[gtranslate]

सिट्रलका सिरप(Citralka Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है सिट्राल्का सिरप? (What is Citralka Syrup in hindi)

सिट्राल्का सिरप (citralka) का मुख्य कार्य होता है खून और मूत्र में मौजूद एसिड की मात्रा को कंट्रोल करना, लेकिन कई गंभीर बीमारियों में इसका उपयोग करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

कीमत – 71.65 रुपये में (100 मि.लि. सिरप)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Pfizer Ltd

सिट्राल्का सिरप की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है सिट्राल्का सिरप ? (How does Citralka Syrup work in hindi)
  2. सिट्राल्का सिरप की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Citralka Syrup in hindi)
  3. सिट्राल्का सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Citralka Syrup Uses in hindi)
  4. सिट्राल्का सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Citralka Syrup Related security warnings in hindi)
  5. सिट्राल्का सिरप की खुराक (Dosage of Citralka Syrup in hindi)
  6. सिट्राल्का सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? (kept in mind while taking Citralka Syrup)
  7. सिट्राल्का सिरप के फायदे (Benefits of Citralka Syrup in hindi)
  8. सिट्राल्का सिरप के नुकसान (Side Effects of Citralka Syrup in hindi)

कैसे काम करती है सिट्राल्का सिरप? (How does Citralka Syrup work in hindi)

डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट (disodium hydrogen citrate syrup citralka) के आधार पर सिट्राल्का सिरप का निर्माण किया गया है। यह सिरप शरीर के अंदर बफर के रुप में कार्य करता है और मूत्र या खून के अंदर से अधिक एसिड मात्रा को हटाने में सहायता करता है।

सिट्राल्का सिरप की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Citralka Syrup in hindi)

सिट्राल्का सिरप मिलकर बना है-

  • डिसोडियम हाइड्रोजन साइट्रेट 1.53 ग्रा. / 5 मि.लि. (Disodium Hydrogen Citrate)
  • यह सिरप इंफेक्शन को आगे बढ़ने से रोकता है। यदि मरीज़ में खून और मूत्र से संबंधित दिक्कते हैं तो वह भी दूर करने में यह काफी असरदार सिरप है।

सिट्राल्का सिरप का सेवन/इस्तेमाल (Citralka Syrup Uses in Hindi)

आप सिट्राल्का सिरप (citralka syrup) का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    सिट्राल्का सिरप की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Citralka Syrup Related security warnings in hindi)

    गर्भवती
    (असुरक्षित)
    सिट्राल्का सिरप का सेवन (citralka dosage) करने से पहले गर्भवती महिलाएं डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, क्योंकि उनको इस सिरप के दुष्प्रभावों को झेलना पड़ सकता है।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए यह सिरप असुरक्षित है। इससे बच्चे को कई बीमारी हो सकती है।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    इस दवा (citralka liquid) के सेवन के पश्चात् आपको ड्राइविंग से बचना चाहिए, क्योंकि इसको पीने से आपको नींद, उनींदापन और चक्कर की समस्या हो सकती है।
    शराब
    (असुरक्षित)
    इस सिरप को शराब के साथ पीने पर दुष्प्रभाव का खतरा अधिक हो जाता है। ऐसे में निर्जलीकरण का भी खतरा बढ़ जाता है।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी के मरीज को इस सिरप का सेवन (syp citralka) बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    यदि आप लिवर की समस्या वाले मरीज़ को यह सिरप डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।

    सिट्राल्का सिरप की खुराक (Dosage of Citralka Syrup in Hindi)

    सिट्राल्का सिरप (syrup citralka) को भोजन करने के बाद पानी के साथ लिया जाता है। इसको भोजन के बाद या साथ लेने से दवा का अवशोषण बेहतर होता है। इसकी दो खुराकों के बीच में समय अंतराल समान रखना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा की खुराक में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

    सिट्राल्का सिरप का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Citralka Syrup)

    • सिट्राल्का सिरप के उपयोग (citralka uses) से पहले सिरप बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं।
    • इस दवा का सेवन भोजन के बाद ही करें।
    • इस सिरप को अच्छे से समझने के लिए दवा के पैकेज के अंदर लीफलेट को पढ़ना चाहिए|

    सिट्राल्का सिरप के फायदे (Benefits of Citralka Syrup in hindi)

    • सिट्राल्का सिरप पीने से आपको यूटीआई इंफेक्शन से आराम मिलता है।
    • पेशाब के दौरान होने वाली जलन के लिए भी इस सिरप (syp.citralka) का इस्तेमाल कर सकते है।
    • एसिड की मात्रा को शरीर में बेअसर करने के लिए इस सिरप का उपयोग किया जाता है।
    • गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।

    सिट्राल्का सिरप के नुकसान (Side Effects of Citralka Syrup in Hindi)

    सिट्राल्का सिरप के दुष्प्रभाव आपके शरीर पर होने वाली एलर्जी है। जिसके चलते आपको सावधान रहने की जरूरत है। इस दवा के इस्तेमाल (citralka syrup uses) से आपको कई तरह की एलर्जी हो सकती है व कई तरह के साइडडिफेक्ट्स देखने को मिलते है।

    • जी मिचलाना
    • उल्टी
    • पेट दर्द
    • पेट में गैस
    • मूत्र का अत्यधिक उत्पादन
    • पेट में अल्सर
    • थकान
    • चिंता
    • सिरदर्द

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए सिट्राल्का सिरप से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQs)

    • मेरी बेटी अभी 14 वर्ष की उसको मैं मासिक धर्म के दौरान इस दवा को दे सकती हूं।

    अगर उनको मूत्र या खून में इंफेक्शन है तो आप इस सिरप (citralka syrup use) को बेटी को दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के यह सिरप उन्हें ना दें।

    • इस दवा को खाली पेट ले सकते हैं?

    आप इस दवा को खाली पेट नहीं ले सकती हैं। खाने के बाद इस सिरप का सेवन करने से दवा का बेहतर अवशोषण होने में मदद मिलती है।

    • इस दवा को पीने से मदहोशी होने लगती है या नहीं?

    कई मामलों में सिट्राल्का (citralka syrup dosage) पीने से उनींदापन होनी शुरु हो जाती है, लेकिन यह हर व्यक्ति में अलग-अलग तरीके के लक्षण दिखाता है।

    • सिट्राल्का की खुराक में कितना समय अंतराल होना जरूरी है?

    दोनों खुराक के बीच कम से कम 4 से 6 घंटे का समय अंतराल होना चाहिए।

    • इस दवा का कोर्स पूरा करना जरूरी है। भले ही बीमारी ठीक हो जाए?

    डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा का सेवन करना बिल्कुल बंद नहीं करना चाहिए।

    यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    पैन-डी कैप्सूल(Pan D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट(Wysolone 10 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अज़ीथ्राल टैबलेट(Azithral Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    जेविट कैप्सूल(Zevit Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़िफ़ी टैबलेट(Zifi Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स