[gtranslate]

वोवेरन टैबलेट(Voveran Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Manisha B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है वोवरन? (What is Voveran in Hindi)

वोवरन (voveran tablets) एक ऐसी एलोपैथी दवा है जिसका इस्तेमाल दर्द और सूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये एक दर्द नाशक टैबलेट है जो जोड़ों की सूजन भी कम करता है।

कीमत – 85.80 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Novartis India Ltd.

वोवरन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है वोवरन? (How does Voveran work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है वोवरन टैबलेट? (Composition of Voveran in Hindi)
  3. वोवरन का सेवन/इस्तेमाल (Voveran uses in Hindi)
  4. वोवरन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Voveran Related security warnings in hindi)
  5. वोवरन टैबलेट की खुराक (Voveran Dosage of in Hindi)
  6. वोवरन टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Voveran)
  7. वोवरन टैबलेट के फायदे (Benefits of Voveran Tablet in Hindi)
  8. वोवरन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Voveran Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है वोवरन? (How does Voveran work in hindi)

वोवरन (voveran sr 75) टैबलेट शरीर में साईंक्लोओक्सीजेनस के उत्पाद को रोकने में मदद करता है। जिससे दर्द व सूजन की शिकायत दूर होती है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है वोवरन टैबलेट? (Composition of Voveran in Hindi)

वोवरन (voveran) टैबलेट नीचे दिए गए तत्व से मिलकर बनी है-

  • Diclofenac

ये तंत्रिका तंत्र के उस केमिकल मैसेंजर को रोकता है जो दर्द पैदा (voveran pain killer) करने के कारण हैं।

वोवरन का सेवन/इस्तेमाल (Voveran uses in Hindi)

दर्द के अलावा इस दवा का इस्तेमाल (voveran sr tablet) निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

  • सूजन (swelling)
  • म्यालजिया (myalgia)
  • संधिशोथ (Arthritis)
  • आर्थरालिया (arthralgia)
  • सिर दर्द (Headache)
  • चोट (Injury)
  • हड्डी टूटने के दर्द में (bone fracture pain)
  • मोच (sprain)
  • सर्जरी के बाद होने वाला दर्द (Pain after surgery)
  • मांसपेशियों का दर्द (muscle pain)
  • मासिक धर्म का दर्द (menstrual pain)
  • गठिया (arthritis)
  • निचली कमर का दर्द (lower back pain)
  • जोड़ों की सूजन (Inflammation of joints)
  • माइग्रेन (Migraine)
  • गाउट (Gout)
  • बुखार (fever)
  • कमर दर्द (back pain)
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    वोवरन की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Voveran Related security warnings in hindi)

    स्तनपान
    (सावधानी बरतें)
    स्तनपान कराने वाली माताओं को किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है क्योंकि ये दूध के ज़रीय बच्चे तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती है।
    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    यदि आप अस्थमा के मरीज हैं तो वोवरन टैबलेट (voveran 50 mg) का सेवन ना करें।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    जो व्यक्ति किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं उसे डॉक्टर की सलाह से ही वोवरन (voveran sr) का सेवन करना चाहिए।
    लिवर
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    यदि आप लिवर व गुर्दे के रोग से पीड़ित हैं तो इस स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का उपयोग करें।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    शराब व धुम्रपान के साथ इस दवा का सेवन बिल्कुल ना करें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    प्रेगनेंसी के दौरान महिला को पहले से ही कई तरह की दवाइयां दि जाती है इसलिए किसी दूसरे दवा (tab voveran sr) के सेवन से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

    वोवरन टैबलेट की खुराक (Voveran Dosage of in Hindi)

    डॉक्टर द्वारा वोवरन टैबलेट (voveran tablet uses) की निर्धारित खुराक 50 मि.ग्रा., 75 मि.ग्रा. और 100 मि.ग्रा. है। इस दवा को रोज़ाना दो बार लिया जा सकता है। इसके अलावा डॉक्टर की सलाह के बाद आप आपनी आवश्यक्ता के अनुसार इसकी खुराक बढ़ा या घटा सकते हैं।

    वोवरन टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Voveran Tablet)

    • दवा (voveron) लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    • दवा की 3 खुराक ले रहे हैं तो तीनों में समान समय का अंतर रखें।
    • टैबलेट को कुचल कर ना खाएं।
    • पानी के साथ सीधे निगलकर ही दवा खाएं।
    • डॉक्टर से संपर्क करने बाद ही खुराक में किसी तरह का बदलाव करें।
    • यदि आपको दवा (voveran side effects) में मौजूद किसी तत्व से एलर्जी है तो इस दवा के सेवन से परहेज करें।
    • दवा की पूरी खुराक लें बीच में ना छोड़ें।

    वोवरन टैबलेट के फायदे (Benefits of Voveran Tablet in hindi)

    वोवेरान टैबलेट (voveran 100) के इस्तेमाल से रूमेटोइड गठिया, हड्डियों और जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों के दर्द, सिर दर्द और सूजन को कम किया जाता है। इसके अलावा वोवरन टैबलेट मासिक धर्म के दैरान होने वाले दर्द और माइग्रेन के दर्द के लिए भी बहुत फायदेमंद दवा है।

    वोवरन टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Voveran Tablet in Hindi)

    वोवेरान टैबलेट के गलत इस्तेमाल या पहली बार इस्तेमाल (voveran tablet side effects) से इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको नीचे दिए गए लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो तुरंत समझ जाएं की आपको दवा का साइड इफेक्ट हुआ है ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

    डॉक्टर मनीषा ने दिए Voveran Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या एक गर्भवती महिला वोवरन (voveran sr 100) का सेवन कर सकती है?

    यदि आप गर्भवती महिला हैं तो अपने और अपने आने वाले बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लें|

    • क्या एक शराब पीने वाला व्यक्ति वोवरन ले सकता है?

    इस दवा के साथ शराब और धुम्रपान करने से जिगर को हानी पहुंच सकती है।

    • क्या Voveran Tablet लेने के बाद ड्राइव कर सकते हैं?

    हां, इस दवा का सेवन (voveran tablet use) करने के बाद वाहन चलाया जा सकता है।

    • वोवेरान टैबलेट लेने से मुझे इसकी आदत पड़ जाएगी?

    जी नहीं, अगर आप डॉक्टर की सलाह से इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो इससे इसकी लत नहीं लगेगी।

    • यदि Voveran एक्सपायर हो चुकी हो तो क्या करें?

    एक्सपायर हो चुकी दवा के सेवन (voveran medicine) से नुकसान नहीं होता है बल्कि असर कम हो जाता है। लेकिन फिर भी आपको इसके साइड इफेक्ट नज़र आए तो डॉक्टर से मिलें।

    इस लेख से आपने वोवरन (voveran tab) के बारे में जाना। इसके अलावा आप किसी बीमारी का इलाज चाहते हैं या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    नेक्सिटो प्लस टैबलेट(Nexito Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ओंडम टैबलेट(Ondem Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    इंटाजेसिक टैबलेट(Intagesic Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ब्रो-ज़ेडेक्स सिरप(Bro Zedex Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट(Zenflox Oz Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स