[gtranslate]

एसिलॉक आरडी 20 टैबलेट(Aciloc Rd Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

Aciloc RD 20 टैबलेट कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा बनाई गई वो दवा है सका इस्तेमाल एसिड रिफ्लेक्स को ठीक करने में किया जाता है। ये दवा दो दवाइयों यानी डोमपेरिडन और ओमेप्राजोल (Domperidone +omeprazole)का संयोजन है, ये दोनो दवाइयां एक प्रोटॉन पंप अवरोधक है जो पेट में एसिड की मात्रा को कम करने का काम करता है, एसिड से संबंधित होने वाले अपच से राहत दिलाता है।

Aciloc RD 20 टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. Aciloc RD 20 टैबलेट मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses and benefits of Aciloc RD 20 Tablet )
  2. Aciloc RD 20 टैबलेट (Aciloc RD 20 tablet) के साइड इफेक्ट (Aciloc RD 20 Tablet side effects)
  3. Aciloc RD 20 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए
  4. किन लोगों को Aciloc RD 20 टैबलेट से पहले सावधानियां बरतनी चाहिए ?
  5. Aciloc RD 20 टैबलेट को मैं कैसे स्टोर करूं?

Aciloc RD 20 टैबलेट मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses and benefits of Aciloc RD 20 Tablet )

Aciloc RD 20 का मुख्य रूप स इस्तेमाल गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग ( एसिड रिफ्लक्स ) और पेप्टिक अलसर रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है। गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग एक ऐसी समस्या है जिसमें पेट में अधिक एसिड बनता है, ऐसे में ये दवाई पेट में बनने वाले गैस की मात्रा को कम करता है और छाती में जलन और एसिड रिफ्लक्स से संबंधित दर्द में राहत देता है। इसके अलावा हार्टबर्न, पेट दर्द, बेचैनी और अपच से राहत पाने में ये दवाई बेहद लाभकारी है। ये पेट में एसिड को निष्क्रिय करके पेट की समस्या को कम करता है और गैस को आसानी से पास करने में मदद करत है। ये दवाई पेप्टिक अल्सर रोग का इलाज करती है। पेप्टिक अल्सर डिजीज एक ऐसी स्थित है जिसमें पेट या गट की आंतरिक दीवार में दर्दनाक घाव या अल्सर विकसित हो जाते हैं, एसीलॉक आरडी 20 आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है जिससे अल्सर में आगे कोई क्षति नहीं होती है

इन स्थितियों में दवा से मिल सकती है राहत

Aciloc RD 20 टैबलेट (Aciloc RD 20 tablet) के साइड इफेक्ट (Aciloc RD 20 Tablet side effects)

Aciloc RD 20 टैबलेट से वैसे तो बहुत कम साइड इफेक्ट्स होते है लेकिन अगर कभी साइड इफेक्टस हो भी जाएं तो इसमें डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं। एसीलॉक आरडी के निम्नलिखित साइड इफेक्टस हो सकते हैं हालांकि इस लिस्ट मे जो साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं वो हर व्यक्ति में देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन अगर फिर भी ऐसी कोई दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

साइड इफेक्ट्स की सूची

  • गैस
  • बेचैनी
  • कब्ज
  • मुंह का सूखना
  • नींद ना आना
  • उल्टी
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • पेट फूलना

ये भी पढ़ें: एसिलॉक आरडी

Aciloc RD 20 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए

  • इस दवाई की खुराख अपने डॉक्टर के सलाह के मुताबिक ही लें, इसे चबाएं, कुछलें या तोड़ें नहीं। एसिलॉक आरडी 20 टैबलेट को खाली पेट लेना चाहिए।
  • अपनी मर्जी से इस दवाई की डोज को ना बढ़ाएं ना घटाएं, साथ ही इसकी डोज में भी बदलाव ना लाएं।
  • इस दवाई को डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके और डोज के अनुसार ही लें अधिक लंबे समय तक इसे लेने से साइज इफेक्ट्स हो सकते हैं
  • आपको दवा के प्रभावी तरीके से काम करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि तक इसे लेते रहना होगा भले ही लक्षण दिखाई देना बंद हो जाए

किन लोगों को Aciloc RD 20 टैबलेट से पहले सावधानियां बरतनी चाहिए ?

  • अगर आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने के बारे में सोच रही हैं या स्तनपान कराती हैं तो आप अपने डॉक्टर को पहले ही इस बारे में जानकारी दे दें.।
  • इसे लेने के बाद अगर आपको चक्कर या नींद आ सकती है ऐसे में इसके सेवन के बाद ड्राईव बिलकुल ना करें।
  • इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को इन सब दवाइयों के बारे में जरूर बताएं जो आप ले रहे हैं, क्योंकि कई दवाईयां इस दवाई के साथ लेने से एलर्जी या अनय समस्याओं का कारण बन सकती है।
  • अगर आपको ओमेप्रजोल से एलर्जी है तो इस दवाई का उपयोग न करें ।
  • बना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को दवाई ना दें

Aciloc RD 20 टैबलेट को मैं कैसे स्टोर करूं?

एसीलोक आरडी 20 टैबलेट को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे रौशनी या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी फ्रज में स्टोर नहीं करें। स्टोर से जूड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से दवाई को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें

जरूरी सूचना- यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें

Aciloc RD से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

  • क्या Aciloc RD का सेवन करना सुरक्षित है?

Aciloc RD ज़्यादातर केस में सुरक्षित होता है। कुछ केस ऐसे होते हैं जिनमें रोगियों को पेट में दर्द, पेट फूलना, मुंह में सूखापन, सिरदर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप किसी प्रकार का साइड इफेक्ट महसूस कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • Aciloc RD को खाने का सबसे सही समय कौन सा है?

आप अगर एसिलॉक का सेवन नाश्ते करने से पहले या खाली पेट करते हैं तो बता दें कि इसे खाने का सबसे सही समय है।

  • क्या Aciloc RD से दिल की धड़कन असामान्य हो सकती है?

हां, Aciloc RD के लगातार सेवन से ऐसा होने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि ये साइड इफेक्ट काफी गंभीर है लेकिन ऐसा होने की चांसेज़ काफी कम है। ये साइड इफेक्ट उन लोगों में ज़्यादा देखने को मिल सकता है जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज़्यादा है।

  • क्या Aciloc RD को खाने से मुंह सूख जाता है??

हाँ, Aciloc RD को खाने से मुंह के सूखने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा Aciloc RD में मौजूद डोम्परिडोन की वजह से होता है। अगर आपका मुंह सूखता है तो ऐसे में आप खूब सारा पानी पिएं। दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और रात को सोते समय अपने बिस्तर के पास पानी रखें।
(aciloc rd composition) के सेवन के दौरान शराब और धूम्रपान का सेवन न करें।

  • Aciloc RD के लिए कैसे रखें?

इस दवा को कंटेनर में कसकर बंद करें। आप पैक पर लिखे हुए निर्देशों को भी फॉलो कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि इसका पालतू जानवरों, बच्चों और अन्य लोगों द्वारा नहीं किए जाए।

यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

People Also Viewed

अस्थाकाइंड सिरप(Asthakind Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
वोवेरन टैबलेट(Voveran Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
नेक्सिटो प्लस टैबलेट(Nexito Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
ओंडम टैबलेट(Ondem Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
इंटाजेसिक टैबलेट(Intagesic Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स