[gtranslate]

शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Vinod B.A.M.S

@ B.A.M.S

शेल्कल 500 क्या है? (What is Shelcal 500 Tablet in Hindi)

शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal 500 tablet) का इस्तेमाल कैल्शियम सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है। इस दवा के सेवन से शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती है। साथ ही गुर्दे के रोगियों को इस दवा से परहेज करना चाहिए।

कीमत – 79 रुपये (shelcal 500 price)(15 टेबलेट्स)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Torrent Pharmaceuticals Ltd

शेल्कल 500 दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है शेल्कल 500 टैबलेट? (How does Shelcal 500 Tablet work in hindi)
  2. शेल्कल 500 टैबलेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Shelcal 500 Tablet in hindi)
  3. शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Shelcal 500 tablet Uses in Hindi)
  4. शेल्कल 500 टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Shelcal 500 tablet Related warnings in hindi)
  5. शेल्कल 500 टैबलेट की खुराक (Shelcal 500 tablet Dosage of in Hindi)
  6. शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Shelcal 500 tablet?)
  7. शेल्कल 500 टैबलेट के फायदे (Benefits of Shelcal 500 Tablet in Hindi)
  8. शेल्कल 500 टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Shelcal 500 tablet in Hindi)

कैसे काम करती है शेल्कल 500 टैबलेट? (How does Shelcal 500 Tablet work in hindi)

शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal 500 used for) कैल्शियम, तंत्रिका, मांसपेशियों और वाहिकाओं को संकुचित करने और ये खून में शुगर को विनियमित करने के लिए बहुत ज़रूरी है। साथ ही ये शरीर में इंसुलिन जैसे हार्मोन जारी करने के लिए बहुत फायदेमंद है। शेल्कल टैबलेट आंतो के ज़रीय शरीर के अंदर कैल्शियम बढ़ाने में सहायता करता है।

शेल्कल 500 टैबलेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Shelcal 500 Tablet in hindi)

शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal 500 composition) दो तत्वों से मिलकर बना है-

  • मौलिक कैल्शियम
  • कोलेलेक्लिफ़ेरोल

इस दवा में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम के स्तर और हड्डियों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Shelcal 500 tablet Uses in Hindi)

शेल्कल (shelcal) 500 टैबलेट का इस्तेमाल नीचे बताई गई बीमारियों में भी किया जाता है-

  • विटामिन-डी की कमी ( Vitamin-D deficiency)
  • स्तनपान (breastFeeding)
  • अस्थि रोग (bone disease)
  • गर्भावस्था (Pregnancy)
  • गुर्दे की शिथिलता (renal dysfunction)

शेल्कल 500 टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Shelcal 500 tablet Related warnings in hindi)

लिवर
(असुरक्षित)
लिवर के रोगियों को शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal dosage) का सेवन नहीं करना चाहिए।
किडनी
(असुरक्षित)
किडनी के रोगियों के लिए शेल्कल 500 टैबलेट सुरक्षित नहीं है क्योंकि इस स्थिति में डॉक्टर उनकी ज़रूरत के हिसाब से दवाइयां तय करते हैं।
धुम्रपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
यदि आप धुम्रपान करते हैं या शराब का सेवन करते हैं तो शेल्कल 500 टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें।
गर्भावस्था
(सुरक्षित)
जी हां,गर्भावस्था में शेल्कल 500 लिया जा सकता है। इसका सेवन (shelcal 500 how to take) आप डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

शेल्कल 500 टैबलेट की खुराक (Shelcal 500 tablet Dosage of in Hindi)

शेल्कल 500 (shelcal 500 dosage) की डॉक्टर द्वारा तय की गई घुराक दिन में एक टैबलेट है। लेकिन ध्यान रहे इस दवा का उपयोग आप अपने अनुसार ना करें क्योंकि डॉक्टर इसकी सलाह मरीज की हालात और ज़रूरत को ध्यान में रखकर देते हैं।

शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Shelcal 500 tablet?)

  • इस दवा के ज़्यादा सेवन से बचें क्योंकि ऐसा करने गैस्ट्रिक और रक्तस्राव की शिकायत हो सकती है।
  • इस टैबलेट (shelcal tablet) को कुचलक या चबाकर ना खाएं।
  • बच्चों को इस दवा को देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • पानी के साथ पूरी तरह निगल कर ही इस टैबलेट को खाएं।
  • डॉक्टर की सलाह के बाद की खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।

शेल्कल 500 टैबलेट के फायदे (Benefits of Shelcal 500 Tablet in Hindi)

  • ये दवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है।
  • शेल्कल 500 (shelcal 500 benefits) लेने के बाद कुछ ही हफ्ते में आपको परिणाम दिखाई देने लगेगा।
  • यदि आप शेल्कल 500 टैबलेट की दो खुराक लेते हैं तो दोनों के बीच कम से कम 4 घंटे का अंतराल रखें।

शेल्कल 500 टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Shelcal 500 tablet in Hindi)

शेल्कल 500 टैबलेट के जीतने फायदे हैं उतने ही उसके दुष्प्रभाव (shelcal 500 side effects) भी हो सकते हैं यदि आप इस दवा का सेवन गलत ढंग से या चिकित्सक की सलाह के अभाव में कर रहे हैं तो इसके शरीर पर निम्न प्रभाव पड़ सकता है।

डॉक्टर विनोद ने दिए Shelcal 500 tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

  • क्या शेल्कल 500 टैबलेट लेने के बाद ड्राइव करना सुरक्षित है?

जी हां, क्योंकि शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal tablets) ड्राइविंग क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। आप इसे लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं। लेकिन कई बार कुछ दवाइयों के सेवन के बाद ड्राइव करना और भारी मशीनरी को चलाना सुरक्षित नहीं माना जाता है।

  • क्या स्तनपान कराते समय शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन किया जा सकता है?

नहीं, यदि आप स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो इस तरह की दवा का सेवन करते समय डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि जानकारी के अभाव में इस दवा का उपयोग करने से बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है।

  • मैं शेल्कल 500 टैबलेट का सेवन करती हूं क्या मुझे कुछ खास प्रकार के खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए?

नहीं, शेल्कल 500 टैबलेट (shelcal d3) का सेवन करते समय किसी खास तरह के खाद्य पदार्थ से परहेज करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन शराब के साथ इसके सेवन की सलाह नहीं दि जाती है।

  • मैंने शेल्कल 500 टैबलेट की तय मात्रा से अधिक ले ली है अब मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपने शेल्लक 500 टैबलेट की तय खुराक से ज़्यादा ले ली है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

  • क्या दांत दर्द से राहत पाने के लिए भी शेल्लक 500 टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

शेल्लक 500 टैबलेट (tablet shelcal) में कैल्शियम और विटामिन-डी 3 पाया जाता है। जो दांत दर्द के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा आप इसे हड्डियों की मजबूती के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऊपर दि गई जानकारी के अलावा यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

People Also Viewed

एलेग्रा टैबलेट(Allegra Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट(Omnacortil 10 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
सिट्रलका सिरप(Citralka Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
पैन-डी कैप्सूल(Pan D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट(Wysolone 10 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स