[gtranslate]

इंटाजेसिक टैबलेट(Intagesic Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Tassabur B.U.M.S

@ B.U.M.S

इंटेजेसिक ऍमआर क्या है? (What is Intagesic MR in Hindi)

आमतौर पर इस दवा (intagesic mr) का इस्तेमाल माइग्रेन अटैक, ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द और दांत के दर्द में किया जाता है। वैसे तो ये दवा दर्द के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन इसके ज़्यादा इस्तेमाल से मुंह सूखना और मतली आदि आने लगता है।

कीमत– 75.26 रूपए (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर– Intas Pharmaceuticals Ltd.

इंटेजेसिक ऍमआर दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है इंटेजेसिक ऍमआर? (How does Intagesic MR work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है इंटेजेसिक ऍमआर? (Composition of Intagesic MR in Hindi)
  3. इंटेजेसिक ऍमआर का सेवन/इस्तेमाल (Intagesic MR uses in Hindi)
  4. इंटेजेसिक ऍमआर की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Intagesic MR Related security warnings in Hindi)
  5. इंटेजेसिक ऍमआर की खुराक (Dosage of Intagesic MR in Hindi)
  6. इंटेजेसिक ऍमआर का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Intagesic MR)
  7. इंटेजेसिक ऍमआर टैबलेट के फायदे (Benefits of Intagesic MR Tablet in Hindi)
  8. इंटेजेसिक ऍमआर टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Intagesic MR Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है इंटेजेसिक ऍमआर? (How does Intagesic MR work in Hindi)

इंटेजेसिक ऍमआर (intagesic mr tablet) में डिक्लोफेनाक, पेरासिटामोल और क्लोरोज़ॉक्साज़ोन पाया जाता है। क्लोरोज़ॉक्साज़ोन मस्तिष्क में तंत्रिका संकेतों को फैलने से रोकता है और मांसपेशियों के फाइबर को आराम पहुंचाता है। पेरासिटामोल दर्द, बुखार और सूजन से आराम देता है। इसके सेवन से दांतों में दर्द की शिकायत भी दूर होती है।

इंटेजेसिक ऍमआर की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Intagesic MR in Hindi)

इंटेजेसिक ऍमआर निम्न सामाग्री से मिलकर बनी है-

  • डिक्लोफेनाक 50 मि.ग्रा.
  • पेरासिटामोल 325 मि.ग्रा.
  • क्लोरज़ोक्साज़ोन 250 मि.ग्रा.

इंटेजेसिक ऍमआर (intagesic mr medicine used) में पाए जाने वाले तत्व तीव्र माइग्रेन अटैक का इलाज करने के लिए बहुत फायदेमंद है।

इंटेजेसिक ऍमआर का सेवन/इस्तेमाल (Intagesic Uses in Hindi)

इंटेजेसिक ऍमआर का उपयोग (intagesic mr used for) माइग्रेन अटैक के अलावा निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    इंटेजेसिक ऍमआर की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Intagesic Related security warnings in Hindi)

    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    दिल के रोगी होने पर इंटेजेसिक (intagesic mr use) का सेवन ना करें क्योंकि इस स्थिति में आपकी दवा नॉरम दवाइयों से अलग होती है।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    यदि आप गर्भावस्था हैं तो ध्यान रहे किसी भी प्रकार की दवा लेने से पहले अपने भरोसेमंद डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    यदि आपको सांस लेने में तकलीफ होती है या आप अस्थमा से पीड़ित हैं तो इस दवा का सेवन करने से बचें।
    ड्राइविंग
    (सावधानी बरतें)
    वैसे तो ड्राइविंग करते समय किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन करने की सलाह नहीं दि जाती है लेकिन फिर भी आपको ज़्यादा ज़रूरत है तो इंटेजेसिक के सेवन के बाद 1 से 2 घंटे तक ड्राइविंग को नज़रअंदाज़ करें। क्योंकि इससे नींद आने की सम्भावना रहती है।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    जिस व्यक्ति को लिवर और गुर्दे की शिकायत रहती है उसे इस दवा के सेवन से बचना चाहिए।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    यदि आप किडनी के रोगी हैं या आपको इस दवा में मौजूद तत्वों से एलर्जी है तो इस स्थिति में इंटेजेसिक (intagesic-mr) के सेवन से बचें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान कराने वाली महिला को अपने डॉक्टर की सलाह से ही किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करना चाहिए।

    इंटेजेसिक की खुराक (Dosage of Intagesic in Hindi)

    • चिकित्सक किसी भी दवा की खुराक मरीज की आयु, वज़न, और एलर्जी को ध्यान में रखकर देते हैं।
    • इस दवा की आम खुराक दिन में 2 से 3 टैबलेट है।
    • अगर आप दवा (tab intagesic mr) की तीन खुराक ले रहे हैं तो तीनों खुराकों के बिच समान समय का अंतर होना चाहिए।
    • 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस दवा से दूर रखना चाहिए।
    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में बदलाव करें।

    इंटेजेसिक का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things To Remember while taking Intagesic MR?)

    • दवा का सेवन (intagesic mr tablet use) हमेशा भोजन के बाद करें ऐसा करने से गैस्ट्रिक और जलन की शिकायत नहीं होती है। इसके अलावा भोजन के साथ भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
    • दवा के दो खुराकों के बीच समान समय का अंतराल रखें।
    • कैप्सूल व टैबलेट को कुचलने से बचें।
    • पानी के साथ ही इंटेजेसिक टैबलेट का सेवन करें।

    इंटेजेसिक ऍमआर के फायदे (Benefits of Intagesic in Hindi)

    ये किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है। साथ ही ये दवा (intagesic mr tablet used for) मांसपेशियों को आराम देने के रूप में काम करता है। ये हमारे दिमाग तक पहुंचकर सिर दर्द के संकेतों और संवेदनाओं को रोकने में मदद करती है। इतना ही नहीं इंटेजेसिक ऍमआर मांसपेशियों के दर्द के लिए बहुत फायदेमंद है खासकर खेल से संबंध रखने वाले व्यक्ति के लिए ये दवा बहुत गुणकारी है।

    इंटेजेसिक ऍमआर के नुकसान (Side Effects of Intagesic in Hindi)

    इंटेजेसिक के जितने फायदे हैं उतने ही उसके नुकसान भी है। यदि आप इस दवा का इस्तेमाल गलत ढंग से करते हैं तो इससे शरीर पर निम्न साइड इफेक्ट (intagesic mr side effects) देखने को मिल सकते हैं-

    डॉक्टर तस्सबुर ने दिए Intagesic MR से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या शराब का सेवन करने वाला व्यक्ति भी इंटेजेसिक ऍमआर ले सकता हैं?

    नहीं, इंटेजेसिक ऍमआर (intagesic tablet uses in hindi) के साथ शराब का सेवन करने से लीवर खराब होने का खतरा रहता है।

    • क्या गर्भवती महिला के लिए इंटेजेसिक ऍमआर सुरक्षित है?

    नहीं, गर्भावस्था की स्थिति में इस दवा को लेना सुरक्षित नहीं माना जाता है। अगर इस दवा की आपको ज़्यादा ज़रूरत है तो इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

    • इंटेजेसिक ऍमआर कैसे काम करती है?

    ये दवा मांसपेशियों की ऐंठन और दर्द के इलाज में काम आता है। ये मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में मौजूद केंद्रों पर रिलैक्सेंट का काम करती है जिससे दर्द में आराम मिलता है।

    • क्या Intagesic mr का जिगर पर कोई असर पड़ता है?

    यदि आप लीवर के मरीज हैं तो इंटेजेसिक ऍमआर (intagesic mr tablet uses in hindi) के सेवन से बचें क्योंकि इसका आपके लावर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

    • Intagesic का इस्तेमाल धीरे-धीरे बंद करना होता है या मैं इसे अचानक भी बंद कर सकता हूं?

    दवाइयों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए इन्हे धीरे-धीरे बंद करना ही सही समझा जाता है। क्योंकि अचानक से बंद करने से इसका आपके शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

    यदि आप अपनी किसी ऐसी बीमारी का इलाज जानना चाहते हैं जिसे आप किसी के साथ साझा नहीं कर सकते तो इस स्थिति में आप नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    ब्रो-ज़ेडेक्स सिरप(Bro Zedex Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट(Zenflox Oz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    म्युकैन जेल(Mucaine Gel) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    नॉरफ्लोक्स टीज़ेड टैबलेट(Norflox Tz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओमेज डी कैप्सूल(Omez D Capsule) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स