[gtranslate]

अल्लेग्रा-एम टैबलेट(Allegra M Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Aiman khan Health Expert

@ khan

अल्लेग्रा एम टैबलेट दो दवाईयों के कंबिनेशन से बना है। इस दवाई का नर्माण सनोफी इंडिया लिमिटेड ने किया है। इस दवाई की कंपोजिशन की बात करे तो मोंटेलुकास्ट (10मि.ग्रा) + फेक्सोफेनाडाइन (120मि.ग्रा शामिल है। इसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, बंद नाक, छींकने, आंखों से पानी आना, सांस संबंधी समस्याएं और कंजेशन या जकड़न के इलाज में किया जाता है। ये दवाई एक ल्यूकोट्रिएन रिसेप्टर विरोधी और एंटीहिस्टामाइन का संयोजन है। दवा की खुराक आपकी उम्र और एलर्जी की गंभीरता पर निर्भर करेगी।

  • निर्माता- सनोफी इंडिया लिमिटेड
  • दवा के धटक- मोंटेलुकास्ट 10 मिंग्रा + फेक्सोफेनाडाइन
  • स्टोरेज के लिए निर्देश- 30 डिग्री C से कम तापमान पर स्टोर करें

Allegra M Table से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. अल्लेग्रा एम टैबलेट (Allegra M Tablet) का मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses And Benefits Of Allegra M Tablet)
  2. अल्लेग्रा एम टैबलेट (Allegra M Tablet) के साइड इफेक्ट्स ( Side Effect of Allegra M Tablet )
  3. अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए
  4. अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) को कैसे स्टोर करूं ?
  5. अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह

अल्लेग्रा एम टैबलेट (Allegra -M- Tablet) का मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses And Benefits Of Allegra M Tablet)

अल्लेग्रा एम टैबलेट का सबसे मुख्य इस्तेमाल एलर्जी के कारण होने वाले सर्दी और छींक को ठीक करने में किया जाता है। राइनाइटिस, फीवर, सांस से संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है ये ल्यूकोट्रिएन रिसेप्टर विरोधी और एंटीहिस्टामाइन का एक संयोजन है। यह शरीर में रसायनों को कम करके काम करता है जो एलर्जी के लक्षण पैदा करता है. डॉक्टर इसे दूसरी दवा के साथ लिख सकता है और स्थितियों को सुधारने के लिए संयोजन में काम कर सकता ह। ये मौसमी और सभी तरह के एलर्जी के लक्षणों का इलाज कर सकता है। डॉक्टर ने ये दवा आपको दिया है तो अपनी हेल्थकेयर टीम को अन्य सभी दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं क्यों कि वो दवाएं इस दवा को प्रभावित या इससे प्रभावित हो सकती है

दवा इन स्थितयों में उपयोगी हैं

  • एलर्जीक राइनाइटिस
  • बांकोस्पास्म
  • ब्लॉक और बहती नाक
  • छींकना
  • किसी भी तरह की एलर्जी
  • सर्दी खांसी के लक्षण

अल्लेग्रा एम टैबलेट (Allegra M Tablet) के साइड इफेक्ट्स ( Side Effect of Allegra M Tablet )

अल्लेग्रा एम टैबलेट को लेने के बाद ज्यादातर लोगों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन सबसे आम है सिर दर्द, कब्ज, नींद या थकान महसूस करना। अगर आपको साइड इफेक्ट होता है तो आमतौर पर ये हल्का होता है और आप जैसे ही दवा लेना बंद कर देते हैं वैसे ही ये दूर हो जाता है। अगर इन साइड इफेक्ट्स में से कुछ भी आपको ज्यादा परेशान करता है तो अपने डॉक्टर को एक बार जरूर दिखाएं। इसे लेने से पहले अगर आपको किडनी से जुडी कोई भी समस्या है उससे जुड़ी कोई भी दवाई चल रही है तो अपने डॉक्टर क जरूर बताएं।

साइड इफेक्ट्स की सूची

अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए

अल्लेग्रा एम टैबलेट को डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई खुराक और अवधि के अनुसार खाने के साथ या बिना खआने के लिया जाता है। डोज आपकी कंडीशन और दवा के प्रति आपके रिसपॉन्स पर निर्भर करेगी। डॉक्टर द्वारा निर्धारित अवधि तक इस दवा का सेवन जारी रखें। अगर आप इलाज को जल्दी रोकते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति और भी खराब हो सकती है। सेल्फ मेडिकेशन का समर्थन ना करें या किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी दवा का सुझाव ना दें। ये दवा लेते समय बहुत सारे फलुइड्ज लेना फायदेमंद है।

मैं अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) को कैसे स्टोर करूं ?

अल्लेग्रा-एम टैबलेट को 30 डिग्री सेलसियस पर स्टोर करें। इसके रखराखाव के लिए रूम टेंपरेचर सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। अल्लेग्रा-एम टैबलेट को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में अल्लेग्रा-एम टैबलेट के अलग अलग ब्रांड मौजूद हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए अलग अलग दिशा निर्देश भी हो सकते हैं । जब भी अल्लेग्रा-एम टैबलेट खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

अल्लेग्रा-एम टैबलेट (Allegra M Tablet) से जुडी सुरक्षा संबंधी सलाह

अल्कोहल
(असुरक्षित)
अल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों के लिए ये दवाई सुरक्षित नहीं है। ऐसे में शराब पीने वालों के इस दवा को लेने से पहले सावधानी की सलाह दी जाती है।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
अल्लेग्रा एम टैबलेट को गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल असुरक्षित माना जाता है। अध्ययनों में पाया गया है कि इसका शिशु पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल सुरक्षित माना जाएगा। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान के दौरान इस अल्लेग्रा एम टैबलेट का इस्तेमाल संभवत सुरक्षित है। शोध में बताया गया है कि इस इंजेक्शन के लेने से बच्चे पर कोई गंभीर असर नहीं पड़ता है। लेकिन इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस टैबलेट के सेवन से आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता पर असर पड़ता है। अगर आपको नींद या चक्कर से महसूस हो तो गाड़ी बिलकुल ना चलाएं
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों में अल्लेग्रा एम टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। अल्लेग्रा एम टैबलेट की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। कृप्या अपने डॉक्टर से सलाह लें
लिवर
(सावधानी बरतें)
लिवर की बीमारी वाले मरीजों के लिए अल्लेग्रा एम टैबलेट का इस्तेमाल संभवत सुरक्षित है ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए अल्लेग्रा एम टैबलेट की खुराक कम या ज्याद करने की जरूरत नहीं है। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।

जरूरी सूचना- यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें

<st

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स