[gtranslate]

मोबिजोक्स टैबलेट(Mobizox Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Anas B.A.M.S

@ B.A.M.S

मोबिज़ॉक्स क्या है? (What is Mobizox in Hindi)

मोबिज़ॉक्स एक प्रकार की ऐलोपैथी दवा है जिसका इस्तेमाल (mobizox tablet use) मुख्य रूप से मांसपेशियों की ऐंठन के इलाज में किया जाता है। कई बार मोच या चोट के कारण आने वाली सूजन में भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

कीमत – 180 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Sun Pharmaceutical Industries Ltd.

मोबिज़ॉक्स दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है मोबिज़ॉक्स टैबलेट? (How does Mobizox work in Hindi)
  2. मोबिज़ॉक्स की सामाग्री (Composition/Ingredients of Mobizox in Hindi)
  3. मोबिज़ॉक्स टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Mobizox Tablet uses in Hindi)
  4. मोबिज़ॉक्स टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Mobizox Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. मोबिज़ॉक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Mobizox Tablet in Hindi)
  6. मोबिज़ॉक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Mobizox Tablet Tablet in Hindi)
  7. मोबिज़ॉक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Mobizox Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है मोबिज़ॉक्स टैबलेट? (How does Mobizox work in Hindi)

मोबिज़ॉक्स टैबलेट (mobizox tablet) एक दर्दनाशक दवा है जो मांसपेशियों के ऐंठन का इलाज करता है। साथ ही ये मोबिजॉक्स प्रोस्टाग्लैंडिन के संश्लेषण को रोककर सभी दर्द जैसे लक्षणों का इलाज करता है। इतना ही नहीं इसमें पाया जाने वाला क्लोरोजोक्साज़ोन मस्तिष्क को भेजे गए तंत्रिका सिग्नल को रोकता है और मांसपेशियों के फाइबर को राहत पहुंचाने का काम करता है।

मोबिज़ॉक्स की सामाग्री (Composition/Ingredients of Mobizox in Hindi)

मोबिज़ॉक्स (mobizox tablet composition) तीन प्रकार की दवाइयों से मिलकर बनी है-

  • डिकलोफेंस – 50 मि.ग्रा.
  • क्लोरोज़ॉक्सज़ोन – 500 मि.ग्रा.
  • पैरासिटामोल या एसिटामिनोफेन – 500 मि.ग्रा.

मोबिज़ॉक्स टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Mobizox Tablet uses in Hindi)

मोबिज़ॉक्स टैबलेट (mobizox tablet uses) का उपयोग मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज के अलावा निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

  • मांसपेशियों की ऐंठन (Muscle spasms)
  • पीठ दर्द (back pain)
  • सूजन (swelling)
  • हड्डी-टूटना (Fracture)
  • दांत का दर्द (teeth pain)
  • मोच और खिंचाव (sprains and strains)
  • नरम ऊतकों की चोटें (soft tissue injuries)
  • मोच (strains)
  • कंधे जाम हो जाना (Shoulder jamming)
  • बर्साइटिस (Bursitis)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Mobizox Tablet Related security warnings in Hindi)

    अस्थमा
    (असुरक्षित)
    अस्थमा के रोगियों को मोबिज़ॉक्स टैबलेट लेने की सलाह नहीं दि जाती है।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान करने वाली महिलाओं को मोबिज़ॉक्स टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि स्पनपान कराने वाली महिला का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी होता है।
    अस्वस्थ दिल
    (असुरक्षित)
    यदि आप दिल के मरीज हैं तो मोबिज़ॉक्स टैबलेट का सेवन (mobizox uses) ना करें। क्योंकि इस स्थिति में ये आपके स्वस्थ्य पर बुरा असर डालती है।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    किडनी रोग के मरीजों को भी मोबिज़ॉक्स टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे में उनकी दवाइयां आम दवाइयों से अलग होती हैं।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    आमतौर पर डॉक्टर गर्भावस्था में किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन (mobizox tablet uses in hindi) करने से मना करते हैं क्योंकि इसका आने वाले बच्चे पर असर पड़ता है। इसलिए गर्भावस्था में इस दवा का सेवन करने से पहले अपने भरोसेमंद डॉक्टर से सलाह लें।

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट की खुराक (Dosage of Mobizox Tablet in Hindi)

    • चिकित्सक द्वारा इस दवा की खुराक रोगी की ज़रूरत और उम्र को ध्यान में रखकर तय किया जाता हैं।
    • मोबिजॉक्स टैबलेट की खुराक (mobizox dosage) दिन में तीन बार तय की गई है।
    • मोबिज़ॉक्स टैबलेट की गोलियां तोड़ने और कुचलने की खोशिश ना करें।
    • इस दवा को पानी के साथ पूरी तरह निगलकर खाना चाहिए|
    • 12 साल से कम आयु के बच्चों को इस दवा की खुराक देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट के फायदे (Benefits of Mobizox Tablet Tablet in Hindi)

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट (tab mobizox) मासपेशियों में पड़ने वाली मरोड़ और ऐंठन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से अत्यधिक थकान, शरीर में पानी की कमी, मोच, चोट और पीठ दर्द जैसे लक्षणों का भी इलाज किया जाता है।

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Mobizox Tablet in Hindi)

    अगर हम दवाइयों का गलत तरीके से सेवन करें तो सभी दवाइयों के कुछ ना कुछ दुष्प्रभाव (mobizox side effects) होते ही हैं। वैसे ही इस दवा के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं। यदि दवा का सवेन करने के बाद आपको नीचे दिए गए लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

    डॉक्टर अनस रईस ने दिए Mobizox Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या एक गर्भवती महिला भी मोबिज़ॉक्स टैबलेट ले सकती है?

    यदि आप गर्भवती हैं या गर्भवती होने की सोच रही हैं तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें। ज़्यादा ज़रूरी हो तो ही मोबिज़ॉक्स का सेवन करें।

    • मोबिज़ॉक्स टैबलेट के अधिक मात्रा में सेवन करने से क्या होता है?

    मोबिज़ॉक्स टैबलेट (mobizox medicine) के अधिक सेवन से इसके कुछ साइड इफेक्ट जैसे शरीर पर लाल चकत्ते, उलटी, चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

    • क्या स्तनपान कराने वाली महिला के लिए मोबिज़ॉक्स सुरक्षित है?

    स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मोबिज़ॉक्स टैबलेट का सावधानी के साथ सेवन करना चाहिए। क्योंकि अगर आप इस दवा के दुष्प्रभाव का शिकार होते हैं तो बच्चा भी इससे पीड़ित हो सकता है।

    • क्या मोबिज़ॉक्स टैबलेट का इस्तेमाल दांत दर्द में किया जा सकता है?

    जी हां, आप मोबिज़ॉक्स टैबलेट (mobizox) का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस टाबलेट का इस्तेमाल आमतौर पर दर्द और ऐंठन के लिए ही किया जाता है।

    • क्या ड्राइव करते समय Mobizox का इस्तेमाल किया सकता है?

    नहीं, ड्राइव करते समय Mobizox टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित नहीं माना जा सकता क्योंकि इसके सेवन से धुंधली दृष्टि, नींद, आलस आदि पैदा होता है। जो ड्राइविंग के दौरान सुरक्षित नहीं है।

    इस लेख की सहायता से आपने मोबिज़ॉक्स टैबलेट (mobizox) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। यदि आप इसके अलावा किसी बीमारी के बारे में और उसका इलाज चाहते हैं तो फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    सोफ्रामाइसीन क्रीम(Soframycin Cream) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एसीलॉक टैबलेट(Aciloc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एसिलॉक आरडी 20 टैबलेट(Aciloc Rd Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अस्थाकाइंड सिरप(Asthakind Syrup) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    वोवेरन टैबलेट(Voveran Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स