[gtranslate]

इविओन एलसी टैबलेट(Evion Lc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

एवियन एलसी क्या है ? ( What is Evion Lc in Hindi)

एवियन एलसी टेबलेट (evion lc) में विटामिन ई एक पौष्टिक पूरक और एंटीऑक्सीडेंट है, जो आपके शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए जरूरी है। ये दवाओं का एक संयोजन है, जो मांसपेशियों में ऐंठन और उन्हें मजबूत बनाने में सहायक है। वहीं, शरीर के विकास और अन्य कार्यों को सुनिश्चित करती है। यह दवा बच्चों में ऐंठन, उच्च रक्तचाप, पोषण संबंधी कमियों, दिल का दौरा, कार्निटाइन की कमी, वैल्प्रोएट विषाक्तता और शिशुओं और बच्चों में दिल की स्थिति के इलाज में मदद करती है। यह दवा शरीर की कई समस्यों का इलाज करने में कारगार है।

कीमत – 34.3 रूपए में (10 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चरर – Merck Ltd

एवियन एलसी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है एवियन एलसी ? (How does Evion Lc work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है एवियन एलसी ? (Composition of Evion Lc in Hindi)
  3. एवियन एलसी का सेवन/इस्तेमाल (Evion Lc uses in Hindi)
  4. एवियन एलसी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Evion Lc Related security warnings in Hindi)
  5. एवियन एलसी की खुराक (Dosage of Evion Lc in Hindi)
  6. एवियन एलसी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things to Remember while taking Evion Lc)
  7. एवियन एलसी टैबलेट के फायदे (Benefits of Evion Lc Tablet in Hindi)
  8. एवियन एलसी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Evion Lc Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है एवियन एलसी ? (How does Evion Lc work in Hindi)

इस टेबलेट (evion lc) में मुख्य रूप से खून में कार्निटाइन के कम स्तर के इलाज के लिए उपयोग किया जाने वाला पूरक है। शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कार्निटाइन जरूरी है। ये दवा एंटीऑक्सीडेंट के रुप में भी कार्य करती है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है एवियन एलसी ? (Composition of Evion Lc in Hindi)

ये दो चीज़ें मिलकर बनी है-

  • लेवो-कार्निटिन (Levo-carnitine)
      विटामिन ई (Vitamin E)

यह दवा मांसपेशियों की ऐंठन का इलाज करने में कारगार है। इससे आराम पाने के लिए आपको इसकी पूरी खुराक का सेवन समयानुसार करना होगा। एवियन एलसी टेबलेट (evion lc tablet) कोशिकाओं को हानि पहुंचाने वाली प्रक्रियाओं को धीमा करके काम करती है।

एवियन एलसी का सेवन/इस्तेमाल (Evion Lc uses in Hindi)

आप एवियन एलसी (evion lc) का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • टारडिव डिस्किनीशिया (tardive dyskinesia)
  • सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia)
  • अल्जाइमर रोग (Alzheimer’s disease)
  • पोषण की कमी (Nutritional deficiency)
  • विटामिन ई की कमी (Vitamin E deficiency)
  • कार्निटाइन पाल्मेटोएलट्रांसफेरेज 1ए की कमी (Carnitine palmelotransferase 1a deficiency)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एवियन एलसी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Evion Lc Related security warnings in Hindi)

    शराब
    (सावधानी बरतें)
    जो लोग शराब का सेवन करते हैं उनके लिए इस दवा को सावधानी से खाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से ही इस दवा का सेवन करें।
    गर्भावस्था
    (असुरक्षित )
    गर्भावस्था के दौरान यह दवा (evion lc) लेना हानिकारक हो सकता है, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर ही यह दवा खाना शुरु करें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान करवाने वाली महिलाएं यह दवा डॉक्टर की सलाह से ही लें।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    एवियन एलसी टेबलेट (evion lc tablet) का असर ड्राइविंग क्षमता पर नहीं पड़ता। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
    किडनी
    (सुरक्षित)
    किडनी की बीमारी वाले रोगियों के लिए यह टेबलेट सुरक्षित हो सकती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह देने पर ही।
    लिवर
    (सुरक्षित)
    एवियन एलसी टेबलेट (evion lc tablets) लिवर के रोगियों के लिए सुरक्षित तो है, लेकिन डॉक्टर की राय लेनी जरूरी है।

    एवियन एलसी की खुराक (Dosage of Evion Lc in Hindi)

    डॉक्टर रोगी का चेकअप करने के बाद ही उसकी आयु, वजन और एलर्जी को ध्यान में रखते हुए खुराक को तैयार करते हैं।
    यह दवा (evion lc tablet) बीमारियों में दी जाती है।
    समयानुसार इस खुराक का सेवन करना अवश्य है।
    डॉक्टर की सलाह के बिना खुराक में कोई बदलाव ना करें।

    एवियन एलसी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember While Taking Evion Lc)

    इस दवा का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।
    डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही खुराक का सेवन करें।
    खुराक में बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
    दवा की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पैकेट के अंदर दिए गए लीफलेट को अच्छे से पढ़ें।
    टेबलेट (evion lc tablets) को कुचलकर या चबाकर बिल्कुल ना खाएं।
    टेबलेट को पानी के साथ साबूत निगलें।
    दवा का दुष्प्रभाव दिखते ही तुरंत डॉक्टर से मिलें।

    एवियन एलसी टैबलेट के फायदे (Benefits of Evion Lc Tablet in Hindi)

    इस दवा के सेवन से मांसपेशियों में बार-बार हो रही ऐंठन कम होती है।
    पैरों में सूजन या कई प्रकार के दर्द में भी इससे राहत मिलेगी।
    इस दवा के सेवन से पोषण की कमी दूर होती है व अन्य बीमारियां भी ठीक होने लगती है।
    यह दवा खासतौर से विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए दी जाती है।

    एवियन एलसी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Evion Lc Tablet in Hindi)

    यदि आप एवियन एलसी (evion lc tablets) की पूरी जानकारी के बिना ही इसका सेवन करना शुरु कर देते हैं तो आपको इसके दुष्प्रभावों का भी सामना करना पड़ सकता है।

    रिसर्च के आधार पे Evion LC के निम्न साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं –

    • थकान
    • सिरदर्द
    • दुर्बलता
    • मतली या उलटी
    • तेज धड़कन (सीने का फड़फड़ाना)
    • झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन
    • खांसी सौम्य
    • एनीमिया
    • मांसपेशियों में दर्द
    • दस्त
    • पेट में सूजन
    • ब्रोंकाइटिस
    • खून में कैल्शियम स्तर में वृद्धि
    • संक्रमण
    • पेट दर्द

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए Evion LC से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • अगर इस दवा की खुराक लेना भूल जाऊं तो इसको दूसरी खुराक के दौरान ले सकती हूं ?

    आप खुराक लेना भूल जाते हो तो यह अच्छी तरह काम नहीं करेगी। आपके शरीर में हर समय दवा की एक निश्चित मात्रा मौजूद होनी चाहिए। इस दवा की डबल खुराक ना लें।

    • इस दवा का असर कब तक शुरु होता है ?

    इस दवा का असर शरीरिक क्षमताओं पर निर्भर करता है। डॉक्टर रोगियों के शरीर की प्रतिक्रिया के मुताबिक ही आपको दवाएं लिखेंगे।

    • इस दवा का प्रभाव कब तक रहता है ?

    आमतौर पर इस दवा का प्रभाव एक दिन तक रहता है। वही, कुछ मामलों में इसका असर जल्दी हो सकता है।

    • यह दवा या आदत तो नहीं पड़ेगी ?

    नहीं, इस दवा से आपको ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

    • एवियन एलसी टेबलेट (evion lc) लेना सुरक्षित है ?

    हां, यह दवा लेना सुरक्षित है, लेकिन डॉक्टर के परामर्श पर।

    • क्या यह दवा मानसिक विकारों में असरदार है ?

    नहीं, इस मामले में यह दवा कामगार नहीं होती।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    यूडीलिव 300 टैबलेट(Udiliv 300 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    इबुजेसिक प्लस टैबलेट(Ibugesic Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    लिवोजेन टैबलेट(Livogen Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ड्रोटिन डीएस टैबलेट(Drotin Ds Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट(Montair Fx Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स