[gtranslate]

एसीलॉक टैबलेट(Aciloc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

एसिलोक क्या है? (What is Aciloc Tablet in Hindi)

एसिलोक (aciloc tablet) एक बहुत ही चर्चित दवा है जिसका इस्तेमाल पेट में एसिड उत्पादन की मात्रा को कम करने और आंत की अल्सर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा एसिलॉक (aciloc) टैबलेट अम्ल अग्निवर्धक रोग, सूजन आदि के उपचार के लिए भी किया जाता है।

किमत – 23.42 रूपए में (30 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cadila Pharmaceuticals Ltd.

एसिलोक दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है एसिलोक? (How does Aciloc work in Hindi)
  2. एसिलोक की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Aciloc Tablet in Hindi)
  3. एसिलोक का सेवन/इस्तेमाल (Aciloc uses in Hindi)
  4. एसिलोक की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Aciloc Related security warnings in Hindi)
  5. एसिलोक की खुराक (Dosage of Aciloc in Hindi)
  6. एसिलोक का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Aciloc)
  7. एसिलोक टैबलेट के फायदे (Benefits of Aciloc Tablet in Hindi)
  8. एसिलोक टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Aciloc Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है एसिलोक? (How does Aciloc Tablet work in Hindi)

एसिलॉक टैबलेट (aciloc 150 tablet) गैस्ट्रिक पैरिएटल सेल्स में पाए जाए वाले H2 रिसेप्टर्स पर हिस्टामाइन के कार्य को रोकती है जिसकी वजह से गैसट्रिक एसिड के बनने की प्रक्रिया में रोक लग जाती है।

एसिलोक की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Aciloc Tablet in Hindi)

एसिलोक टैबलेट (aciloc composition) निम्न तत्वों से मिलकर बनी है-

  • ओमप्रजाले (Omeprazole)
  • डोमपेरिडोने (Domperidone)

एसिलोक का सेवन/इस्तेमाल (Aciloc Tablet Uses in Hindi)

एसिलोक का इस्तेमाल (aciloc uses) नीचे दिए गए बीमारियों में किया जाता है-

  • पेट में दर्द (stomach pain)
  • गैस (gas)
  • अपचन (Indigestion)
  • एसिडिटी (acidity)
  • आम्लिक पेट (acidic stomach)
  • मतली या उलटी होना (nausea or vomiting)
  • पेट में अल्सर (stomach ulcer)
  • गले में छाले (Sore Throat)
  • फुट पोइजिंग (Foot Poising)
  • पेट में सूजन (Abdominal bloating)
  • खट्टी डकार आना (belching)
  • हार्निया (hernia)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एसिलोक टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Aciloc Tablet Related security warnings in Hindi)

    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    स्तनपान करवाने महिलाएं आसानी से एसिलोक टैबलेट का सेवन (aciloc 150 uses) कर सकती हैं। ये पूरी तरह सुरक्षित है।
    लिवर
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    लिवर के रोगियों के ऊपर एसिलोक (aciloc 150 uses in hindi) का गलत प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन फिर भी आप इसे डॉक्टर की सलाह से लें।
    अस्वस्थ दिल
    (सुरक्षित)
    अस्वस्थ दिल की बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी आप एसिलोक (tab aciloc) का सेवन कर सकते हैं ये पूरी तरह सुरक्षित है।

    एसिलोक टैबलेट की खुराक (Aciloc Tablet Dosage of in Hindi)

    • एसिलोक (aciloc 150 in hindi) का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें।
    • डॉक्टर एसिलोक का खुराक मरीज की ज़रूरत और उम्र के हिसाब से तय करते हैं।
    • एसिलोक को पानी के साथ पूरी तरह निगलकर खाएं।

    एसिलोक टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Aciloc)

    • टैबलेट को कुचलकर ना खाएं।
    • डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार ही टैबलेट का सेवन करें।
    • यदि आप बुखार या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    • एसिलोक टैबलेट (aciloc 150) के अधिक इस्तेमाल से बचें।

    एसिलोक टैबलेट के फायदे (Benefits of Aciloc Tablet in hindi)

    • ये दवा (aciloc 300) किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।
    • पाचन शक्ति बिगड़ने पर ये दवा बहुत काम करती है।
    • एसिलोक टैबलेट अलसर की बीमारी को भी ठिक करता है।
    • इसके सेवन से पेट की गैस और उल्टी की शिकायत भी दूर होती है।
    • इस दवा की एक खास बात ये है कि इसके दुष्प्रभाव बहुत कम देखे गए हैं।

    एसिलोक टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Aciloc Tablet in Hindi)

    एसिलोक (acilock) टैबलेट के जीतने फायदे देखे गए हैं उतने ही इसके नुकसान भी हैं। यदि आप इस टैबलेट को ज़्यादा लेते हैं या गलत ढंग से लेते हैं तो आपको अपने अंदर नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देंगे।

    डॉक्टर मनीषा ने दिए Aciloc Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • एसिलोक कैसे काम करता है?

    एसिलोक टैबलेट गैस्ट्रिक पैरिटल कोशिकाओं में मौजूद विशिष्ट हिस्टामाइन की क्रिया को रोककर अपना काम करता है। गैस्ट्रिक एसिड स्राव को खत्म करता है।

    • Aciloc का जिगर पर क्या असर होता है?

    एसिलोक (aciloc 150 tablet uses in hindi) का लीवर पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है। तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। ये दवा पूरी तरह सुरक्षित है।

    • क्या ड्राइव करते समय एसिलोक टैबलेट ले सकते हैं?

    नहीं, एसिलोक लेने के बाद नींद व चक्कर आने की संभावनाएं हो सकती है इसलिए ड्राइव करते समय एसिलोक लेना सुरक्षित नहीं है।

    • क्या शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति भी एसिलोक का उपयोग कर सकता है?

    यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो इस स्थिति में एसिलोक का सेवन ना करें। अन्यथा इसका शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि आप एसिलोक ले रहे हैं तो शराब को कुछ दिनों तक नज़रअंदाज़ करें।

    • गर्भवती महिला के लिए एसिलोक सुरक्षित है?

    हां, वैसे तो एक गर्भवती महिला भी एसिलोक का सेवन कर सकती है। लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।

    इस लेख से आपने एसिलोक टैबलेट (aciloc medicine) के बारे जानकारी प्राप्त की है इसके अलावा यदि आप किसी अन्य बीमारी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सलाह लें।

    People Also Viewed

    एसिलॉक आरडी 20 टैबलेट(Aciloc Rd Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अस्थाकाइंड सिरप(Asthakind Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वोवेरन टैबलेट(Voveran Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नेक्सिटो प्लस टैबलेट(Nexito Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओंडम टैबलेट(Ondem Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स