[gtranslate]

गड्सैफ टैबलेट(Gudcef Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है गुडसेफ (What is Gudcef Tablet in hindi)

गुडसेफ दवा बैक्टीरिया और संक्रमण जैसे माइल्ड इंफेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है। यह दवा (gudcef 200) इंफेक्शन को आगे बढ़ने और फैलने से रोकती है।

कीमत – 211.2 रूपए में (10 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चरर – Mankind Pharmaceuticals Ltd

गुडसेफ दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है गुडसेफ ? (How does Gudcef Tablet work in hindi)
  2. गुडसेफ की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Gudcef in hindi)
  3. गुडसेफ का सेवन/इस्तेमाल (Gudcef Uses in hindi)
  4. गुडसेफ की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Gudcef Related security warnings in hindi)
  5. गुडसेफ की खुराक (Dosage of Gudcef in hindi)
  6. गुडसेफ का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things to Remember while taking Gudcef Tablet)
  7. गुडसेफ टैबलेट के फायदे (Benefits of Gudcef Tablet in hindi)
  8. गुडसेफ टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Gudcef Tablet in hindi)

कैसे काम करती है गुडसेफ ? (How does Gudcef Tablet work in hindi)

पेनिसिलिन-बाइंडिंग प्रोटीन से बाइंडिंग करके जीवाणुनाशक के रुप में कार्य करती है और बैक्टीरियल सेल वाल संश्लेषण को आगे बढ़ने से रोकती है।

गुडसेफ की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Gudcef in hindi)

गुडसेफ टैबलेट एक टेबलेट से मिलकर बनी है-

  • Cefpodoxime (सेफपोडोक्सिम)

गुडसेफ (gudcef)टेबलेट रोगी की आयु और शरीरिक क्षमता के अनुसार चेकअप करके डॉक्टर दवाई की खुराक को निर्धारित करते हैं।

गुडसेफ का सेवन/इस्तेमाल (Gudcef Uses in hindi)

आप गुडसेफ का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • बैक्टीरियल संक्रमण
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • निमोनिया
  • ब्रोंकाइटिस मुख्य
  • टॉन्सिल सूजाक
  • ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
  • साइनस
  • स्किन इन्फेक्शन

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    गुडसेफ की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Gudcef Related security warnings in hindi)

    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भवती महिलाएं इस दवा (gudcef 100) का सेवन तो कर सकती हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ मामूली से साइडडिफेक्ट्स देखने को मिल सकते है। जो समय के साथ खुद ब खुद ठीक हो जाएंगे।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    यह दवा स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए असुरक्षित है। इससे आपको दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। संपर्क अवश्य करें।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    किडनी की समस्या वाले मरीज़ को यह दवा (gudcef 200 tablet) दुष्प्रभाव पहुंचा सकती है। साइडडिफेक्ट्स होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
    ह्दय
    (सुरक्षित)
    ह्दय की समस्या वाले पीड़ित पर इसका कोई खास असर नहीं पहुंचता।
    शराब
    (सुरक्षित)
    शराब के साथ इस दवा (gudcef tablet) को खाना सुरक्षित है।

    गुडसेफ की खुराक (Dosage of Gudcef in hindi)

    डॉक्टर रोगी के चेकअप के बाद ही उसकी आयु, शरीरिक क्षमताएं और अन्य आधारों के जांच परख के ही दवा की खुराक बनाते हैं। इस दवा (gudcef 200 uses)के सेवन के 1 घंटे बाद ही इसका असर देखने को मिलता है। इस दवा का असर पूरे 24 घंटे तक रहता है।

    गुडसेफ का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (Things To Remember while Taking Gudcef Tablet)

    • गुडसेफ का (gudcef in hindi) सेवन डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक के समयानुसार ही लें।
    • इसको पानी के साथ साबुत निगल लें। इस दवा को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। गुड्सैफ टैबलेट को भोजन के साथ लेना बेहतर होता है।

    गुडसेफ टैबलेट के फायदे (Benefits of Gudcef Tablet in hindi)

    • इस दवा का असर खाने के बाद एक घंटे के भीतर दिखाई देने लगता है।
    • इसका असर पूरे 24 घंटे तक रहता है
    • यह दवा काफी असरदार होती है।
    • यह दवा आसानी से मेडिकल स्टोर्स पर मिल जाती है।

    गुडसेफ टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Gudcef Tablet in hindi)

    गुडसेफ टेबलेट के साइडडिफेक्ट्स अधिकत्तर देखने को मिलते है। यदि आप डॉक्टर की राय के बिना ही इस दवा का सेवन ( gudcef drops) करते हैं तो इससे आपको कई दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।

    • मतली या उलटी
    • दस्त
    • एलर्जी
    • योनि संक्रमण
    • सिरदर्द
    • लाल चकत्ते
    • पेट दर्द
    • मुंह सूखना
    • थकान
    • वर्टिगो
    • चिंता
    • कब्ज मध्यम
    • मुंह के छाले मध्यम
    • पेट में सूजन मध्यम
    • उलझन

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए गुडसेफ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • गुडसेफ दवा का सेवन करने से मुझे इसकी आदत या लत तो नहीं लग जाएगी ?

    आपको इसकी लत नहीं लगेगी। इसको लेने से पहले डॉक्टर से जरूर मिलें।

    • गुडसेफ का ओवरडोज हो जाने पर क्या करना चाहिए ?

    यदि आप ओवरडोज ले लेते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जरूर जाएं, क्योंकि इस दवा का साइडडिफेक्ट्स हो सकता है।

    • गुडसेफ को किस तरह खाना चाहिए ?

    इस दवा के सेवन (gudcef 200 tablet uses) से पहले हल्का भोजन करना चाहिए। डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही दवा को समयानुसार लेना चाहिए।

    • मुझे बार-बार इंफेक्शन होने लगता है, क्या मेरे लिए यह दवा ठीक रहेगी ?

    आपके लिए यह ठीक तो रहेगी, लेकिन पहले डॉक्टर से चेकअप करवाकर ही इसका सेवन करें।

    • क्या खुद अपनी मर्जी से डॉक्टर की सलाह के बिना Gudcef लेना बंद कर सकते हैं ?

    गुडसेफ को बीच में ही बंद करने से बैक्‍टीरिया प्रतिरोध बढ़ सकता है। इससे इंफेक्शन दोबारा फैलने का खतरा बन जाता है। इंफेक्‍शन के लक्षणों से राहत पाने के 7 से 14 दिन बाद तक Gudcef लेने की सलाह दी जाती है।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    वेलोज़ डी कैप्सूल(Veloz D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ीनेतक टैबलेट(Zinetac Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एस्कोरिल एलएस सिरप(Ascoril Ls Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    कारसिसाइड सिरप(Carmicide Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नेक्सिटो टैबलेट(Nexito Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स