[gtranslate]

विकोरील टैबलेट(Wikoryl Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Karuna B.H.M.S

@ B.A.M.S

विकोरील क्या है? (What is Wikoryl in Hindi)

विकोरील एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल (wikoryl tablet use) मुख्य रूप से एक अलग प्रकार के दर्द जैसे- जोड़ों में दर्द, जिगर की हानी, बुखार मौसमी एलर्जी आदि में किया जाता है।

किमत – 39.4 (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Alembic Pharmaceuticals Ltd.

विकोरील दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है विकोरील? (How does Wikoryl work in hindi)
  2. विकोरील की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Wikoryl in hindi)
  3. विकोरील टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Wikoryl tablet Uses in Hindi)
  4. विकोरील टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Wikoryl tablet Related warnings in hindi)
  5. विकोरील की खुराक (Dosage of Wikoryl in Hindi)
  6. विकोरील का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Wikoryl)
  7. विकोरील टैबलेट के फायदे (Benefits of Wikoryl Tablet in hindi)
  8. विकोरील टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Wikoryl Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है विकोरील? (How does Wikoryl work in hindi)

  • विकोरील (wikoryl tablet uses) क्लोरफिनेरामाइन प्रकृति में एंटीहिस्टामिनिक होने की वजह से हिस्टामाइन के बहाव को रोकने का काम करता है। जिससे एलर्जी और सूजन की शिकायत दूर होती है।
  • इसमें मौजूद पैरासिटामोल सीओएक्स एंजाइमों में रूकावट डालकर प्रोस्टाग्लैंडिंस के बनाते हैं जिससे दर्द, सूजन और बुखार जैसे लक्षण कम होते हैं।

विकोरील की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Wikoryl in hindi)

विकोरील निम्न चीज़ों से मिलकर बना है-

  • क्लोरोफेनरामाइन मालटे 2 मि.ग्रा.
  • पेरासिटामोल 500 मि.ग्रा.
  • फेनिल्फ्रिन हाइड्रोक्लोराइड 5 मि.ग्रा.

विकोरील टैबलेट मासिक धर्म के दौरान होने वाले पेट दर्द के लिए बहुत फायदेमंद है।

विकोरील टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Wikoryl tablet Uses in Hindi)

अगर हम ये कहें की विकोरील टैबलेट दोहरे उदेश्य के लिए जाना जाता है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। क्योंकि ये टैबलेट (wikoryl use) दर्द के अलावा निम्न बीमारियों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    विकोरील टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Wikoryl tablet Related warnings in hindi)

    गर्भावस्था
    (असुरक्षित)
    गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की दवा (tab wikoryl) लेना सुरक्षित नहीं माना जाता है।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    ड्राइविंग करते समय किसी भी प्रकार की दवा लेना सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि इस दौरान दवा लेने से नींद आने की संभावना रहती है।
    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    अगर आपको अस्थमा या सांस लेने में दिक्क्त है तो इस स्थिति में इस दवा के इस्तेमाल से बचें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान कराने वाली महिला को इस दवा (wikoryl ds) के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है।
    अस्वस्थ दिल
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर आप दिल के मरीज हैं तो इस दवा (wikoryl oral drops) के इस्तेमाल से पहले अपने भरोसेमंद डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें।

    विकोरील की खुराक (Dosage of Wikoryl in Hindi)

    • ध्यान रखें कि इस दवा के उपयोग (wikoryl dosage) से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। क्योंकि चिकित्सक दवा की खुराक मरीज की उम्र, वज़न, और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर तय करते हैं।
    • बच्चों को दवा खिलाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें।
    • विकोरील एक दिन में दो बार ली जाती है।
    • लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से बचें।

    विकोरील का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Wikoryl)

    • विकोरील टैबलेट को पानी के साथ लें।
    • अगर आफ इस दवा का उपयोग टैबलेट के रूप में कर रहे हैं तो इसे कुचलने की बजाय पूरी तरह निगल कर खाएं।
    • यदि आप इस दवा का उपयोग सिरप (syrup wikoryl) के रूप में कर रहे हैं तो उपयोग करने से पहले सिरप की बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं और तय खुराक को ध्यान में रखते हुए नाप कर पिएं।
    • दवा के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए पैकेट में डाले गये लीफलेट को पढ़ें।

    विकोरील टैबलेट के फायदे (Benefits of Wikoryl Tablet in hindi)

    विकोरिल टैबलेट (wikoryl tablet use in hindi) सर्दी जुकाम को तो कम करता ही है साथ ही ये दवा शरीर में होने वाले दर्द के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इतना ही नहीं आमतौर पर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेट के नीचले हिस्से में काफी दर्द होता है विकोरील टैबलेट इस स्थिति में भी काफी फायदेमंद है। इस टैबलेट की खास बात ये भी है कि ये दवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।

    विकोरील टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Wikoryl Tablet in Hindi)

    अगर आप विकोरील टैबलेट (wikoryl tablet side effects) का इस्तेमाल ज़रूरत से ज़्यादा करते हैं या अनियमित ढंग से इसका सेवन करते हैं तो इसका आपके शरीर पर कई प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं जैसे-

    डॉक्टर करूणा सेठ ने दिए Wikoryl से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • यदि विकोरील टैबलेट को ज़्यादा मात्रा में लें तो क्या होगा?

    इस टैबलेट के ज़्यादा सेवन से इसका शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। अधिक सेवन से उनींदापन, मतली और उलटी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

    • मैं विकोरील टैबलेट का एक खुराक लेना भूल गई हूं अब मुझे क्या करना चाहिए?

    अगर आप विकोरील (wikoryl oral suspension) की एक खुराक लेना भूल गई हैं तो याद आने पर तुरंत अपनी खुराक पूरी करें। लेकिन अगर दूसरे खुराक का समय हो गया है तो इस स्थिति में भूली हुई खुराक ना लें।

    • क्या गर्भावस्था के दौरान Wikoryl का सेवन किया जा सकता है?

    वैसे तो गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस स्थिति में बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। अगर इस दवा (wikoryl syrup uses) का इस्तेमाल करना ज़्यादा ज़रूरी है तो डॉक्टर की सलाह से लें।

    • मेरे दांत में बहुत दर्द है क्या मैं विकोरील टैबलेट का उपयोग कर सकती हूं?

    विकोरील में पेरासिटामोल पाया जाता है जो दांत दर्द में बहुत फायदेमंद है।

    • क्या आप बता सकते हैं कि विकोरील का ओवरडोज़ करने पर क्या होता है?

    यदि आपको लगता है कि आपने विकीरिल टैबलेट (wikoryl af syrup) का ओवरडोज़ कर लिया है तो ऐसे में शरीर पर लाल चकत्ते और चक्कर आदि आने लगते हैं। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    तो इस आर्टिकल में आपने विकीरिल टैबलेट (wikoryl tab) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। लेकिन अगर आप अपनी किसी बीमारी का इलाज चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    फ्लेक्सोन एमआर टैबलेट(Flexon Mr Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेरोडोल-एमआर टैबलेट(Zerodol Mr Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    इविओन एलसी टैबलेट(Evion Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    यूडीलिव 300 टैबलेट(Udiliv 300 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    इबुजेसिक प्लस टैबलेट(Ibugesic Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स