[gtranslate]

नॉरफ्लोक्स टीज़ेड टैबलेट(Norflox Tz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है नॉरफ्लोक्स? (What is Norflox in hindi)

नॉरफ्लोक्स (norflox tz) का प्रयोग यूटीआई(Urinary Tract Infection) से बचाव के लिए किया जाता है। यह दो कंपाउंड से मिलकर बना है नॉरफ्लोक्सासिन (जीवाणुरोधी) और लैक्टिक एसिड बेसिलस (प्रोबायोटिक)। इस दवा को केवल डॉक्टर की सलाह पर लेना चाहिए। कुछ आम दुष्प्रभाव पेट में ऐंठन, एनोरेक्सिया, डिप्रेशन, अनिद्रा, लिवर एंजाइम, यूरिया और क्रिएटिनिन, टेंडन रप्चर, एक्यूट किडनी फेलियर और दौरे हैं। ये दवा आमतौर पर इंफैक्शन के लिए उपचार आमतौर पर यूटीआई के उपचार में इस्तेमाल होने के अलावा इसका उपयोग पेट के इन्फेक्शन, यौन संचारित रोगों और अन्य संक्रमणों के उपचार में किया जाता है। भले ही इसके पास एक व्यापक स्पेक्ट्रम है और इसका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों के लिए किया जा सकता है लेकिन इसके दुष्प्रभावों को कम नहीं किया जाना चाहिए।

कीमत– 80.76 रूपय/-
मैन्यूफ्रक्चरर– Cipla Ltd.

नॉरफ्लोक्स दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है नॉरफ्लोक्स? (How does Norflox work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है नॉरफ्लोक्स? (Composition of Norflox in Hindi)
  3. नॉरफ्लोक्स का सेवन/इस्तेमाल (Norflox uses in Hindi)
  4. नॉरफ्लोक्स की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Norflox Related security warnings in Hindi)
  5. नॉरफ्लोक्स की खुराक (Dosage of Norflox in Hindi)
  6. नॉरफ्लोक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Norflox Tablet in Hindi)
  7. नॉरफ्लोक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Norflox Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है नॉरफ्लोक्स टीजेड? ( How does Norflox tz works in hindi)

नॉरफ्लोक्स टीजेड (nflox tz) दवा का इस्तेमाल बैक्टीरीयल इन्फैक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। यह दवा शरीर में बैक्टीरीया के विकास को रोकती है। साथ ही नॉरफ्लोक्स का प्रयोग उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी परेशानियों से निजात पाने के लिए भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल किसी वायरल इन्फेक्शन जैसे, सामान्य जुकाम, फ्लू या बुखार के लिए नहीं किया जाता है। इसके इस्तेमाल से मूत्र मार्ग में इंफेक्शन, दस्त, योनि में इंफेक्शन आदि के उपचार के लिए भी किया जाता है। पेट में इन्फैक्शन को ठीक करने के लिए भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।

नॉरफ्लोक्स टीजेड की सामाग्री( Ingredients of Norflox tz in hindi)

प्रत्येक टैबलेट में निम्नलिखित निष्क्रिय तत्वों से बनी है-

  • सेल्युलोज
  • croscarmellose सोडियम
  • hydroxypropyl सेलुलोज
  • hydroxypropyl मिथाइलसेलुलोज
  • मैग्नीशियम स्टीयरेट
  • टाइटेनियम डाइऑक्साइड।

नॉरफ्लोक्स टीजेड का इस्तेमाल/ सेवन(Norflox tz uses in hindi)

नॉरफ्लोक्स टीजेड का प्रयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किया जाता है जैसे-

  • दस्त या उल्टी( Loose motion or vomiting)
  • मूत्र मार्ग में इन्फैक्शन( Urinary tract infection)
  • पेट में इन्फैक्शन ( Stomach infection)
  • डायरिया में भी नॉरफ्लोक्स टीजेड का इस्तेमाल लाभदायी होता है।
  • कब्ज़ ( Constipation)
  • पीठ में दर्द( Back pain)
  • कमज़ोरी( Weakness)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    नॉरफ्लोक्स की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Norflox Related security warnings in Hindi)

    अगर आप इनमें से किसी भी बीमारी से ग्रस्त हैं तो आप इस दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें।

    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    अगर आपको हार्ट अटैक जैसी समस्या हो चुकी है तो आप नॉरफ्लोक्स टीजेड का प्रयोग ना करें।
    शराब
    (असुरक्षित)
    प्रतिदिन शराब के सेवन करने वाले लोगों को Norflox tz के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
    अस्थमा
    (डॉक्टर की सलाह)
    जो लोग अस्थमा या सांस से जुड़ी समस्या से झूझ रहे हैं उन्हें इस दवा का प्रयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    वैसे तो गर्भावस्था में किसी भी दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करते हैं। लेकिन नॉरफ्लोक्स टीजेड (norfloxacin tablet) का इस्तेमाल ऐसी अवस्था में ना करें।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    फैटी लिवर जैसी समस्याओं के लिए इस दवा का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। अगर आपको डॉक्टर इस दवा को खाने की सलाह देता है केवल तभी इसका प्रयोग करें।

    नॉरफ्लोक्स टीजेड की खुराक (Dosage of Norflox tz in hindi)

    अगर आपको दस्त या उल्टी जैसी समस्या है तो आप दिन में दो बार 400 mg ले सकते हैं। यह (nar tz) दवा 12 घंटो के भीतर काम करती है। इसे डॉक्टर की सलाह के बिना ना लें।

    नॉरफ्लोक्स टीजेड टेबलेट के फायदे (Benefits of Norflox tz tablet)

    • मूत्र मार्ग में इन्फैक्शन से छुटकारा मिलता है।
    • उल्टी या दस्त जैसी परेशानी से बचाव के लिए नॉरफ्लोक्स का प्रयोग किया जाता है।
    • पेट में इन्फैक्शन को दूर करता है।
    • कब्ज़ की समस्या से राहत।

    नॉरफ्लोक्स टेबलेट के नुकसान ( Side effects of Norflex tz tablet in hindi)

    डॉक्टर मनीषा ने दिए Norflox tz से जुड़े कुछ सवालों के जवाब(FAQs)

    • क्या नॉरफ्लोक्स लेना खतरनाक हो सकता है?

    नहीं, अगर आप इसे (norflox-tz) डॉक्टर की सलाह पर लेते हैं तो यह बिल्कुल खतरनाक नहीं है।

    • क्या Norflox tz बच्चों को दे सकते हैं?

    हां बिल्कुल, अगर आपके बच्चे को उल्टी या दस्त जैसी समस्या है तो नॉरफ्लोक्स टीजेड (norflox tz uses in hindi) 400mg की एक टेबलेट दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप इसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही दें क्योंकि इससे एलर्जी जैसी समस्याएं भी हो सकती है।

    • क्या नॉरफ्लोक्स लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

    नहीं, इसे लेने के बाद आपको हल्की नींद आ सकती है तो ऐसे में गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं होगा।

    • कितने दिन तक नॉरफ्लोक्स का सेवन कर सकते हैं?

    जितने दिन तक आपका डॉक्टर आपको इसे खाने की सलाह दे। या फिर जब आपको लगे कि आप पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं।

    • क्या Norflox tz के साथ तम्बाकू या सिगरेट का सेवन कर सकते हैं।

    तम्बाकू का सेवन आपके शरीर को हानि पहुंचाता है। इस दवा के प्रयोग के दौरान आपको आराम की ज़रूरत होती है और अच्छे स्वास्थ्य की भी, तो आप सिगरेट या तम्बाकू का सेवन ना करें।

    इस आर्टिकल में हमने आपको ( nor-tz) की जानकारी दी है। इसके अलावा अगर आप अपनी समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते है तो दिए गए फॉर्म को भरें और हमारे डॉक्टर्स से सलाह लें।

    People Also Viewed

    सिट्रलका सिरप(Citralka Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओमेज डी कैप्सूल(Omez D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एलेग्रा टैबलेट(Allegra Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट(Omnacortil 10 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स