[gtranslate]

ज़ेरोडोल-पी टैबलेट(Zerodol P Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Poonam Hooda B.A.M.S

@ B.A.M.S

जेरोडॉल पी क्या है? (What is Zerodol P in Hindi)

जेरोडॉल पी एक एलोपैथी दवा है जिसका इस्तेमाल (zerodol p uses in hindi) मुख्य रूप से लालिमा, सूजन, पीठ दर्द, गठिया आदि में किया जाता है। इसके अलावा इस दवाई का इस्तेमाल बुखार को ठिक करने में भी किया जाता है। साथ ही इसके सेवन (zerodol p)से दर्द को सहन करने की शक्ति बढ़ती है और शरीर में खून का बहाव ठिक होता है।

कीमत – 50 रूपए में (zerodol p price)(10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Ipca Pharmaceutical company

जेरोडॉल पी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है जेरोडॉल पी? (How does Zerodol P Tablet work in Hindi)
  2. जेरोडॉल पी की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Zerodol P Tablet in Hindi)
  3. जेरोडॉल पी का सेवन/इस्तेमाल (Zerodol P Tablet Uses in Hindi)
  4. जेरोडॉल पी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां(Zerodol P Related security warnings in hindi)
  5. जेरोडॉल पी की खुराक (Dosage of Zerodol P in Hindi)
  6. जेरोडॉल पी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Zerodol P )
  7. जेरोडॉल पी टैबलेट के फायदे (Benefits of Zerodol P Tablet in hindi)
  8. जेरोडॉल पी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Zerodol P Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है जेरोडॉल पी? (How does Zerodol P Tablet work in Hindi)

डॉक्टर का मानना है कि जेरोडॉल पी (zerodol p in hindi) मुख्य रूप से सेंट्रल नर्वस सिस्टम में काम करती है। जो दर्द को कम करने के लिए दिमाग तक सुचना पहुंचाती है जिससे दर्द में आराम मिलता है। इतना ही नहीं जेरोडॉल पी शरीर के तापमान को बढ़ने और प्रोस्टाग्लैंडिंस नामक पदार्थ को निकलने से भी रोकता है।

जेरोडॉल पी की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Zerodol P Tablet in hindi)

जेरोडॉल पी (zerodol composition) दो चीज़ों से मिलकर बनी है-

  • एसेक्लोफेनाक
  • पैरासेटामोल

जेरोडॉल पी का सेवन/इस्तेमाल (Zerodol P Tablet Uses in Hindi)

जेरोडॉल पी (zerodol p tablet) का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों में किया जाता है। जैसे-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    जेरोडॉल पी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zerodol P Related security warnings in hindi)

    लिवर
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    लिवर संबंधित बामारी से पीड़ित होने पर डॉक्टर की सलाह से ही जेरोडॉल पी का सेवन (zerodol p dosage) करें। क्योंकि इस स्थिति में दवाइयों के खुराक बदल दिए जाते हैं।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    किडनी के रोगियों के लिए जेरोडॉल पी सुरक्षित नहीं है क्योंकि इस तरह के रोग से पीड़ित होने के बाद मरीज़ों की दवाइयां सामान्य दवाइयों से अलग होती हैं।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    धुम्रपान करना सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। खासकर दवाइयों के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    अधिकांश दवाइयों का सावन करते ही नींद आने लगती है। इसलिए ड्राइविंग करते समय किसी भी तरह की दवा का सेवन (zerodol p uses)करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे एक्सिडेंट होने का खतरा रहता है।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन तभी करनी चाहिए जब डॉक्टर उसकी सलाह दें। क्योंकि डॉक्टर से परामर्स किए बिना किसी भी दवा का उपयोग करना आपके आने वाले बच्चे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    अस्थमा के रोगी हैं तो जेरोडॉल पी (zerodol-p) का सेवन ना करें। इससे आपकी समस्या और बढ़ सकती है।

    जेरोडॉल पी की खुराक (Dosage of Zerodol P in Hindi)

    आमतौर पर जेरोडॉल पी ( zerodol p tablet uses in hindi) टैबलेट के रूप में मिलता है। जिसका सेवन हमेशा भोजन के बाद पानी के साथ किया जाता है। ध्यान रहे इस दवाई को चबाकर ना खाएं।

    डॉक्टरों का मानना है कि जेरोडॉल पी एक भड़काऊ दवा है तो तुरंत दर्द में आराम देता है। इसलिए मरीज़ की आवश्यकता के अनुसार ही उसे खुराक लेने की सलाह दि जाती है। लेकिन ध्यान रहे यदि आप इसकी खुराक लेना भूल गए हैं तो जैसे ही आपको याद आये अपनी छूटी हुई खुराक लें।

    जेरोडॉल पी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Zerodol P )

    • दवा को चबाकर बिल्कुल ना खाएं।
    • बुजुर्ग रोगियों को जेरोडॉल पी (zerodol p tablet) डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए।
    • अगर आप जेरोडॉल पी की दो खुराक ले रहे हैं तो दोनों के बिच समान अंतर रखें।
    • भोजन के बाद ही दवा का सेवन करें। इससे गैस्ट्रिक और कब्ज़ की शिकायत नहीं होती है।
    • टैबलेट को कुचलकर और चबाकर ना खाएं।
    • अगर आपको इस दवा में मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें।

    जेरोडॉल पी टैबलेट के फायदे (Benefits of Zerodol P Tablet in hindi)

    • जेरोडॉल पी (tab zerodol p) एक आम दवा है जो किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
    • आमतौर पर ये दवा दर्द, सुजन और बुखार में आराम देता है।
    • तेज़ दर्द में इस दवा के इस्तेमाल के तुरंत बाद ही आराम पहुंचता है।

    जेरोडॉल पी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Zerodol P Tablet in Hindi)

    जेरोडॉल पी (zerodol p side effects) एक बहुत ही प्रभावकारी दवा है। इसके इस्तेमाल के तुरंत बाद ही आपको असर दिखने लगेगा। लेकिन जैसा की आप जानते हैं किसी भी चीज़ का इस्तेमाल अगर आवश्यकता से अधिक किया जाए तो ये आपके लिए खतरा भी बन सकता है। जेरोडॉल पी के साथ भी ऐसा ही है। अगर इसे तय की गई खुराक से ज़्यादा लिया जाए तो ये आपके शरीर पर अनेकों दुष्प्रभाव डाल सकता है जैसे-

    • सीने में जलन।
    • सांस फूलना।
    • भूख कम लगना।
    • कब्ज़
    • शरीर पर खुजली, और जलन।
    • सूजन।
    • इंजेक्शन वाली जगह पर एलर्जी।
    • पेट में दर्द।
    • दस्त।
    • चक्कर आना।
    • लाल चकत्ते।

    डॉक्टर पूनम हूडा ने दिए zerodol p tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या Zerodol P tablet को खाली पेट लिया जा सकता है?

    हाँ, Zerodol P को खाली पेट लिया जा सकता है लेकिन खाने के बाद लेना ही ज़्यादा बेहतर होता है। क्योंकि खाली पेट दवा लेने से ग्रेस्ट्रिक और कब्ज़ होने खतरा रहता है।

    • क्या बच्चों को होने वाले दर्द में भी जेरोडॉल पी फायदेमंद है?

    नहीं, कभी भी बच्चों को जेरोडॉल पी (zerodol ??) डॉक्टर की सलाह बिना नही लेनी चाहिए।

    • Zerodol के क्या उपयोग हैं?

    जेरोडॉल पी का इस्तेमाल मुख्य रूप से लालिमा, सूजन, गठिया और दर्द आदि के लिए किया जाता है।

    • मैं ज़ीरोडोल पी का खुराक भूल गया था अब मुझे क्या करना चाहिए?

    यदि आपसे ज़ीरोडोल पी का खुराक चूक गए है तो जितनी जल्दी हो सके इसे लें। लेकिन अगर दूसरे खुराक का समय हो गया हो तो पहले वाले खुराक को ना लें।

    • क्या Zerodol दांत दर्द से मुक्ती दिला सकता है?

    हां, ज़ीरोडोल पी टैबलेट में पेरासिटामोल (zerodol p composition) होता है जो दांतों के दर्द में बहुत फायदेमंद है।

    ऊपर दिए गए लेख से आपने ज़ीरोडोल पी (zerodal p) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। लेकिन इसके अलावा आप कुछ और जानना चाहते हैं या किसी बीमारी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    चेस्टन कोल्ड टैबलेट(Cheston Cold Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मॉन्टेयर-एलसी टैबलेट(Montair Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डिस्प्रिन टैबलेट(Disprin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नोर्मैक्सीन टैबलेट(Normaxin Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एन्ट्रोक्विनोल टैबलेट(Enteroquinol Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स