[gtranslate]

ओकासेट टैबलेट(Okacet Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Karuna B.H.M.S

@ B.A.M.S

क्या है ओकासेट टेबलेट ? (What is Okacet Tablet in hindi)

ओकासेट टेबलेट यह दवा सबसे लोकप्रिय एंटीहिस्टामाइन दवाओं में से एक है। जोकि कई समस्याओं से निजात पाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। गले या नाक में खुजली होना, नाक का बहना, आंखों से पानी आना, लंबे समय तक पित्ती और एलर्जी राइनाइटिस जैसी बीमारियों के इलाज के लिए इसका सेवन किया जाता है। यह टैबलेट (okacet) सिर्फ लक्षणों को कम करने में सहायक है, लेकिन उनको हमेशा के लिए रोकने में सहायक नहीं है। यह दवा आमतौर पर एलर्जी और सर्दी से राहत दिलाने के लिए खाई जाती है।

कीमत – 20.16 रूपए में (10 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चरर – Cipla Ltd

ओकासेट दवा की पूरी जानकारी

  1. ओकासेट टैबलेट किस तरह करती है काम? (How Okacet Tablet works in hindi)
  2. ओकासेट टैबलेट की सामग्री? (Composition/Ingredients of in Okacet Tablet hindi)
  3. ओकासेट टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल ( Okacet Tablet uses in hindi)
  4. ओकासेट टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Okacet Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. ओकासेट टैबलेट की खुराक (Dosage of Okacet Tablet in hindi)
  6. ओकासेट टैबलेट के फायदे (Benefits of Okacet Tablet in hindi)
  7. ओकासेट टैबलेट के दुष्प्रभाव (Side Effect of Okacet Tablet in hindi)

ओकासेट टैबलेट किस तरह करती है काम? (How Okacet Tablet works in hindi)

ओकासेट टैबलेट (okacet tablet) के जरिये हिस्टामाइन का लेवल कम होता है। इसका कार्य होता है पेट और आंत, ब्लड वेसल्स और फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग के कारण होने वाली एलर्जी पर कार्य करती है।

ओकासेट टैबलेट की सामग्री? (Composition/Ingredients of in Okacet Tablet hindi)

  • cetirizine
  • Paracetamol
  • Phenylephrine

यह दवा एलर्जी रोधक है। इस दवाई (cipla okacet) का सेवन सर्दी लगने पर भी कर सकते है। इसको बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इसको रोगी की आयु और रोग के आधार पर इस दवाई को दिया जाता है।

ओकासेट टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल ( Okacet Tablet uses in hindi)

आप ओकासेट टैबलेट का इस्तेमाल (okacet uses) कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • बुखार (fever)
  • नाक बहना (Runny nose)
  • आंखों में पानी (Watery eyes)
  • गले और नाक में खुजली (Itchy throat and nose)
  • पित्ती (चकते होना) (Allergy)
  • मौसमी एलर्जी (Seasonal allergies)
  • त्वचा रोग ( Skin Problem)
  • सामान्य जुकाम (Common cold)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ओकासेट टैबलेट लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Okacet Tablet Related Warnings of hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    यदि आप शराब का सेवन करते हैं और टेबलेट (okacet cipla)भी खा लेते हैं तो इससे आपको नींद अत्याधिक आने लगेगी।
    गर्भावस्था
    (सुरक्षित)
    ओकसेट टेबलेट गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह से ही लें, क्योंकि इससे बच्चे पर क्या असर पड़ सकता है यह डॉक्टर आपको बताएगा।
    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    स्तनपान के दौरान ओकसेट टेबलेट पीड़ित के लिए सुरक्षित है। इस टेबलेट का लंबे समय तक उपयोग (okacet tablet uses) करने से बच्चे में नींद या अन्य कोई प्रभाव देखने को मिलता है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    ओकसेट टेबलेट का सेवन करने के बाद आप बिना किसी घबराहट के ड्राइव कर सकते हैं। इसका कोई नकरात्मक प्रभाव नहीं होता।
    किडनी
    (सावधानी बरतें)
    किडनी के मरीज़ ओकसेट टेबलेट (okacet tablets) को सावधानी से इस्तेमाल करें। इनके लिए खुराक ज्यादा या कम की जाती है। किडनी के अंतिम चरण वाले मरीज़ों को नींद अत्याधिक आने लगती है।
    लिवर
    (सुरक्षित)
    जिन लोगों को लिवर की समस्या है उनके लिए ओकासेट टेबलेट सुरक्षित तो है, लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

    ओकासेट टेबलेट की खुराक (Dosage of Okacet Tablet in hindi)

    ओकासेट टेबलेट का सेवन डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और समयानुसार करें। इसको साबुत पानी के साथ निगलना होता है। इसको कुचले,चबाएं या तोड़कर बिल्कुल ना खाएं। इस दवा (tab okacet) को भोजन के साथ या बिना भोजन किए खा सकते हैं। बेहतर होगा इस दवा का सेवन नियमित रुप से किया जाए।

    • ओकासेट टेबलेट या सिरप के रुप में मार्केट में उपलब्ध है।
    • इस दवा का सेवन (okacet tablet dosage) बिना भोजन किए भी लिया जा सकता है, क्योंकि भोजन का इसके अवशोषण पर कोई असर नहीं पड़ता।
    • इस टेबलेट को कभी भी चबाकर या कुचलकर नहीं खाना चाहिए। इसको पूरा का पूरा निगलना होता है।
    • अगर आप ओकासेट सिरप का सेवन कर रहे हैं तो इसको पीने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला लें और दवा को सही मात्रा में मापने वाले कप से ही इसको पीना चाहिए।
    • ओकासेट टेबलेट की दो खुराक को बीच में समान समय के अंतराल में खाएं।
    • दवा को अच्छे से समझने के लिए पहले पैक में लीफलेट पढ़ना सही रहता है।

    ओकासेट टैबलेट के फायदे (Benefits of Okacet Tablet in hindi)

    • इस दवा का असर 24 घंटे के अंदर दिखने लगता है।
    • इस दवा (okacet medicine) से एलर्जी और सर्दी दोनों में आराम मिलता है।
    • ओकसेट टेबलेट को दूसरी दवाओं के साथ ले सकते हैं, क्योंकि यह बहुत कम दवाओं के साथ मिलता है।

    ओकासेट टैबलेट के दुष्प्रभाव (Side Effect of Okacet Tablet in hindi)

    • सोमोलेंस
    • थकान मुँह सूखना
    • नासोफेरींजिटिस
    • बुखार
    • खांसी
    • एपिस्टेक्सिस
    • डायरिया

    डॉक्टर करूणा सेठ ने दिए ओकासेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मैं 4 महीने के गर्भवती हूं। क्या ओकासेट टेबलेट लेना मेरे लिए सही है ?

    वैसे आप प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी दवाई का सेवन ना करें तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि दवाईयों का सेवन आपके और बच्चे के दोनों के लिए ठीक नहीं है। इसलिए आप ओकासेट टेबलेट नहीं ले सकती। अगर अधिक जरूरत पड़े तो डॉक्टर के बिना सलाह के इसका सेवन ना करें।

    • ओकासेट टेबलेट का सेवन करने से उनींदापन होता है ?

    ओकासेट टेबलेट (okacet tablet side effects) उनींदापन या अनिंद्रा का कारण बनती है, लेकिन इसका असर हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है।

    • ओकासेट टेबलेट का सेवन लक्षण ठीक होने के बावजूद भी करना चाहिए ?

    आपकी दवा का कोर्स कब तक चलेगा यह डॉक्टर आपके लक्षणों की गंभीरता को देखते हुए करेंगे। इस कोर्स को कब तक और कैसे रोकना है यह डॉक्टर ही निर्धारित करेगा।

    • इस दवा का प्रभाव मासिक धर्म पर पड़ता है या नहीं ?

    आमतौर पर दवा का मासिक धर्म चक्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, क्योंकि आपकी शरीरिक क्षमता और कमी के अनुसार ही डॉक्टर आपको इसके सेवन करने या ना करने की सलाह देंगे।

    • इस टेबलेट का सेवन बच्चे कर सकते हैं ?

    बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को यह दवा (okacet tablet use) ना दें। इसके लिए बाल विशेषज्ञ से जरूर पूछें।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    नाइस टैबलेट(Nise Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ग्रिलिंक्टस सिरप(Grilinctus Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    मोनोसेफ इंजेक्शन(Monocef Injection)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    डेक्सोरेंज सिरप(Dexorange Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ज़ेरोडोल-पी टैबलेट(Zerodol P Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स