[gtranslate]

म्युकैन जेल(Mucaine Gel) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Danish B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है म्यूकेन जेल (What is Mucain Gel in Hindi)

हम अक्सर जेल का इस्तेमाल मांसपेशियों के दर्द और हड्डियों के दर्द से राहत पाने के लिए करते हैं, लेकिन म्यूकेन जेल (mucaine gel) का इस्तेमाल अम्लता, सीने में जलन, पेट के अल्सर आदि में किया जाता है।

कीमत-76 रुपये में 200 मि.ली. ओरल जेल
मैन्यूफ्रैक्चरर– फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd)

म्यूकेन जेल की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है म्यूकेन जेल? (How does mucaine gel work in hindi)
  2. म्यूकेन जेल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of mucaine gel in hindi)
  3. म्यूकेन जेल का सेवन/इस्तेमाल (mucaine gel Uses in hindi)
  4. म्यूकेन जेल की खुराक (Dosage of mucaine gel in hindi)
  5. म्यूकेन जेल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking mucaine gel)
  6. म्यूकेन जेल के फायदे (Benefits of mucaine gel in hindi)
  7. म्यूकेन जेल के नुकसान (Side Effects of mucaine gel in hindi)
  8. म्यूकेन जेल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां(mucaine gel Related security warnings in hindi)

कैसे काम करती है म्यूकेन जेल? (How Does Mucaine Gel Work in Hindi)

ऑक्सिथैज़ाइन काफी प्रभावशाली एनेस्थेटिक है जो अम्लता के बावजूद गैस्ट्रिक श्लेष्मा को एनेस्थेट करने का काम करता है। एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड और मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड दोनों ही एंटासिड्स हैं जोकि गैस्ट्रिक स्राव को क्रियाहीन करके गैस्ट्रिक सामग्री के पी.एच. को बढ़ावा देती है, लेकिन एसिड उत्पादन पर इसका (mucaine) कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऑक्सीथेजाइन और एंटासिड्स के साथ सूजन होने पर गैस्ट्र्रिटिस, सीने की जलन, पेप्टिक अल्सर आदि के लक्षणों से निजात मिलती है।

म्यूकेन जेल की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Mucaine Gel in Hindi)

म्यूकेन जेल इन तीनों से मिलकर बना है-

  • ऑक्सेटाकेन (Oxetacaine),एल्युमीनियम हाइड्राक्सीड (Aluminium hydroxide)
  • मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया (Milk of Magnesia)
  • यह जेल शरीर की कई समस्याओं से निजात दिलाता है। यह ऑक्सीटाकाइन, एल्यूमीनियम हाइड्रोक्साइड, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का एक जोड़ है। 5 मि.ली. म्यूकेन जेल (mucaine gel syrup) सिरप में भी आता है।

म्यूकेन जेल का सेवन/इस्तेमाल (Mucaine Gel Uses in Hindi)

आप म्यूकेन जेल का इस्तेमाल कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

  • सीने की जलन (Heartburn)
  • एसिड रिफ्लेक्स (Acid reflex)
  • गुदा के फिशर के कारण दर्द (Pain due to anal fissure)
  • गुदा की सूजन (Anal swelling)
  • पेट में अल्सर (stomach ulcer)
  • ड्रग से प्रेरित गैस्ट्रिक जलन (Drug-induced gastric irritation)
  • सूजन (swelling)
  • खट्टी डकार (Indigestion)
  • ग्रास-नली का शोथ (Grassitis)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    म्यूकेन जेल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां(Mucaine gel Related Security Warnings in Hindi)

    गर्भावस्था
    (असुरक्षित )
    गर्भास्था के दौरान इस (mucaine gel uses) जेल का इस्तेमाल करना सुरक्षित कतई नहीं है। आपको फायदे से ज्यादा इससे नुकसान होने की संभावना है। इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य जरूर लें।
    स्तनपान
    (असुरक्षित)
    बच्चे के ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं के लिए यह सुरक्षित नहीं है। आप डॉक्टर की सलाह से ही इसका इस्तेमाल करें।
    ड्राइव
    (सावधानी बरतें)
    म्यूकेन जेल का इस्तेमाल करके आप ड्राइविंग से बचें, क्योंकि कई बार रोगियों को इससे चक्कर आना और उनींदापन की परेशानी हो सकती है।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    जिन लोगों को किडनी की समस्या है वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं इसका कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, तो आप डॉक्टर से पूछकर ही इसको उपयोग में लाएं।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    लिवर की परेशानी से जूझ रहे लोग इसका इस्तेमाल डॉक्टर की राय से करें।

    म्यूकेन जेल की खुराक (Dosage of Mucaine Gel in Hindi)

    यह दवा अक्सर कई समस्याओं में डॉक्टर रोगी की आयु और उसके रोगों की जांच परखकर देते हैं और उसी के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यदि आपको इससे आराम नहीं मिल रहा हो तो आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। इसी के साथ अगर कोई दुष्प्रभाव होने लगे तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

    म्यूकेन जेल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while Taking Mucaine Gel)

    • एलर्जी, गुर्दे की बीमारी, पेट दर्द, गुर्दे की बीमारी वाले रोगियों को इसका इस्तेमाल कतई नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ सकती है।
    • डॉक्टर की सलाह से ही हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल करें और उनके बताए गए तरीके से ही इसका इस्तेमाल करें।
    • इस जेल को घर के तापमान पर ही रखें। ना अधिक गर्म तापमान पर रखें और ना ही ठंडे तापमान पर रखें। सामान्य तापमान पर ही रखें।

    म्यूकेन जेल के फायदे (Benefits of Mucaine Gel in Hindi)

    • इसके इस्तेमाल किस तरह और कब तक करना चाहिए यह डॉक्टर तय करता है। आपको यह ध्यान रखना चाहिए आप बताई गई अवधि से अधिक इसका उपयोग ना करें।
    • यह (mucaine gel side effects) जेल काफी असरदार है। लोगों को इसका असर कुछ ही घंटों में नज़र आने लगता है, लेकिन पूरी तरह से इससे आराम कुछ दिनों में ही लगता है।
    • यह (mucaine syrup) आसानी से मार्केट में मिल जाता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

    म्यूकेन जेल के नुकसान (Side Effects of Mucaine Gel in Hindi)

    म्यूकेन जेल के कई साइडडिफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते हैं। हर व्यक्ति के अलग-अलग समस्याओं पर इसका असर अलग होता है। इससे तमाम परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। यदि आपको ज़रा भी कोई समस्या दिखे तो आप डॉक्टर से जरूर मिलें।

    • जी मिचलाना
    • उल्टी
    • पेट में दर्द
    • दस्त (मैग्नीशियम युक्त एंटासिड्स)
    • कब्ज (एंटीसिड युक्त एल्यूमीनियम)
    • चक्कर आना
    • तंद्रा
    • बेहोशी

    डॉक्टर दानिश ने दिए Mucaine Gel से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQs)

    • मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक परिस्थिति ठीक नहीं होने वाले रोगियों को mucaine gel का इस्तेमाल करना चाहिए?

    यदि किसी तरह का मानसिक विकार है तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

    • गाड़ी चलाते वक्ते इसका इस्तेमाल किया जा सकता है? ऐसा करना सुरक्षित है?

    जी हां, बिल्कुल ऐसा करना आपके लिए सुरक्षित है। आप वाहन चलाने से पहले इसका उपयोग कर सकते हैं।

    • म्यूकेन का शरीर पर किसी तरह का नकरात्मक प्रभाव पड़ता है?

    इस पर कुछ कह पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि आपके शरीर पर यह निर्भर करता है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई है।

    • इस जेल का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह से करने क्या हो सकता है?

    आपको हमने पहले भी बताया है कि बिना डॉक्टर की सलाह के इसका (syp mucaine gel) इस्तेमाल करना सही नहीं है, क्योंकि इसका दुष्प्रभाव अधिक हो सकता है। जिसकी वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    • म्यूकेन को लेकर कोई टिप्स बताएं?

    म्यूकेन जेल को लंबे अवधि तक इस्तेमाल करने पर हाइपोफॉस्फेटेमिया हो सकता है। इसलिए डॉक्टर के मुताबिक ही इसका इस्तेमाल करें।

    यदि आप (mucaine gel price) कुछ और जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    नॉरफ्लोक्स टीज़ेड टैबलेट(Norflox Tz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओमेज डी कैप्सूल(Omez D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    शेल्काल 500 टैबलेट(Shelcal 500 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एलेग्रा टैबलेट(Allegra Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट(Omnacortil 10 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स