[gtranslate]

ओंडम टैबलेट(Ondem Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Vinod B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है ओंडेम? (What is Ondem in Hindi)

जब किसी व्यक्ति को स्वास्थय समस्या के कारण मतली व उल्टी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है उस स्थिति में ओंडम 4 एमजी (ondem)टैबलेट लेने की सलाह दी जाती है। बता दें कि ओंडेम एक एंटीमैटिक एजेंट है। इसके साथ ही अगर मरीज़ को कैंसर कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा की वजह से मतली और उल्टी का अनुभव करना पड़ रहा है तो ये दवा उसमें भी कारगर है। ओंडेम (ondem tablet) केमिकल लिक्विड पदार्थ के अगेंस्ट काम करता है। ये लिकिव्ड मतली और उल्टी का कारण बनता है।

कीमत – 180 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Torrent Pharmaceuticals Ltd.

ओंडेम दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है ओंडेम ? (How does Ondem work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है ओंडेम ? (Composition of Ondem in Hindi)
  3. ओंडेम का सेवन/इस्तेमाल (Ondem uses in Hindi)
  4. ओंडेम की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Ondem Related security warnings in Hindi)
  5. ओंडेम की खुराक (Dosage of Ondem in Hindi)
  6. ओंडेम का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Ondem)
  7. ओंडेम टैबलेट के फायदे (Benefits of Ondem Tablet in Hindi)
  8. ओंडेम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Ondem Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है ओंडेम? (How does Ondem work in Hindi)

ओंडेम Ondansetron नामक सॉल्ट से बना है। ये (ondem 4) सॉल्ट इसमें एक्टिव इंग्रिडियंट के रूप में काम करता है। Ondansetron रिसेप्टर्स में बाधा डालता है और साथ में सोरोटोनिन को रोकाता है। जिसकी वजह से उल्टी और मतली नहीं होती है।

ओंडेम की सामाग्री (Composition of Ondem in Hindi)

  • Ondansetron 4 mg

ओंडेम का सेवन/इस्तेमाल (Ondem Tablet uses in Hindi)

  • मतली और उल्टी (Nausea & Vomiting)
  • कीमोथेरेपी से होने वाली उल्टी (Chemotherapy induced vomiting)
  • रेडियोथेरेपी की वजह से होने वाली उल्टी (Radiotherapy induced vomiting)
  • ऑपरेटेशन के बाद होने वाली उल्टी (Post-operative vomiting)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ओंडेम संबंधित सुरक्षित चेतावनियां ( Ondem related security warning in Hindi)

    शराब
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    शराब इस बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    नहीं। अगर आप गर्भवती महिलाओं में ओन्डेम (tab ondem) का सेवन तब ही करें जब आवश्यक हो और सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान बता दें कि ओन्डेम (ondem md 4) मानव शरीर में पाए जाने वाले दूध के अंदर प्रवेश कर सकता है जिसकी वजह से शिशु पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इस स्थिति में सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें या उनसे सलाह लें।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ज़्यादातर केस में ओन्डेम (ondem md 8) के सेवन से ड्राइविंग पर कोई असर नहीं पड़ता है। हालांकि कुछ मामलों ऐसे हैं जिनमें इसे खाने से उनींदापन या चक्कर जैसे लक्षण देखने को मिल जाते हैं। अगर आपको भी ओंडेम खाने के बाद इस प्रकार के अनुभव होते हैं तो भारी मशीनरी को चलाने से और ड्राइविंग करने से बचें।

    ओंडेम की खुराक (Ondem Tablet Dosage in Hindi)

    • डॉक्टर ओंडेम की खुराक मरीज की स्थिति देखकर ही तय करता है। इसमें मरीज की उम्र, वजन, मेंटल कंडीशन या वो किसी एलर्जी से प्रभावित है या नहीं जैसी चीज़े शामिल
    • ओंडेम (ondem tablet uses) की आम खुराक की बात करें तो अगर किसी व्यक्ति की कीमोथेरेपी होने वाली है तो उसे 30 मिलीग्राम वाली टैबलेट का सेवन करना है। ध्यान रखें कि पहली डोज़ के हर 8 घंटे के बाद 8 मिलीग्राम का सेवन करना है।
    • कीमोथेरेपी हो जाने के बाद रोगी को एक दिन में दो बार 8mg 1-2 दिनों के ओंडेम का सेवन करना है।
    • बच्चों के मामलों में डॉक्टर ओन्डेम टैबलेट की जगह सिरप लेने की सलाह देता है। बच्चों के मामले में सिरप या दवा देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।
    • बिना डॉक्टर के परामर्श के खुराक में बदलाव न करें।

    ओंडेम खाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember while Taking Ondem)

    • मार्केट में ओडेम टैबलेट, सिरप (ondem syrup use) और आईवी उपयोग के लिए इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
    • आमतौर पर ओन्डेम टैबलेट का सेवन पर खाना खाने से आधे घंटे पहले एक गिलास पानी के करना है। अगर इसको खाने के साथ या खाने के बाद लिया जाएगा तो इसके एबजॉर्पशन में समय लग सकता है।
    • ध्यान रखें की टैबलेट का सेवन करते समय इसे चबाएं या कुचले नहीं। इसको अच्छी तरह से निगलकर खाएं।
    • अगर आप टैबलेट की जगह सिरप का सेवन कर रहे हैं तो पीने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला लें। और जितनी सिरप आपको डॉक्टर ने पीने को कही है उतनी निर्धारित दवा की खुराक का सेवन करने से पहले कप से माप लें।

    ओंडेम के फायदे (Benefits of Ondem Tablet in Hindi)

    किसी बीमारी या इलाज के बाद होने वाली उल्टी और मतली को रोकने के लिए ओंडम 4 एमजी टैबलेट (ondem md 4 uses) का सेवन किया जाता है। बता दें कि सिरप के केस में इसका असर 30 मिनट के अंदर हो जाता है और टेबलेट के मामले में इसका प्रभाव 2 घंटे में देखने को मिल जाता है।

    ज़ेनफ्लॉक्स ओज़ के दुष्प्रभाव (Side Effects of Ondem)

    डॉक्टर विनोद ने दिए Ondem से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • इस दवा असर कब तक रहता है?

    यह दवा शरीर से मूत्र के ज़रिए निकलती है। बता दें कि इस दवा का असर 12 से 28 घंटे तक रहता है।

    • ओंडम टैबलेट अपना काम करना कितनी देर में शुरू करता है?

    आमतौर पर ओंडेम अपना काम (ondem md 4 usage) करना आधे घंटे से 2 घंटे के अंदर शुरू कर देती है। ओंडेम तेजी से ब्लडफ्लो में घुल जाता है और असर दिखाना शुरू कर देता है।

    • ओंडम टैबलेट के कोई साइड इफेक्ट्स हैं क्या?

    ओन्डेम (ondem md 4 side effects) के कॉमन दुष्प्रभावों की बात करें तो इनमें दस्त, कब्ज, थकान और सिर में दर्द जैसी समस्याएं शामिल हैं। हालांकि ये दिक्कते कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाती हैं। लेकिन अगर ये कुछ टाइम बाद ठीक नहीं हो रही है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    • क्या ओन्डेम एक स्टेरॉयड है?

    नहीं ओंडम 4 एमजी टैबलेट नेचर से स्टेरॉयड नहीं है। ओडेम एक एंटीमैटिक और चयनात्मक 5-HT3 रिसेप्टर विरोधी है जो कैंसर कीमोथेरेपी के कारण मतली और उल्टी के उपचार के लिए निर्धारित है और सर्जरी के बाद मतली और उल्टी को रोकने और इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    इंटाजेसिक टैबलेट(Intagesic Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ब्रो-ज़ेडेक्स सिरप(Bro Zedex Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट(Zenflox Oz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    म्युकैन जेल(Mucaine Gel) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नॉरफ्लोक्स टीज़ेड टैबलेट(Norflox Tz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स