायलेशन का कारण बनता है। पीडीई एक एंजाइम है जो चिकनी मांसपेशियों की कोशिकाओं में चक्रीय एएमपी के टूटने की ओर जाता है और एडेनोसाइन A2B रिसेप्टर्स के लिए बाध्य करके और एडेनोसाइन को एंटीऑर्गनाइजिंग करके ब्रोन्कोकन्सट्रक्शन की भी गिनती करता है। कुल मिलाकर यह स्थिति के लक्षणों को कम करता है।

डेरिफीलिन टेबलेट की सामाग्री (Composition of Deriphyllin Tablet in Hindi)

डेरिफीलिन दो दवाओं से मिलकर बनी है।

  • Theophylline
  • Etophylline

डेरिफीलिन टेबलेट का सेवन/ इस्तेमाल (Deriphyllin Tablet uses in Hindi)

  • डेरिफीलिन का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
  • इस टेबलेट को आप हल्के गुनगने पानी के साथ ले सकते हैं।
  • इस दवा के सेवन के बाद अगर किसी तरह की एलर्जी होती है तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    डेरिफीलिन टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Deriphyllin Tablet Related security warnings in Hindi)

    हृदय
    (डॉक्टर से सलाह)
    अगर आपको दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी है तो आप डेरिफीलिन (deriphyllin tablet) का प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
    शराब
    (असुरक्षित)
    डेरिफीलिन के सेवन के दौरान शराब का सेवन ना करें। यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    इस (deriphyllin uses) दवा का सेवन करने के बाद आप ड्राइव कर सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    अगर आप गर्भवती हैं तो बेहतर होगा आप किसी भी दवा के सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    डेरिफिलिन (deriphyllin injection) सांस की बीमारी में अधिक प्रयोग की जाती है लेकिन लिवर रोग में इस दवा का प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

    डेरिफीलिन टेबलेट की खुराक (Dosage of Deriphyllin Tablet in Hindi)

    • यह दवा एक घंटे के भीतर काम करना शुरू करती है।
    • दिनभर में 1.5 g मात्रा का सेवन कर सकते हैं।
    • छोटे बच्चों को 4 से 6 घंटे के अंतराल में इस दवा की 5 mg मात्रा दे सकते हैं।

    डेरिफीलिन टेबलेट के फायदे (Benefits of Deriphyllin Tablet in Hindi)

    • दमा में डेरिफीलिन का उपयोग किया जाता है
    • सीओपीडी

    डेरिफीलिन टेबलेट के नुकसान (Side Effects of Deriphyllin Tablet in Hindi)

    • गले में जलन होना (Throat Irritation)
    • सिर में दर्द (Headache)
    • घबराहट (Nervousness)
    • उल्टी (Vomiting)
    • नींद ना आना ( Insomnia)
    • गैस्ट्रिक दर्द (Gastric Pain)

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए डेरिफिलिन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या इस दवा का प्रतिदिन सेवन कर सकते हैं?

    हां, आप इसका हर दिन (deriphylline) सेवन कर सकते हैं लेकिन एक बार अपने डॉक्टर से इसकी सलाह ज़रूर लें।

    • अगर किसी दिन इसका सेवन करना भूल जाएं तो क्या इसका कोई नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा?

    नहीं, ऐसा नहीं है कि इसका आपके शरीर पर कोई बुरा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन आप अस्थमा जैसे रोग से ग्रस्त हैं तो इसका सेवन आपके लिए आवश्यक है। अगर आप गलती से दवा खाना भूल जाते हैं तो अपने डॉक्टर को ज़रूर बताएं।

    • क्या प्रेगनेंसी में डेरिफिलिन का सेवन कर सकते हैं?

    अगर आप गर्भवती है तो आप किसी भी दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    • किडनी रोग में डेरिफिलिन लेना सेफ है?

    नहीं, किडनी से जुड़ी समस्या के दौरान इस दवा का सेवन करना असुरक्षित हो सकता है।

    हमने इस आर्टिकल में आपको डेरिफिलिन (deriphyllin side effects) टेबलेट से जुड़ी सारी जानकारी दी है। इसके अलावा भी अगर आपके मन में इस दवा या किसी रोग को लेकर सवाल हो तो आप दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    मोन्टेक एलसी टैबलेट(Montek Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोन्टीकोप टैबलेट(Monticope Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    क्रैमाफीन सिरप(Cremaffin Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वासोग्रेन टैबलेट(Vasograin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नूरोकाइंड-एलसी टैबलेट(Nurokind Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स