[gtranslate]

लिवोजेन टैबलेट(Livogen Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Fahad Ansari B.U.M.S

@ B.U.M.S

क्या है लिवोजेन टैबलेट्स? (What is Livogen Tablet in Hindi)

लिवोजेन टैबलेट्स (livogen tablets) का इस्तेमाल आमतौर पर एनीमिया जैसी बीमारियों के लिए किया जाता है। लेकिन इसके ज़्यादा उपयोग से सीने की जलन और पेट दर्द जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

कीमत – 62.93 रूपए में (15 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Merck Ltd.

लिवोजेन दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करता है लिवोजेन टैबलेट्स? (How does Livogen Tablet work in Hindi)
  2. लिवोजेन टैबलेट्स की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Livogen Tablet in Hindi)
  3. लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन/इस्तेमाल (Livogen Tablet Uses in Hindi)
  4. लिवोजेन टैबलेट्स की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Livogen Tablet Related security warnings in Hindi)
  5. लिवोजेन टैबलेट्स की खुराक (Dosage of Livogen Tablet in Hindi)
  6. लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Livogen Tablet)
  7. लिवोजेन टैबलेट्स के फायदे (Benefits of Livogen Tablet in Hindi)
  8. लिवोजेन टैबलेट्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Livogen Tablet in Hindi)

कैसे काम करता है लिवोजेन टैबलेट्स? (How does Livogen Tablet work in Hindi)

लिवोजेन टैबलेट्स (livogen tab)में आयरन पाया जाता है जो लाल रक्त कोशिकाओं के बनने में मदद करता है। इस टैबलेट में फोलिक एसिड भी पाया जाता है जो आयरन के अवशोषण में भी मदद करता है। ये दवा इसलिए भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि फोलिक एसिड की कमी से जन्मजात शिशुओं में मेगालोब्लास्टिक एनीमिया और न्यूरल ट्यूब जैसे दोष हो सकते हैं।

लिवोजेन टैबलेट्स की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Livogen Tablet in Hindi)

लिवोजेन टैबलेट्स दो टैबलेटों से मिलकर बनी है-

  • फोलिक एसिड 1.5 मि.ग्रा.
  • फेरस फ्यूमरेट 152 मि.ग्रा.

लिवोजन टैबलेट (livogen captabs)फोलिक एसिड और आयरन से भरपूर है जो लौह और फोलिक एसिड की पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करता है। इस दवा में विटामिन बी 9 और एलिमेंटल आयरन भी शामिल हैं।

लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन/इस्तेमाल (Livogen Tablet Uses in Hindi)

  • बांझपन (Infertility)
  • ग्लोसिटिस (glossitis)
  • क्रोहन रोग (Crohn’s disease)
  • एनीमिया (anemia)
  • गर्भावस्था (pregnancy)
  • फोलिक एसिड की कमी (Folic acid deficiency)
  • सीलिएक रोग (celiac disease)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    लिवोजेन टैबलेट्स की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां ( Livogen Tablet Related security warnings in Hindi)

    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    आप लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन (livogen tablet uses) करने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं क्योंकि ये टैबलेट ड्राइविंग क्षमता को प्रभावित नही करता है।
    धुम्रपान
    (असुरक्षित)
    यदि आप धुम्रपान करते हैं तो इस स्थिति में लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन ना करें इसका आपके शरीर पर गलत असर पड़ सकता है।
    गर्भावस्था
    (सुरक्षित)
    हां इस दवा (tab.livogen) का उपयोग आप गर्भावस्था में कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।

    लिवोजेन टैबलेट्स की खुराक (Dosage of Livogen Tablet in Hindi)

    • डॉक्टर इस दवा की खुराक मरीज की ज़रूरत, वज़न और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर तय करते हैं।
    • लिवोजेन टैबलेट को आप रोज़ाना दिन में एक बार 1 गोली ले सकते हैं।
    • आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से और डॉक्टर की सलाह के बाद खुराक में बदलाव कर सकते हैं।
    • बच्चों को लिवोजेन टैबलेट देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ज़रूर लें।
    • आप इस दवा को भोजन के बाद लें। ऐसा करने से गैस्ट्रिक और जलन की समस्या नहीं होती है।
    • यदि आप लिवोजेन को सिरप (livogen syrup) के रूप में ले रहे हैं तो सबसे पहले बोतल को अच्छे से हिलाकर मापने वाले कप की मदद से इसे लें।

    लिवोजेन टैबलेट्स का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Livogen Tablet)

    • टैबलेट (livogen) को तोड़कर व कुचलकर ना खाएं। ऐसा करने से दवा की क्षमता कम हो जाती है।
    • दवा की अंतिम तिथि की जांच करना ना भूलें।
    • डॉक्टर की सलाह से ही खुराक में किसी भी तरह का बदलाव करें।
    • दवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके साथ मिलने वाली लीफलेट को ज़रूर पढ़ें।
    • दवा की पैकिंग के साथ की गई छेड़छाड़ वाली टेबलेट का इस्तेमाल ना करें।

    लिवोजेन टैबलेट्स के फायदे (Benefits of Livogen Tablet in Hindi)

    ये दवा (livogen tablet benefits) फोलिक एसिड की कमी, बांझपन, एनीमिया आदि के इलाज में बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा ये गर्भावस्था के दौरान पोषण की कमी को पूरा करने के लिए भी बहुत उपयोगी है।

    लिवोजेन टैबलेट्स टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Livogen Tablet in Hindi)

    यदि आप दवाईयों को गलत ढंग से ले रहे हैं या गलत खुराक ले रहे हैं तो इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। लिवोजेन टैबलेट्स (livogen z) के भी कुछ दुष्प्रभाव हैं यदि आपको लिवोजेन टैबलेट्स लेने के बाद नीचे दिए गए लक्षण महसूस हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    • मतली।
    • हरे रंग का मल।
    • उलझन।
    • पेट में ऐंठन।
    • दस्त।
    • प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ।
    • चिड़चिड़ापन।
    • कब्ज़।
    • सूजन।
    • पेट फूलना।

    डॉक्टर फाहद अंसारी ने दिए लिवोजेन टैबलेट्स से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • क्या लिवोजेन टैबलेट का सेवन करने के बाद गाड़ी चला सकते हैं?

    लिवोजेन टैबलेट (tab livogen z) ड्राइविंग क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। लेकिन कई बार कुछ दवाइयों को खाने के बाद नींद आ जाती है। इसलिए दवा खाने के बाद ड्राइव व भारी मशीनरी चलाने से बचना चाहिए।

    • लिवोजेन टैबलेट खाने के बाद क्या किसी विशेष खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए?

    लिवोजेन टैबलेट का सेवन करने के बाद 2 घंटे तक चाय, कॉफी, कैल्शियम और एंटासिड आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

    • क्या मैं फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए लिवोजन का सेवन कर सकता हूं?

    हां, लिवोजन टैबलेट फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन दवा है।

    • मेरी लिवोजेन टैबलेट एक्सपायर हो चुकी है क्या मैं इसे ले सकती हूं?

    एक्सपायर चूकी दवा को खाने से कोई हानी तो नहीं होती है लेकिन इसका असर कम हो जाता है। इसलिए केशिश करें एक्सपायरी दवा का सेवन करने से बचें।

    • क्या शराब के साथ लिवोजन टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

    नहीं, लिवोजन टैबलेट (livogen z tablet) के साथ शराब का सेवन करने से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है।

    इस लेख से आपने लिवोजन टैबलेट (livogen tablet) के फायदे, दुष्प्रभाव संबंधी कई जानकारियां प्राप्त की यदि आप किसी बीमारी का इलाज चाहते हैं तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

    People Also Viewed

    ड्रोटिन डीएस टैबलेट(Drotin Ds Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट(Montair Fx Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एनज़ोफ्लैम टैबलेट(Enzoflam Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    अल्लेग्रा-एम टैबलेट(Allegra M Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मोबिजोक्स टैबलेट(Mobizox Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स