[gtranslate]

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट(Montair Fx Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Vinod B.A.M.S

@ B.A.M.S

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट क्या है? (What is Montair FX Tablet in Hindi)

मोंटेयर एफएक्स (montair fx) टैबलेट एक बहुत ही चर्चित दवा है जिसका इस्तेमाल अस्थमा, एलर्जी, बहती नाक, फीवर आदि के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल श्वास संबंधी अन्य समस्याओं के लिए भी किया जाता है।

किमत – 133.8 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd.

मोंटेयर एफएक्स दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है मोंटेयर एफएक्स? (How does Montair FX work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है मोंटेयर एफएक्स? (Composition of Montair FX in Hindi)
  3. मोंटेयर एफएक्स का सेवन/इस्तेमाल (Montair FX uses in Hindi)
  4. मोंटेयर एफएक्स की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Montair FX Related security warnings in Hindi)
  5. मोंटेयर एफएक्स की खुराक (Dosage of Montair FX in Hindi)
  6. मोंटेयर एफएक्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Montair FX)
  7. मोंटेयर एफएक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Montair FX Tablet in Hindi)
  8. मोंटेयर एफएक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Montair FX Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है मोंटेयर एफएक्स टैबलेट? (How does Montair FX Tablet work in Hindi)

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट (montair fx tablet) एक एंटीहिस्टामिनिक दवा है। जो शरीर में जाकर तुरंत आराम पहुंचाता है। ये दवा शरीर में एक केमिकल मैसेंजर के प्रभाव को रोकने का काम करता है जिससे एलर्जी जैसे विकारों के लक्षण खत्म होते हैं।

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Montair FX Tablet in Hindi)

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट दो तत्वों से मिलकर बनी है-

  • Montelukast – 10 MG
  • Fexofenadine – 120 MG

ये दवा सिरप के रूप में भी उपलब्ध है जिसकी खुराक आपकी उम्र और एलर्जी की गंभीरता पर निर्भर करती है।

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Montair FX Tablet Uses in Hindi)

मोंटेयर एफएक्स टैबलेट का इस्तेमाल (montair fx uses) एलर्जी के अलावा निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

  • अस्थमा क्रॉनिक (sneezing)
  • नाक की एलर्जी (nasal allergy)
  • अस्थमा (Asthma)
  • छींकने पर (cold)
  • सांस फूलना के लिए (breathlessness)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    मोंटेयर एफएक्स टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Montair FX Tablet Related warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भावस्था में महिलाओं को किसी भी तरह की दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेने की ज़रूरत होती है। क्योंकि यदि आप किसी दवा के दुष्प्रभाव का शिकार होते हैं तो इसका अपके बच्चे पर गलत पर असर पड़ेगा।
    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल अस्थमा (montair fx for asthma) और सांस की दिक्कतों के इलाज में किया जाता है।
    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    अगर आपको अस्वस्थ दिल की बीमारी है या आपको कभी हार्ट अटैक आया है तो इस स्थिति में मोंटेयर एफएक्स टैबलेट (tab montair fx) का सेवन ना करें।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    धुम्रपान के साथ इस दवा का सेवन ना करें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मोंटेयर एफएक्स टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।

    मोंटेयर एफएक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Montair FX Tablet in Hindi)

    • मोंटेयर एफएक्स टैबलेट की खुराक (montair fx dosage) डॉक्टर मरीज की स्थिति और ज़रूरत को ध्यान में रखकर तय करते हैं।
    • चिकित्सक द्वारा इस दवा की तय की गई खुराक पूरे दिन में 1 टैबलेट है।
    • इसका सेवन आप नाश्ते के बाद कर सकते हैं।

    मोंटेयर एफएक्स टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things To Remember while Taking Montair FX Tablet)

    • इस दवा को 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ना दें।
    • यदि आपको इसमें मौजूद किसी तत्व से एलर्जी है तो आप इस दवा का सेवन ना करें।
    • मोंटेयर एफएक्स टैबलेट (tablet montair fx) का निर्धारित खुराक से ज़्यादा ना लें।
    • टैबलेट को कुचलें व चबाएं नहीं।

    मोंटेयर एफएक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Montair FX Tablet in Hindi)

    ये दवा (montair fx tablet use) एलर्जी, नाक की सूजन में बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा ये वायुमार्ग की रुकावट, सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट, सीने में जकड़न और खांसी आदि में भी बहुत फायदेमंद है। इस दवा के इस्तेमाल के बाद कुछ ही दिनों में आपको आराम मिलने लगेगा। मोंटेयर एफएक्स टैबलेट की खासियत ये भी है कि ये किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।

    मोंटेयर एफएक्स टैबलेट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Montair FX Tablet in Hindi)

    मोंटेर एफएक्स टैबलेट (montair fx hindi) के पहली बार इस्तेमाल से या गलत तरीके से सेवन करने पर इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। अगर आपको नीचे दिए गए साइड इफेक्ट के लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें।

    डॉक्टर विनोद ने दिए Montair FX Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • वयस्कों में मोंटेर एफएक्स की खुराक क्या है?

    वयस्कों में मोंटेर एफएक्स की खुराक नाश्ते के बाद रोज़ाना 1 टैबलेट तय की गई है।

    • मोंटेर एफएक्स टैबलेट का ओवरडोज़ करने से क्या होता है?

    दवा को तय खुराक से ज़्यादा लें तो इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    • क्या मैं खाना खाने से पहले Montair FX गोलियां ले सकता हूं?

    वैसे तो भोजन के बाद अगर आप इस टैबलेट को लेते हैं तो ज़्यादा फायदेमंद होगा। लेकिन आप चाहे तो इसे भोजन से पहले भी ले सकते हैं।

    • गर्भवती महिला के लिए मोंटेर एफएक्स सुरक्षित है?

    नहीं, गर्भवती महिला को मोंटेर एफएक्स का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है।

    • क्या मोंटेर एफएक्स टैबलेट लेने के बाद मूझे इसकी लत लग जाएगी?

    नहीं, अगर आप इस टैबलेट को डॉक्टर के बताए अनुसार लेते हैं तो इसकी लत नहीं लगती है।

    इस आर्टिकल से आपने मोंटेर एफएक्स टैबलेट (montair fx uses in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। लेकिन अगर आप अपनी किसी बीमारी का इलाज चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    एनज़ोफ्लैम टैबलेट(Enzoflam Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अल्लेग्रा-एम टैबलेट(Allegra M Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोबिजोक्स टैबलेट(Mobizox Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    सोफ्रामाइसीन क्रीम(Soframycin Cream) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एसीलॉक टैबलेट(Aciloc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स