[gtranslate]

एनज़ोफ्लैम टैबलेट(Enzoflam Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

एंजोफलाम क्या है? (What is Enzoflam in Hindi)

एंजोफलाम का इस्तेमाल (enzoflam tablet use) इसे मुख्य रूप से सूजन, दर्द, लालिमा, पीठ दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस आदि के लिए किया जाता है। लेकिन इसके ज़्यादा इस्तेमाल से मुंह सूखना और चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

कीमत – 114.50 रूपए (enzoflam price) (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Alkem Laboratories Ltd.

एंजोफलाम दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करता है एंजोफलाम (How does Enzoflam work in Hindi)
  2. एंजोफलाम की सामाग्री (Composition/Ingredients of Enzoflam in Hindi)
  3. एंजोफलाम टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Enzoflam Tablet uses in Hindi)
  4. एंजोफलाम टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Enzoflam Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. एंजोफलाम टैबलेट की खुराक (Dosage of Enzoflam Tablet in Hindi)
  6. एंजोफलाम टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Enzoflam Tablet)
  7. एंजोफलाम टैबलेट के फायदे (Benefits of Enzoflam Tablet in Hindi)
  8. एंजोफलाम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Enzoflam Tablet in Hindi)

कैसे काम करता है एंजोफलाम (How does Enzoflam work in Hindi)

एंजोफलाम (enzoflam tablet) का इस्तेमाल दर्द और सूजन जैसे लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है। यह साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइमों में रूकावट डालने का काम करता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन्स के स्त्राव को रोकता है| ये दवा साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइम में रूकावट पैदाकर प्रोस्टाग्लैंडिंस को बनने से रोकने का काम करता है जिससे बुखार और सूजन की शिकायत दूर होती है। इसमें पाया जाने वाला रेटियोपेप्टिडेज़ चोट औऱ दर्द वाली जगह पर प्रोटीन को तोड़कर अपना काम करता है।

एंजोफलाम की सामाग्री (Composition/Ingredients of Enzoflam in Hindi)

एंजोफलाम (enzoflam composition) नीचे दिए गए तत्वों से मिलकर बनी है-

  • डायक्लोफेनाक 50 मि.ग्रा.
  • सेरेटियोपेप्टिडेज़ 15 मि.ग्रा.
  • पेरासिटामोल 325 मि.ग्रा.

एंजोफलाम टैबलेट सेवन/इस्तेमाल (Enzoflam Tablet uses in Hindi)

एंजोफलाम टैबलेट (tablet enzoflam) का इस्तेमाल नीचे बताई गई सभी बीमारियों में किया जाता है-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    एंजोफलाम टैबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Enzoflam Tablet Related security warnings in Hindi)

    लिवर
    (असुरक्षित)
    यदि आप लिवर से संबंधित किसी रोग से पीड़ित हैं तो इस दवा के सेवन से बचें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    इस दवा का इस्तेमाल गर्भावस्था में होने वाले कमर दर्द, ऐंठन आदि के लिए किया जाता है। लेकिन फिर भी अपनी और अपने आने वाले बच्चे की सुरक्षा के लिए डॉक्टर से सलाह लेने क बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
    किडनी
    (असुरक्षित)
    किडनी के रोगियों की दवाईयां आम दवाईयों से अलग होती हैं इसलिए किडनी के मरीजों के लिए ये दवा सुरक्षित नहीं है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    एंजोफलाम टैबलेट (enzoflam) का इस्तेमाल आप ड्राइविंग के दौरान कर सकते हैं। लेकिन आमतौर पर दवाइयों का सेवन करने के बाद नींद व चक्कर आने की संभावनाएं होती हैं इसलिए डॉक्टर मशीनरी चलाने व ड्राइविंग के दौरान दवाइयां खाने से मना करते हैं।
    स्तनपान
    (सावधानी बरतें)
    स्तनपान कराने वाली महिलाओं को एंजोफलाम टैबलेट (endoflam) का सेवन सावधानीपूर्ण करना चाहिए। क्योंकि इसके साइड इफेक्ट से बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।

    एंजोफलाम टैबलेट की खुराक (Dosage of Enzoflam Tablet in Hindi)

    • डॉक्टर एंजोफलाम टैबलेट (enzoflame) की खुराक रोगी की आयु, वज़न को ध्यान में रखकर तय करते हैं।
    • वयस्क लोगों में दर्द से छुटकारा पाने के लिए हर 4 से 6 घंटे पर एक गोली ली जाती है।
    • इस दवा की समान्य खुराक एक दिन में 40 मि.ग्रा. है।

    एंजोफलाम टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Enzoflam Tablet)

    • दो खुराक के बीच समान समय का अंतर रखें।
    • दवा को कुचलकर और चबाकर ना खाएं।
    • एंजोफलाम टैबलेट भोजन के साथ व भोजन के बाद ले सकते हैं।
    • अधिक जानकारी के लिए पैकेट के साथ मिलने वाले लीफलेट को ज़रूर पढ़ें।
    • एंजोफलाम पानी के साथ निगलकर खाएं।

    एंजोफलाम टैबलेट के फायदे (Benefits of Enzoflam Tablet in Hindi)

    • एंजोफलाम टैबलेट किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
    • अगर आप सही तरीके से इसका इस्तेमाल (enzoflam tablet uses in hindi) करते हैं तो इसके साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे।
    • एंजोफलाम टैबलेट गठिया, मांसपेशियों में दर्द सिर दर्द आदि का इलाज करता है।
    • इस दवा का इस्तेमाल बुखार में भी किया जाता है।
    • इसका सेवन करने के कुछ देर बाद ही आपको आराम मिलने लगेगा।

    एंजोफलाम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Enzoflam Tablet in Hindi)

    एंजोफलाम डी टैबलेट के निम्न साइड (enzoflam side effects) इफ्केट हो सकते हैं-

    • पेट फूलना।
    • अपच।
    • कब्ज़।
    • उल्टी।
    • पेट में दर्द।
    • अतिसार।
    • सूखा मुंह।
    • मतली।
    • भूख न लगना।
    • चक्कर आना।
    • शुष्क त्वचा।

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए Enzoflam Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या गर्भवती महिला एंजोफलाम डी टैबलेट ले सकती है?

    नहीं, क्योंकि ये दवा गर्भावस्था के तीसरे महिने के बाद भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकता है।

    • मैं एंजोफलम टैबलेट की खुराक लेना भूल गई थी अब मुझे क्या करना चाहिए?

    यदि आप दवा की खुराक लेना भूल गए हैं तो जितनी जल्दी हो सके दवा लें। लेकिन यदि समय दूसरे खुराक (enzoflam dosage) का हो गया है तो पहले वाली खुराक छोड़ दें। दोनों एक साथ ना लें।

    • क्या एंजोफलम टैबलेट लेने से इसकी आदत हो जाएगी?

    नहीं, इस दवा के सेवन से नशे की लत नहीं लगती है। लेकिन फिर भी अधिक जानकारी के लिए पैकेट पर दि गई जानकारी को ज़रूर पढ़ें।

    • मेरे दांत में दर्द है क्या में एंजोफलम टैबलेट का इस्तेमाल कर सकता हूं?

    वैसे तो एंजोफ्लम टैबलेट का इस्तेमाल मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द के लिए किया जाता है लकिन इसमें पाया जाने वाले पेरासिटामोल से दांत के दर्द में भी आराम मिलता है।

    • Enzoflam लेते समय शराब का सेवन करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?

    जी हां, शराब के साथ Enzoflam का सेवन करने से शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

    इस लेख की सहायता से आपने एंजोफ्लम टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है यदि आप इसके अलावा कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    अल्लेग्रा-एम टैबलेट(Allegra M Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोबिजोक्स टैबलेट(Mobizox Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    सोफ्रामाइसीन क्रीम(Soframycin Cream) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एसीलॉक टैबलेट(Aciloc Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एसिलॉक आरडी 20 टैबलेट(Aciloc Rd Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स