[gtranslate]

ज़िफ़ी टैबलेट (Zifi Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है जिफी टेबलेट ? ( What is Zifi Tablet in Hindi)

जिफी टेबलेट (zifi tablet) ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण और ब्रोकाइटिस जैसी स्थिति पर काबू पाने और रोकने में सहायक है। आसान भाषा में समझे से तो जिफी का इस्तेमाल बैक्टीरिया को नष्ट और इंफेक्शन को खत्म करने में कारगार है।

कीमत – 100.9 रूपए में (10 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चरर – FDC LTD

जिफी दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है जिफी ( How does Zifi Tablet work in hindi)
  2. जिफी की सामग्री ? (Composition/Ingredients of Zifi in hindi)
  3. जिफी का सेवन/इस्तेमाल (Zifi Uses in hindi)
  4. जिफी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zifi Related security warnings in hindi)
  5. जिफी की खुराक (Dosage of Zifi in hindi)
  6. जिफी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things to Remember while taking Zifi Tablet)
  7. जिफी टैबलेट के फायदे (Benefits of Zifi Tablet in hindi)
  8. जिफी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Zifi Tablet in hindi)

कैसे काम करती है जिफी ? (How does Zifi Tablet work in hindi)

जिफी एक प्रकार की एंटीबायोटिक है। इसी के साथ वह बैक्टीरियल वाल के संश्लेषण को रोकता है। जिसकी वजह से बैक्टीरियल वाल नहीं बन पाता है। यह वाल बैक्टीरिया को जीवित रहने के लिए जरूरी है। ऐसे में बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। इसी तरह से जिफी (zifi) बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों का इलाज करती है।

जिफी की सामग्री ? (Composition/Ingredients of Zifi in hindi)

जिफी टेबलेट (zifi tablet) मिलकर बनी है-

  • Cefixime

इस दवा के सेवन से पीड़ित के शरीर में बैक्टीरिया मरने लगते है व तेज़ी से कम होने लगते है। जिसकी वजह से उन्हें संक्रमण समस्या उत्पन्न नहीं होती।

जिफी का सेवन/इस्तेमाल (Zifi Uses in hindi)

आप जिफी (zifi) का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • कान में संक्रमण
  • साइनस
  • गले में इन्फेक्शन
  • गले में दर्द
  • टॉन्सिल
  • ब्रोंकाइटिस
  • निमोनिया
  • सूजाक
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • गुर्दे का संक्रमण
  • स्किन इन्फेक्शन
  • टाइफाइड बुखार

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    जिफी की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zifi Related security warnings in hindi)

    गर्भवती
    (सुरक्षित )
    गर्भवती महिलाओं के लिए यह दवा (zifi 200) बिल्कुल सुरक्षित है। फिर भी डॉक्टर की सलाह लेनी अच्छी रहेगी।
    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए यह दवा सुरक्षित और सही है।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी के रोगी के लिए यह दवा (zifi 200) ज्यादा हानिकारक नहीं होती। यह किडनी पर कम प्रभाव डालती है।
    लिवर
    (सुरक्षित)
    लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए यह सुरक्षित दवा है, क्योंकि इसका दबाव लिवर पर नहीं पड़ता।
    ह्दय
    (सुरक्षित)
    ह्दय के मरीज़ों के लिए यह दवा (tab zifi) एकदम सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

    जिफी की खुराक (Dosage of Zifi in hindi)

    डॉक्टर रोगी की आयु, मानसिक स्थिति और एलर्जी को देखते हुए यह दवा देते हैं। इस दवा की आम खुराक 200 मि.ग्रा. की टैबलेट (zifi 200 mg) 12 घंटे में दो बार या 400 मि.ग्रा. की टैबलेट दिन में 1 है जो 5 से 7 दिनों के लिए रोज़ाना डॉक्टर द्वारा बताए गए समयानुसार लेनी चाहिए।

    जिफी का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember While Taking Zifi Tablet)

    जिफी टेबलेट (zifi tablet) की खुराक में बदलाव डॉक्टर की सलाह पर ही करें
    बच्चों को यह दवा देने से पहले बाल विशेषज्ञ से अवश्य पूछ लें।
    अधिक मात्रा में दवा का सेवन ना करें।
    भोजन करने के बाद ही इस दवा का सेवन करें। इससे दवा अवशोषण अच्छे से होगा।

    जिफी टैबलेट के फायदे (Benefits of Zifi Tablet in hindi)

    शुरुआत में इस दवा का असर 1 से 3 दिन के बीच होने लगते है।
    यदि आप इस दवा का सेवन टेबलेट (tablet zifi) के रुप में नहीं करते है तो सिरप के रुप में भी ले सकते हैं।
    यह दवा बैक्टीरिया को दूर रखने में कारगार है वही, जलन और गैस जैसी समस्यों के लिए भी यह दवा काफी फायदेमंद है।
    यह दवा एंटीबायोटिक की तरह भी काम करती है।

    जिफी टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Zifi Tablet in hindi)

    इस दवा के नुकसान काफी है, इसलिए आप इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह ना करें। इस दवा (tab zifi) को अधिक मात्रा में लेने से भी आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए Zifi 200 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • यह दवा अगर हम मेडिकल स्टोर्स पर लेने जाए तो मिल जाएगी आसानी से या नहीं ?

    हां,बिल्कुल मिल जाएगी, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसको लेना ठीक नहीं है।

    • क्या इस दवा को खाकर मैं ड्राइविंग कर सकता हूं ?

    नहीं, क्योंकि इससे आपको उनींदापन हो सकता है, तो दवाई खाने के बाद आपके लिए सोना बेहतर रहेगा।

    • Zifi 200 दवाई को खाली पेट ले सकते हैं ?

    जी नहीं, इससे आपका पेट खराब हो सकता है व बेहतर अवशोषण भी नहीं होगा। इसलिए भोजन करने के बाद ही इसका सेवन करें।

    • इस टेबलेट (Tablet Zifi) को बच्चे को दे सकते हैं ?

    इस दवा को बच्चों को देने से पहले बाल विशेषज्ञ के पास जरूर जाएं। डॉक्टर की अनुमति पर ही बच्चों को यह दवा दें।

    • मैं शराब का आदि हूं क्या मैं यह दवा ले सकता हूं ?

    नहीं, इससे आपको उनींदापन हो सकता है व दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है तो इसलिए आप इसका सेवन ना करें।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    डायटोर टैबलेट(Dytor Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट(Taxim O Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    गड्सैफ टैबलेट(Gudcef Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वेलोज़ डी कैप्सूल(Veloz D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ीनेतक टैबलेट(Zinetac Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स