[gtranslate]

पैन-डी कैप्सूल(Pan D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

पैन-डी क्या है ? (What is Pan-D in Hindi)

पैन-डी (pan d tablet) का काम पेट के भारी होने पर, पेट के फूलने पर, गैस में, अपच होने पर तथा पेट से जुड़ी हुई अन्य सम्स्याओं से राहत दिलाना है।

कीमत – 178 रूपए में (15 कैप्सूल)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Alkem Laboratories Ltd

पैन-डी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है पैन-डी ? (How does Pan-D work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है पैन-डी ? (Composition of Pan-D in Hindi)
  3. पैन-डी का सेवन/इस्तेमाल (Pan-D uses in Hindi)
  4. पैन-डी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Pan-D Capsule Related security warnings in Hindi)
  5. पैन-डी की खुराक (Dosage of Pan-D in Hindi)
  6. पैन-डी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember While Taking Pan-D)
  7. पैन-डी कैप्सूल के फायदे (Benefits of Pan-D Capsule in Hindi)
  8. पैन-डी कैप्सूल के नुकसान (Side Effects of Pan-D Capsule in Hindi)

कैसे काम करती है पैन-डी (How does Pan-Dwork in Hindi)

पैन-डी कैप्सूल (pan-d capsule) दो दवाओं से मिलकर बनी है। इन दवाओं का नाम डोमपरिडोन और पैंटोप्राज़ोल है। डॉम्परिडोन स्वभाव से प्रोकेनेटिक है। यह ऊपरी पाचन तंत्र पर काम करता है जिसकी वजह से खाना पेट के माध्यम से आसानी से और तेजी से आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा पैंटोप्राज़ोल का काम एसिड की मात्रा को कम करने का है।

पैन-डी की सामाग्री (Composition/Ingredients of Pan-Din Hindi)

  • Pantoprazole Sodium: 40mg
  • Domperidone :30mg

पैन-डी कैप्सूल सेवन/इस्तेमाल (Pan-D Capsule uses in Hindi)

  • गैस संबंधित समस्याएं (Gastric Problems)
  • मोशन सिकनेस (Motion Sickness)
  • अल्सर (Ulcer)
  • मतली और उल्टी (Nausea and Vomitting)
  • गैस्ट्रोपेरासिस (Gastroparesis)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    पैन-डी कैप्सूल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Pan-D Capsule Related Security Warnings in Hindi)

    शराब
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    शराब अगर आप पैन-डी कैप्सूल का सेवन शराब के साथ करना चाहते हैं तो सावधानी बरतें। साथ ही ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था है तो उस दौरान पैन-डी कैप्सूल का सेवन (pan d uses) करना असुरक्षित हो सकता है। अध्यन के अनुसार पशुओं में विकासशील बच्चे इसका हानिकारक असर दिखाया गया है। अगप आप गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन करना चाहती हैं तो ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले लें। वह आपको इस दवा के लाभ और किसी भी संभावित जोखिम के बारे में जानकारी दे देगा।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान करवाती हैं तो ऐसे में पैन-डी कैप्सूल (pand medicine) का इस्तेमाल आपको सावधानी से करना चाहिए। लेकिन ऐसा आप तब ही करें जब आपकी दवाई का कोर्स खत्म हो जाए और आपके शरीर से दवाई का असर पूरी तरह से खत्म न हो जाए ।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ड्राइविंग पैन-डी कैप्सूल (pan d tablet usage) से आपकी सतर्कता कम हो सकती गै। हो सकता है इसके इस्तेमाल से आपको नींद या चक्कर जैसा महसूस हो। अगर आप ऐसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो वाहन न चलाएं।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी की कोई बीमारी है तो वह पैन-डी कैप्सूल का इस्तेमाल सावधानी से करें। हो सकता है ऐसे रोगियों की खुराक में कुछ बदलाव किए जाए। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें।
    लिवर
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    लिवर की कोई बीमारी है तो वह पैन-डी कैप्सूल (capsule pan d) का इस्तेमाल सावधानी से करें। हो सकता है ऐसे रोगियों की खुराक में कुछ बदलाव किए जाए। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें।

    पैन-डी कैप्सूल की खुराक (Dosage of Pan-D Capsule in Hindi)

    डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसकी 1 खुराक (pan d dosage) लेनी चाहिए साथ ही इसको खाने के बिना लेना है। बता दें कि डॉक्टर आपको जो भी खुराक लेने की सलाह देता है वह आपकी स्थिति और दवा के प्रति आपकी प्रतिक्रिया को देखकर देता है। एक बात का ध्यान रखें कि जब तक आपका डॉक्टर आपको इसका कोर्स खत्म करने के लिए नहीं कहे तब तक इसका सेवन करते रहें।

    पैन-डी का सेवन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember While Taking Pan-D)

    यदि आप बहुत जल्दी उपचार बंद कर देते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति खराब हो सकती है। अपनी स्वास्थ्य सेवा टीम को उन सभी अन्य दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं, जो इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं या प्रभावित हो सकती हैं।
    भोजन से एक घंटे पहले लें। कोशिश करें कि इसे सुबह में लें।

    पैन-डी के फायदे (Benefits of Pan-D in Hindi)

    पैन-डी (tab pan d) पेट से जुड़ी हुई लगभग हर समस्या में फायदेमंद साबित हुई है। चाहे फिर वो तकलीफ अपच की हो, पेट फूलने की या गैस बनने की। पैन-डी अपना असर दिखाना 1 घंटे के अंदर शुरू कर देती है।

    पैन-डी के दुष्प्रभाव (Side Effects of Pan-D in Hindi)

    डॉक्टर अनस रईस ने दिए Pan-D Capsule से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या पैन-डी कैप्सूल का उपयोग करना सुरक्षित है?

    पैन-डी (pan d tablet in hindi) ज़्यादातर लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। अधिकांश रोगियों के लिए सुरक्षित है। हालांकि, कुछ रोगियों में, यह दस्त, पेट दर्द, पेट फूलना, मुंह में सूखापन, चक्कर आना, सिरदर्द, और अन्य असामान्य और दुर्लभ दुष्प्रभाव जैसे सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आप इस दवा को लेते समय किसी भी लगातार समस्या का अनुभव करते हैं, तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।

    • पैन-डी कैप्सूल के उपयोग से जुड़े कोई विशिष्ट मतभेद हैं?

    पैनोपेज़ोल या डोमपरिडोन या दवा के किसी अन्य निष्क्रिय तत्व के लिए एक ज्ञात अतिसंवेदनशीलता वाले रोगियों के लिए पैन-डी (pan-d tablet) का उपयोग हानिकारक माना जाता है। अंतर्निहित गुर्दे या यकृत रोग वाले रोगियों में सावधानी की सलाह दी जाती है।

    • क्या पैन-डी कैप्सूल इस्तेमाल से मुंह सूख सकता है?

    हाँ, पैन-डी (pan-d tablets) के उपयोग से मुंह सूखने की संभावना हो सकती है। ऐसा डोम्परिडोन की वजह से होता है। अगर आप मुंह सूखने जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो पानी ज़्यादा पिएं। मुंह का सूखापन दूर करने के लिए दिनभर जितना हो सके उता पानी पिएं और रात में सोते समय। इस दवा के सेवन के दौरान शराब और धूम्रपान से बचें।

    • क्या पैन-डी कैप्सूल के उपयोग से दस्त हो सकते हैं?

    हाँ, पैन-डी कैप्सूल (pan d 40 mg) के उपयोग से दस्त हो सकते हैं। दस्त बनी रहती है और आप निर्जलीकरण के लक्षण नोटिस करते हैं, जैसे कि गहरे रंग और मजबूत गंध वाले पेशाब के साथ कम पेशाब।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट(Wysolone 10 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अज़ीथ्राल टैबलेट(Azithral Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    जेविट कैप्सूल(Zevit Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़िफ़ी टैबलेट(Zifi Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डायटोर टैबलेट(Dytor Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स