[gtranslate]

एलेग्रा टैबलेट(Allegra Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

3 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

एलेग्रा क्या है? (What is Allegra in Hindi)

एलेग्रा (allegra 120) फेक्सोफेनाडाइन के ब्रांड का नाम है जो दूसरी पीढ़ी की एंटी-हिस्टामिनिक (एंटी एलर्जी) है। हिस्टामाइन शरीर में ही निकलने वाला एक ऐसा पदार्थ है जो खुजली, आंखों में पानी आना, छींक आना जैसे एलर्जी लक्षणों के लिए ज़िम्मेदार है। एलेग्रा शरीर में हिस्टामाइन के बहने को अवरुद्ध करने का काम करता है।

कीमत– Rs 174.8 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रक्चरर– Sanofi India Limited

एलेग्रा दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है एलेग्रा? (How does allegra work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है एलेग्रा? (Composition of allegra in Hindi)
  3. एलेग्रा का सेवन/इस्तेमाल (allegra uses in Hindi)
  4. एलेग्रा की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (allegra Related security warnings in Hindi)
  5. एलेग्रा की खुराक (Dosage of allegra in Hindi)
  6. एलेग्रा का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking allegra)
  7. एलेग्रा टैबलेट के फायदे (Benefits of allegra Tablet in Hindi)
  8. एलेग्रा टैबलेट के नुकसान (Side Effects of allegra Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है एलेग्रा ? (How does Allegra work in Hindi)

एलेग्रा (allegra 180) एंटीहिस्टामाइन नामक दवाओं की श्रेणी से है। एंटीहिस्टामाइन शरीर में हिस्टामाइन के प्रभाव को रोक कर एलर्जी के लक्षणों को कम करता है। हिस्टामाइन हमारे शरीर में एक पदार्थ होता है जो एच 1 (H1 receptor) हिस्टामाइन संग्राहक (receptor) को रोक कर एलर्जी के लक्षणों का कारण बनता है।

एलेग्रा की सामाग्री (Composition of Allegra in Hindi)

  • Fexofenadine

एलेग्रा का सेवन/इस्तेमाल (Allegra uses in Hindi)

  • इसे दिन में दो बार डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
  • आप इसका सेवन पानी के साथ कर सकते हैं।
  • किसी तरह की एलर्जी है तो एलेग्रा का सेवन ना करें।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एलेग्रा से जुड़ी सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Allegra Related security warnings in Hindi)

    दिल
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर आपको दिल से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही एलेग्रा का इस्तेमाल करें।
    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    गर्भवती महिलाएं इस (allegra 120 mg) दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    लिवर संबंधित रोगियों के लिए इस दवा का सेवन वंछित है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    एलेग्रा (tab allegra) के प्रयोग के बाद आप आराम से ड्राइव कर सकते हैं।

    एलेग्रा की खुराक (Dosage of Allegra in Hindi)

    • इसकी खुराक और लेने का तरीका आमतौर पर आयु, चिकित्सा और स्थिति पर निर्भर करती है।
    • बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन ना करें। लक्षणों में सुधार होने की स्थिति में या बदतर होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक के पास जाएँ|

    एलेग्रा के फायदे (Benefits of Allegra Tablet in Hindi)

    • एलेग्रा (allegra 180 uses) को आमतौर पर मौसमी एलर्जी, त्वचा पर खुजली, चकत्ते आदि को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है।
    • एलर्जिक कांजक्टीवाईटिस आदि के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

    एलेग्रा के नुकसान (Side Effects of Allegra Tablet in Hindi)

    इस दवा के सेवन के बाद कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं जैसे-

    • मतली, पेट की परेशानी
    • पेट में दर्द
    • तंद्रा
    • सरदर्द

    डॉक्टर अनस ने दिए Allegra से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या अल्कोहल के साथ इसे लिया जा सकता है?

    शराब के साथ लेने पर इसके परिणाम अज्ञात हैं।

    • क्या किसी भी विशेष खाद्य पदार्थ को लेने से बचना चाहिए?

    ऐसा कोई भी फलों का रस (जैसे सेब, नारंगी, या अंगूर) इसके साथ न लें।

    • क्या गर्भवती होने पर एलेग्रा ले सकते हैं?

    गर्भावस्था के दौरान एलेग्रा लेना असुरक्षित माना जाता है क्योंकि पशुओं पर किये गये अध्ययनों से इसके गर्भ पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दिए हैं। इसलिए इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से मिलें।

    क्या बच्चे को स्तनपान करने के दौरान एलेग्रा ले सकते हैं?

    स्तनपान कराने के दौरान एलेग्रा (allegra 180 side effects) को सुरक्षित मानते हैं क्योंकि बच्चों पर इसके साइड इफेक्ट नहीं होते| इसलिए सावधानी से इस दवा का उपयोग करें और दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें|

    हमने आपको इस आर्टिकल में एलेग्रा की जानकारी दी है। इसके अलावा दिए गए फॉर्म को भरकर अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं।

    People Also Viewed

    ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट(Omnacortil 10 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    सिट्रलका सिरप(Citralka Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    पैन-डी कैप्सूल(Pan D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट(Wysolone 10 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अज़ीथ्राल टैबलेट(Azithral Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स