[gtranslate]

ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट(Omnacortil 10 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट? (What is Omnacortil 10mg in Hindi)

इस (omnacortil) दवा का प्रयोग गठिया, एलर्जी, सांस संबंधित बीमारियों, ल्यूपस आदि के लिए किया जाता है। यह टैबलेट एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो त्वचा पर सूजन, लालिमा या रैशेस जैसी स्थितियों के इलाज में मदद करती है। यह दवा कुछ गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के साथ-साथ अस्थमा, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, संधिशोथ, नेफ्रोटिक सिंड्रोम आदि जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में भी सहायक है।

कीमत– 10.64 रूपय/- (10 टेबलेट )
मैन्यूफ्रेक्चरर– Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd.

ओमनाकॉरटिल 10 एमजी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है ओमनाकॉरटिल 10 एमजी? (How does Omnacortil 10mg work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है ओमनाकॉरटिल 10 एमजी? (Composition of Omnacortil 10mg in Hindi)
  3. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी का सेवन/इस्तेमाल (Omnacortil 10mg uses in Hindi)
  4. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Omnacortil 10mg Related security warnings in Hindi)
  5. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी की खुराक (Dosage of Omnacortil 10mg in Hindi)
  6. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Omnacortil 10mg)
  7. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट के फायदे (Benefits of Omnacortil 10mg Tablet in Hindi)
  8. ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Omnacortil 10mg Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट? (How does Omnacortil 10mg work in Hindi)

हमारे शरीर में सूजन या रैशेस जैसा परेशानी होती है तो उसे रोकने या खत्म करने के लिए इस (omnacortil 20) दवा का प्रयोग किया जाता है।यह टैबलेट ग्लुकोकोर्टिकोइडस के अंतर्गत आती है। यह रिसेप्टर को बांधकर काम करती है और इंफ्लेमेटरी पदार्थों की रिहाई को रोकती है जिससे सूजन या एलर्जी डिसऑर्डर के उपचार में मदद मिलती है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट ? (Composition of Omnacortil 10mg in Hindi)

  • Salt
  • Prednisolone

ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Omnacortil 10mg uses in Hindi)

इसमें Prednisolone पाया जाता है जो शरीर में पहले से मौजूद Corticosteroids के स्तर को बढ़ा देता है। इसके बाद शरीर में जितनी भी सूजन संबंधित समस्याएं हैं यह (omnacortil syrup) दवा उनके उपचार में मदद करती है। इससे शरीर पर सूजन रोधी (Anti-Inflammatory), चयापचयी (Metabolic), प्रतिरक्षित (Immune) और हार्मोनल (Hormonal) प्रभाव पड़ते हैं।
डॉक्टर इस दवा को रोगी की आयु, शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच के बाद ही देता है।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Omnacortil 10mg Related security warnings in Hindi)

    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    आप ओमनाकॉरटिल 10 एमजी (omnacortil 5) टैबलेट के सेवन के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इस दवा के सेवन के बाद नींद आने जैसा महसूस हो तो आप ड्राइविंग ना करें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर आप स्तनपान की प्रक्रिया में एक्टिव हैं तो आप इस (omnacortil 10) दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करें। इसके सेवन से आपके बच्चे के शरीर पर प्रभाव पड़ सकता है।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर की शिकायत होने पर ओमनाकॉरटिल 10 एमजी (omnacortil 5mg) टैबलेट कैप्सूल का सेवन ना करें। क्योंकि इसका आपके लिवर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    इस दवा का सेवन के दौरान आप शराब या सिगरेट ना पीएं।

    ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट की खुराक (Dosage of Omnacortil 10mg in Hindi)

    • इस दवा की खुराक डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।
    • डॉक्टर ओमनाकॉरटिल 10 एमजी (tab omnacortil) टैबलेट कैप्सूल की खुराक मरीज़ को उम्र और ज़रूरत के हिसाब से देता है।
    • अगर आप दवा किसी छोटे बच्चे को ये दवा दे रहे हैं तो आप एक बार डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।
    • इस दवा के सेवन में कम से कम 6 घंटे का अंतराल रखें।

    ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Omnacortil 10mg)

    • इस दवा को पानी के साथ निगलकर खाएं।
    • इस (omnacortil drops) टैबलेट को चबाकर खाने से आपको इसका टेस्ट बहुत कड़वा लगेगा और उल्टी भी हो सकती है।
    • डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का सेवन करें।

    ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट के फायदे (Benefits of Omnacortil 10mg Tablet in Hindi)

    शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन या रैशेस होने पर ओमनाकॉरटिल 10 एमजी (omnacortil tablet) टैबलेट बहुत ज़्यादा असर करती है। इस दवा के सेवन के दो या तीन दिनों के अंदर ही आपको इसके परिणाम नज़र आने लगेंगें। चेहरे का लकवा, घरघराहट,सिर में खुजली,जीभ में सूजन आदि जैसी समस्याओं में इस दवा का उपयोग किया जाता है। अगर किसी भी कारण आपके शरीर पर इस दवा का कोई रिएक्शन होता है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से इसकी जांच करवाएं।

    ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Omnacortil 10mg Tablet in Hindi)

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या ह्रदय पर Omnacortil का प्रभाव पड़ता है?

    हृदय पर ओमनाकॉरटिल (omnacortil side effects) नाकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। अगर आपको थोड़ा भी यह महसूस होता है कि यह दवा आपके शरीर पर कुछ प्रभाव डाल रही है तो आप डॉक्टर से तुरंत ही जांच करवाएं।

    • क्या स्तनपान के दौरान इस दवा को लिया जा सकता है?

    शिशु को स्तनपान कराते समय इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि इस दवा का उपयोग करना ज़्यादा ज़रूरी है तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

    • ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

    इस दवा का प्रभाव कम से कम 24 घंटे तक रहता है।

    • क्या इस दवा को लेते समय शराब का सेवन करना सुरक्षित है?

    जब आप यह दवा ले रहे हों तो शराब के उपयोग से बचना चाहिए। इस दवा के साथ उपचार के प्रारंभिक भाग में कम से कम मानसिक सतर्कता के उच्च स्तर की आवश्यकता वाली गतिविधियों से बचाना चाहिए।

    • ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट अपना असर दिखाने में कितना समय लगाता है?

    ये दवा अपना असर दिखाने में 1 से 2 दिन का समय लेती है।

    इस आर्टिकल में हमने आपको ओमनाकॉरटिल 10 एमजी (omnacortil 10 uses) टैबलेट के बारे में बताया है। इस टेबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर से जांच एवं सलाह लेने के बाद ही करें नहीं तो इसका आपके शरीर पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा आप नीचे दिए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    सिट्रलका सिरप(Citralka Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    पैन-डी कैप्सूल(Pan D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट(Wysolone 10 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अज़ीथ्राल टैबलेट(Azithral Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    जेविट कैप्सूल(Zevit Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स