[gtranslate]

अज़ीथ्राल टैबलेट(Azithral Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

अज़ीथ्र्ल 500 क्या है? (What is Azithral 500 in Hindi)

Azithral 500 का इस्तेमाल मुख्य रूप से साइनसाइटिस, यूरेथिरितिस, फेरिंगीटिस और त्वचा संबंधित इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा फंगल इन्फेक्शन वाले रोगी भी इस दवा (azithral) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत – 111.94 रूपए (azithral 500 price) (5 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Alembic Ltd.

अज़ीथ्र्ल 500 दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है अज़ीथ्र्ल? (How does Azithral work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है अज़ीथ्र्ल? (Composition of Azithral in Hindi)
  3. अज़ीथ्र्ल का सेवन/इस्तेमाल (Azithral uses in Hindi)
  4. अज़ीथ्र्ल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Azithral Related security warnings in Hindi)
  5. अज़ीथ्र्ल की खुराक (Dosage of Azithral in Hindi)
  6. अज़ीथ्र्ल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Azithral )
  7. अज़ीथ्र्ल टैबलेट के फायदे (Benefits of Azithral 500 Tablet in Hindi)
  8. अज़ीथ्र्ल 500 के नुकसान (Side Effects of Azithral 500 in Hindi)

कैसे काम करती है अज़ीथ्र्ल? (How does Azithral work in Hindi)

अज़ीथ्र्ल, (azithral 500) इसमें पाया जाने वाला एज़िथ्रोमाइसिन बैक्टीरिया राइबोसोमल के आरएनए को सबयूनिट से बांधता है और ट्रांसपेप्टिडेशन को रोकने का काम करता है। जिससे प्रोटीन के संश्लेषण में रूकावट आती है। ये बैक्टीरिया की कोशिकाओं के प्रोटीन संश्लेषण में रूकावट डालता है और उन्हे मार देता है। जिससे इन्फेक्शन का इलाज होता है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है अज़ीथ्र्ल? (Composition of Azithral in Hindi)

अज़ीथ्र्ल (azithral-500) नीचे दिए गए तत्व से मिलकर बनी है-

  • अज़िथ्रोमायसिन 500 मि.ग्रा.

अज़ीथ्र्ल का सेवन/इस्तेमाल (Azithral uses in Hindi)

अज़ीथ्र्ल (tab azithral) का इस्तेमाल निम्न बीमारियों में किया जाता है-

  • जननांग का इन्फेक्शन (genital infection)
  • आंखों का इन्फेक्शन (Eye infection)
  • जीयूडी (GUD)
  • मूत्र पथ का इन्फेक्शन (urinary tract infection)
  • जननांग का इन्फेक्शन (genital infection)
  • साइनसाइटिस (sinusitis)
  • सीओपीडी (COPD)
  • त्वचा में संक्रमण (skin infections)
  • फेरिंगीटिस (pharyngitis)
  • निमोनिया (pneumonia)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    अज़ीथ्र्ल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Azithral Related security warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (असुरक्षित )
    नहीं। अगर आप गर्भवती हैं तो एज़िथ्रल 500 लेना आपके लिए सुरक्षित नहीं है।
    धुम्रपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    धुम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। यदि आप एज़िथ्रल (azithrol) का सेवन कर रहे हैं तो धुम्रपान करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    स्तनपान कराने वाली महिला के लिए एज़िथ्रल 500 का सेवन करना सुरक्षित नहीं है। फिर भी अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक की सलाह लें।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    ड्राइविंग के दौरान दवाइयों का सेवन करने से नींद व चक्कर आ सकते हैं। इसलिए ड्राइविंग करते समय दवाइयों का सेवन करने से बचना चाहिए।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर में इंफेक्शन या लिवर संबंधित किसी भी समस्या में इस दवा का सेवन (azithral 250 uses) नहीं करना चाहिए।

    अज़ीथ्र्ल की खुराक (Dosage of Azithral in Hindi)

    • अज़ीथ्र्ल 500 लेने से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें क्योंकि डॉक्टर दवा की खुराक रोगी की आयु, वज़न, और आवश्यक्ता के अनुसार देते हैं।
    • अज़ीथ्र्ल 500 की आम खुराक 5 दिनों तक रोज़ाना एक खुराक है।
    • बच्चों (azithral for kids) में इन्फेक्शन की शिकायत जल्दी हो जाती है इस बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों में अज़ीथ्र्ल 500 की खुराक 3 दिनों तक 5 से 20 मि.ग्रा. / कि.ग्रा. है।

    अज़ीथ्र्ल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things To Remember while taking Azithral 500)

    • गोलियों को कुचलकर खाने की कोशिश ना करें।
    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।
    • यदि इस दवा (azithral liquid 200) का शरीर पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
    • जिगर और गुर्दे की हानि के मामलों में सबसे पहले डॉक्टर को सूचित करें।

    अज़ीथ्र्ल टैबलेट के फायदे (Benefits of Azithral 500 Tablet in Hindi)

    अज़ीथ्र्ल 500 गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट संक्रमण, त्वचा संक्रमण और यौन संक्रमण आदि के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं ये दवा (azithral 100) मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक दवाओं के एक वर्ग से संबंध रखता है। जो कान के संक्रमण, डायरिया, ट्रैवेलर्स जैसे संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

    अज़ीथ्र्ल 500 के नुकसान (Side Effects of Azithral 500 in Hindi)

    अज़ीथ्र्ल 500 (side effects of azithral) के निम्न दुष्प्रभाव हो सकते हैं-

    • पेट दर्द।
    • अपच।
    • चक्कर आना।
    • अनियमित दिल की धड़कन।
    • सिरदर्द
    • अतिसार।
    • मतली।
    • उल्टी।
    • फंगल संक्रमण।
    • मिट्टी के रंग का मल या पीलिया।
    • बुखार
    • शरीर पर लाल चकत्ते।
    • चेहरे पर सूजन
    • घबराहट और अनिद्रा।

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए Azithral 500 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या बच्चों को एज़िथ्रल दिया जा सकता है?

    हां, बच्चे भी इस दवा (azithral syrup) का सेवन कर सकते हैं। लेकिन देने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    • क्या एज़िथ्रल 500 का सेवन करते समय किसी विशेष खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए?

    नहीं, एज़िथ्रल (azithral liquid 100) का सेवन करते समय किसी खास प्रकार के खाद्य पदार्थ से परहेज करने की ज़रूरत नहीं है।

    • क्या एक गर्भवती महिला के लिए एज़ीथ्र्ल 500 लेना सुरक्षित है?

    इस दवा के बारे में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जिससे ये पता चले की इसके सेवन से भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन फिर भी इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

    • क्या अज़ीथ्र्ल का सेवन करने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?

    अज़ीथ्र्ल 500 (azithral 500 uses in hindi) का सेवन करने के बाद नींद व चक्कर आने की शिकायत रहती है इसलिए इस स्थिति में ड्राइव करने व भारी मशीनरी चलाने की सलाह नहीं दि जाती है।

    • क्या बच्चों को भी Azithral 500 दिया जा सकता है?

    हां, इस दवा के सेवन से बच्चे भी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह से ही बच्चों को किसी भी प्रकार की दवा दें।

    ऊपर दि गई जानकारी के अलावा यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं!

    People Also Viewed

    जेविट कैप्सूल(Zevit Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़िफ़ी टैबलेट(Zifi Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    डायटोर टैबलेट(Dytor Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट(Taxim O Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    गड्सैफ टैबलेट(Gudcef Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स