[gtranslate]

नेक्सिटो प्लस टैबलेट(Nexito Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Karuna B.H.M.S

@ B.A.M.S

क्या है नेक्सिटो प्लस टैबलेट (What is Nexito Plus Tablet in hindi)

नेक्सिटो प्लस (nexito plus) एक एलोपैथी दवा है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर अवसाद और चिंता के लिए किया जाता है। लेकिन इसके ज़्यादा उपयोग से रोगियों को भ्रम और यौन नपुंसकता जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

कीमत – 81 रुपये (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Sun Pharmaceutical Industries Ltd.

नेक्सिटो प्लस दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है नेक्सिटो प्लस टैबलेट (How does Nexito Plus Tablet work in hindi)
  2. नेक्सिटो प्लस टैबलेट की सामाग्री (Composition/Ingredients of Nexito Plus Tablet in hindi)
  3. नेक्सिटो प्लस टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Nexito Plus Tablet uses in hindi)
  4. नेक्सिटो प्लस टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Nexito Plus Tablet Related Security Warnings in Hindi)
  5. नेक्सिटो प्लस टैबलेट की खुराक (Dosage of Nexito Plus Tablet in hindi)
  6. नेक्सिटो प्लस टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Nexito Plus)
  7. नेक्सिटो प्लस टैबलेट टैबलेट के फायदे (Benefits of Nexito Plus Tablet in Hindi)
  8. नेक्सिटो प्लस टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Nexito Plus Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है नेक्सिटो प्लस टैबलेट (How does Nexito Plus Tablet work in hindi)

नेक्सिटो प्लस टैबलेट में एस्किटालोप्राम ऑक्सालेट और क्लोनज़ेपम पाया जाता है। जो दिमाग में सेरोटोनिन के संतुलन को बनाए रखने का काम करता है।
नेक्सिटो प्लस (tab nexito plus) केमिकल मैसेंजर जीएबीए की गतिविधि को बढ़ाकर दिमाग के अंदर असामान्य तंत्रिका कोशिका की गतिविधि को रोकने का काम करता है जिससे मिर्गी जैसे दौरे नहीं पड़ते हैं।

नेक्सिटो प्लस टैबलेट की सामाग्री (Composition/Ingredients of Nexito Plus Tablet in hindi)

नेक्सिटो प्लस टैबलेट (nexito plus composition) निम्न चीज़ों से मिलकर बनी है-

  • एस्किटालोप्राम ऑक्सालेट 5 मि.ग्रा.
  • क्लोनज़ेपम 0.5 मि.ग्रा.

नेक्सिटो प्लस टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Nexito Plus Tablet uses in hindi)

अवसाद और चिंता के अलावा नेक्सिटो प्लस टैबलेट का इस्तेमाल (nexito plus uses) निम्न बीमारियों में भी किया जाता है।

  • अवसाद (Depression)
  • चिंता विकार (anxiety disorder)
  • मिर्गी (Epilepsy)
  • निंद्रा (sleep)
  • आकस्मिक भय विकार (panic disorder)
  • पैनिक अटेक (panic attacks)
  • चिंता (anxiety)
  • मुंह में जलन (Mouth irritation)
  • डिप्रेशन (depression)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Nexito Plus Tablet Related Security Warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (असुरक्षित)
    गर्भवती महिलाओं को नेक्सिटो प्लस टैबलेट (nexito plus tablet) के सेवन से बचना चाहिए।
    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    यदि आप दिल के मरीज हैं तो इस स्थिति में इस दवा के सेवन से आपकी समस्या और बढ़ सकती है।
    अस्थमा
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अस्थमा के रोगियों को नेक्सिटो प्लस टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए नेक्सिटो प्लस टैबलेट (nexito plus tablet uses in hindi) सुरक्षित नहीं है क्योंकि ये बच्चों को प्रभावित कर सकती है।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    आमतौर पर ड्राइविंग करते समय डॉक्टर दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि दवाइयों के सेवन से चक्कर व नींद आने की संभावना रहती है।

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट की खुराक (Dosage of Nexito Plus Tablet in hindi)

    वैसे तो नेक्सिटो प्लस टैबलेट खुराक 10 मि.ग्रा. रोज़ाना तय की गई है।
    चिकित्सक द्वारा रोगी की आयु, वज़न, और ज़रूरत को देखते हुए दवा की खुराक तय की जाती है।
    मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को इस दवा की सबसे कम खुराक दी जाती है।

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Nexito Plus)

    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।
    • टैबलेट को कुचलने की कोशिश ना करें इससे टैबलेट (tablet nexito plus) की क्षमता कम हो जाती है।
    • दवा को तय खुराक से ज़्यादा ना लें।
    • यदि आपको दवा की 3 खुराक लेनी है तो तीनों खुराकों के बीच कम से कम 4 घंटे का अंतर रखें।
    • दवा खरीदते समय ध्यान दें की टैबलेट का पैक पहले खुला ना हो।
    • पीनी के साथ ही नेक्सिटो प्लस टैबलेट का सेवन करें।

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट टैबलेट के फायदे (Benefits of Nexito Plus Tablet in Hindi)

    • नेक्सिटो प्लस का इस्तेमाल चिंता,शराब, दिल का दौरा, भय, उत्तेजना आदि के इलाज के लिए किया जाता है।
    • नेक्सिटो प्लस टैबलेट इस्तेमाल (nexito plus tablet used for) के बाद आपको कुछ ही घंटों में असर दिखाई देने लगता है।
    • ड्रिप्रेशन के लिए भी ये एक बेहतर इलाज के रूप में काम करता है।
    • इस दवा की एक खास बात ये भी है कि ये किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Nexito Plus Tablet in Hindi)

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट (nexito plus side effects) के निम्न साइड इफेक्ट हो सकते हैं-

    डॉक्टर करूणा सेठ ने दिए Nexito Plus tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या नेक्सिटो प्लस बच्चों के लिए सुरक्षित है?

    बच्चों को नेक्सिटो प्लस दवा (nexito plus medicine) देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें।

    • बीमारी ठिक होने के बाद भी क्या दवा का पूरा कोर्स करना ज़रूरी है?

    जी हां, बीमारी ठिक होने के बाद भी डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा की पूरी खुराक ज़रूर लें। क्योंकि दवा को बीच में छोड़ने से बीमारी दोबारा होने की संभावना रहती है।

    • क्या Nexito Plus का प्रभाव गुर्दे पर भी पड़ता है?

    वैसे तो Nexito Plus का हानिकारक प्रभाव काफी कम है इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन फिर भी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर से सलाह लें।

    • क्या नेक्सिटो प्लस टैबलेट मासिक धर्म चको प्रभावित करता है?

    नहीं, नेक्सिटो प्लस टैबलेट मासिक धर्म चक्र को प्रभावित नहीं करता है।

    • क्या नेक्सिटो प्लस टैबलेट का सेवन खाली पेट किया जा सकता है?

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट को हमेशा भोजन के बाद ही लें क्योंकि भोजन से पहले इस दवा को लेने से पेट खराब हो सकता है।

    तो इस आर्टिकल से आपको Nexito Plus tablet के बारे में पूरी जानकारी मिली। लेकिन अगर आप अपनी किसी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे डॉक्टर्स से आज ही इस फॉर्म को भरकर सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    ओंडम टैबलेट(Ondem Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    इंटाजेसिक टैबलेट(Intagesic Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ब्रो-ज़ेडेक्स सिरप(Bro Zedex Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट(Zenflox Oz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    म्युकैन जेल(Mucaine Gel) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स