[gtranslate]

डायटोर टैबलेट(Dytor Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

डायटॉर क्या है? (What is Dytor in Hindi)

डायटॉर (dytor) टैबलेट दवाओं के एक ग्रुप से जुड़ी हुई है। इस ग्रुप के दवाओं को मूत्रवर्धक या पानी की गोलियाँ कहा जाता है। इस दवाई का सेवन वो लोग करते हैं जिनके शरीर में पानी की मात्रा अधिक होती है। पानी की मात्रा ज़्यादा होने की वजह से शरीर में आ जाती है। डायटॉर इस सूजन (एडिमा) को कम करने के लिए खाई जाती है। बता दें कि सूजन की समस्या की वजह से हार्ट प्रॉब्लम, लिवर और किडनी की बीमारियां हो जाती हैं। इसके साथ इसका इस दवा का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को इलाज के लिए भी किया जाता है।

कीमत – 70.18 रूपए में (15 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Cipla Ltd.

डायटॉर दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है डायटॉर? (How does Dytor work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है डायटॉर? (Composition of Dytor in Hindi)
  3. डायटॉर का सेवन/इस्तेमाल (Dytor uses in Hindi)
  4. डायटॉर की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dytor Related security warnings in Hindi)
  5. डायटॉर की खुराक (Dosage of Dytor in Hindi)
  6. डायटॉर का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Dytor)
  7. डायटॉर टैबलेट के फायदे (Benefits of Dytor Tablet in Hindi)
  8. डायटॉर टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Dytor Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है डायटॉर (How does Dytor work in Hindi)

डायटॉर (dytor 10) एक मूत्रवर्धक दवा है। यह शरीर में पेशाब की मात्रा को बढ़ाता है और शरीर से अतिरिक्त पानी और कुछ इलेक्ट्रोलाइट्स को निकालता है।

डायटॉर की सामाग्री (Composition/Ingredients of Dytorin Hindi)

  • Torsemide

डायटॉर टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Dytor Tablet uses in Hindi)

  • उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)
  • सजून (Edema)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    डायटॉर टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dytor Tablet Related security warnings in Hindi)

    शराब
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    शराब के साथ डायटॉर (dytor 20) का लेना सुरक्षित है की नहीं इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसा करने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह ले लें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    आमतौर पर Dytor को गर्भावस्था के दौरान उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है। पशु अध्ययन के अनुसार विकासशील बच्चे पर डायटॉर का या तो प्रभाव कम दिखा है या कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा है। हालांकि इससे जुड़े मानव अध्यन सीमित है।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    डायटॉर (dytor 5) का सेवन स्तनपान के दौरान करना सुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे को किसी महत्वपूर्ण जोखिम का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ड्राइविंग डायटॉर (tab dytor) आपकी सतर्कता कम कर सकता है। इससे आपकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है जिसकी वजह से आपको नींद और चक्कर आ सकता है। अगर आप ऐसा किसी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं तोर वाहन न चलाएं।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    वैसे तो Dytor किडनी की बीमारी के रोगियों के लिए सुरक्षित है। किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए डायटॉर (dytor tablet) की किसी खुराक एडजसमेंट नहीं बताई गई है।
    हालांकि Dytor का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर को सूचित करें कि क्या आपको कोई किडनी की बीमारी है। क्योंकि किडनी की बीमारी होने पर ऐसा संभव है कि आप यूरिन निकालने में असमर्थ हों। ऐसे में डॉक्टर को आप अपने बारे में पूरी जानकारी दें जिससे वो आपको सही सलाह दे पाएं।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    लिवर की बीमारी के रोगियों में सावधानी के साथ डायटॉर (dytor 5mg) का उपयोग किया जाना चाहिए। Dytor के खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

    डायटॉर टैबलेट की खुराक (Dosage of Dytor Tablet in Hindi)

    Dytor आपके शरीर को अतिरिक्त पानी और नमक को मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने में मदद (dytor 10 mg) करती है। इसका सेवन या तो आप सिर्फ इसे खाकर कर सकते हैं या अगर आपको डॉक्टर से किसी अन्य दवाओं के साथ इसको खाने की सलाह दी है तो आप वैसे भी इसको खा सकते हैं। ध्यान रखें कि डॉक्टर से जितनी खुराक बताई है उसके अनुसार ही इसका सेवन करें।

    डायटॉर का सेवन करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Things to keep in mind while taking Dytor)

    रात को उठने के लिए पेशाब करने से रोकने के लिए अपने सोने के 4 घंटे के भीतर इस दवा को लेने से बचना सबसे अच्छा है।

    डायटॉर टैबलेट के फायदे (Benefits of Dytor Tablet in Hindi)

    डायटॉर (dytor 10 uses) शरीर में आई सूजन को कम करता है। बता दें कि यह टैबलेट मूत्र के माध्यम से शरीर में जमे हुए अतरिक्त पानी को निकालती है।

    डायटॉर टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Dytor Tablet in Hindi)

    • सरदर्द
    • चक्कर आना
    • निर्जलीकरण
    • कब्ज
    • रक्तचाप में कमी
    • पेट की ख़राबी

    डॉक्टर अनस ने दिए Dytor से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मेरी मांसपेशियों में ऐंठन है। मुझे उल्टियां भी हुई है साथ ही 3 बार बेहोश होने के कारण मुझे अत्यधिक दर्द भी है। मैंने शाम को डायटॉर (tab.dytor) 40 मिलीग्राम टैबलेट ली लेकिन उसके बाद लगातार पेशाब करने आ रही है?

    आप दवा लेना बंद करो। पक्ष प्रभाव या इसके अतिरिक्त खुराक के कारण आप इन लक्षणों का सामना कर रही हैं। इसकी जगह पर आप हल्के एंटीहाइपरटेन्सिव का सेवन करें।

    • क्या Dytor से क्रिएटिनिन बढ़ता है?

    जी हां। जो खुराक आपको डॉक्टर (tablet dytor) ने लेने को बताई है उसकी वजह से आपकी क्रिएटिनिन बढ़ सकती है। बता दें कि अगर आप इस दवा का सेवन लंबे समय तक करेंगे तो आपके बढ़े हुए क्रिएटिनिन का लेवल और भी बढ़ सकता है। हालांकि जब आप इसका सेवन करना बंद करेंगे तो क्रिएटिनिन अपने नॉर्मल लेवल पर लौट आएगा।

    • क्या Dytor के सेवन से पोटैशियम में कमी आती है?

    नहीं Dytor के सेवन से पोटैशियम की कमी नहीं होती है। लेकिन कुछ केस में डायटॉर (dytor side effects) के सेवन से पानी अधिक मात्रा में निकल सकता है जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन हो सकता है। रिजल्ट के तौर पर पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की हानि हो सकती है।

    यदि आप कुछ और (dytor medicine) जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    टैक्सीम-ओ 200 टैबलेट(Taxim O Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    गड्सैफ टैबलेट(Gudcef Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वेलोज़ डी कैप्सूल(Veloz D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ीनेतक टैबलेट(Zinetac Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एस्कोरिल एलएस सिरप(Ascoril Ls Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स