[gtranslate]

यूडीलिव 300 टैबलेट(Udiliv 300 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है उडिलिव 300 ? ( What is Udiliv Tablet in hindi)

उडिलिव 300 का इस्तेमाल सिरोसिस, फैटी लीवर जैसे लिवर के रोगों के इलाज के लिए किया जाता है और पथरी को ठीक करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। यह कई बीमारियों के लिए असरदार (udiliv 300) दवाईयों में से एक है। इसका असर जल्द देखने को मिलता है।

कीमत – 474.16 रूपए में (15 टैबलेट )
मैन्यूफ्रक्चरर – Abbott India Ltd

उडिलिव 300 टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है उडिलिव 300 ? (How does Udiliv 300 Tablet work in hindi)
  2. उडिलिव 300 की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Udiliv 300 in hindi)
  3. उडिलिव 300 का सेवन/इस्तेमाल (Udiliv 300 Uses in hindi)
  4. उडिलिव 300 की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Udiliv 300 Related security warnings in hindi)
  5. उडिलिव 300 की खुराक (Dosage of Udiliv 300 in hindi)
  6. उडिलिव 300 का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ? ( Things to Remember while taking Udiliv 300 Tablet)
  7. उडिलिव 300 टैबलेट के फायदे (Benefits of Udiliv 300 Tablet in hindi)
  8. उडिलिव 300 टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Udiliv 300 Tablet in hindi)

कैसे काम करती है उडिलिव 300 टैबलेट ? (How does Udiliv 300 Tablet work in hindi)

उडिलिव 300 टेबलेट (udiliv) में उर्सोडॉक्सिकोलिक नामक एसिड मुख्य सक्रिय तत्व के रूप में मौजूद है। यह शरीर के कोलेस्ट्रॉल के संश्लेषण को दबाकर पित्त की पथरी को घोलने में मददगार है। इसी के साथ कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है।

उडिलिव 300 टेबलेट की सामाग्री ? (Composition/Ingredients of Udiliv 300 Tablet in hindi)

उडिलिव 300 टेबलेट मिलकर बना है-

उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड (Ursodeoxycholic Acid)
उडिलिव 300 टेबलेट (udiliv 300 mg) के सेवन से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, इसकी खुराक को समय पर लेना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी से जल्द निजात पाई जा सके।

उडिलिव 300 टेबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Udiliv 300 Uses in Hindi)

आप उडिलिव 300 का इस्तेमाल (udiliv 300 uses) कई सारी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    उडिलिव 300 टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Udiliv 300 Related security warnings in hindi)

    गर्भवती
    (डॉक्टर से सलाह लें )
    उडिलिव 300 टेबलेट का गर्भवती महिलाओं पर इसका दुष्प्रभाव हो सकता है। इस दवा (udliv)को बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को इस दवा का दुष्प्रभाव बहुत ही कम पड़ता है, लेकिन फिर भी डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
    किडनी
    (सुरक्षित)
    किडनी की बीमारी झेलने वाले व्यक्तियों के लिए यह (tab udiliv) दवा सुरक्षित है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    इस दवा का लिवर पर बहुत ही कम असर पड़ता है। अगर डॉक्टर से पूछकर इस दवा का सेवन करेंगे तो अच्छा रहेगा।
    ह्दय
    (सुरक्षित)
    ह्दय संबंधित बीमारी वाले व्यक्ति बिना घबराए इस दवा (udiliv 300 tablet)का सेवन कर सकते हैं। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।

    उडिलिव 300 टेबलेट की खुराक (Dosage of Udiliv 300 in Hindi)

    उडिलिव 300 टेबलेट की खुराक (udiliv 300 dosage) को रोगी की आयु और शरीरिक स्थिति को देखते हुए दी जाती है। इस दवा की खुराक को डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार लेनी चाहिए। दोनों खुराक में कम से कम 4 से 6 घंटे का अंतराल होना आवश्यक है।

    उडिलिव 300 टेबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember While Taking Udiliv 300 Tablet)

    • उडिलिव 300 टेबलेट के रुप में मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिलती है।
    • इस दवा (udiliv uses) को भोजन करने के बाद ही पानी के साथ लें।
    • इस दवा को साबुत पानी के साथ निगलें।
    • डॉक्टर की दी गई खुराक में कोई भी बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
    • दवा को अच्छे से समझने के लिए दवा के पैक में मिलने वाले लीफलेट को पढ़ना जरूरी है।

    उडिलिव 300 टेबलेट के फायदे (Benefits of Udiliv 300 Tablet in hindi)

    • उडिलिव 300 टेबलेट आपके लिवर के रोगों को दूर रखने में मदद करती है।
    • उडिलिव 300 टेबलेट (udiliv 300 mg benefits in hindi) इंफेक्शन जैसी समस्याओं के लिए उपयोग में लाई जाती है।
    • यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल के संश्लेषण को दबाकर पित्त की पथरी को घोलने में सहायता करता है।
    • उडिलिव 300 को ज्ञात एलर्जी के मामले में डॉक्टर को हमेशा सूचित किया जाना चाहिए।

    उडिलिव 300 टेबलेट के नुकसान (Side Effects of Udiliv 300 Tablet in Hindi)

    उडिलिव 300 टेबलेट (udiliv side effects) आपको नुकसान पहुंचा सकती है। खासतौर से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को। इसके नुकसान आपके शरीर पर कई तरह से हो सकते है।

    • उल्टी
    • गले में खराश
    • मतली
    • सिरदर्द
    • त्वचा की खुजली
    • खराब मल
    • चकत्ते
    • नाक बंद होना
    • अपच
    • चक्कर आना
    • अतिसार
    • कब्ज
    • पेट की खराबी

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए उडिलिव 300 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQs)

    • इस दवा का सेवन करते समय कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज करना चाहिए ?

    नहीं, आप इस दौरान सबकुछ खा सकते हैं।

    • मानसिक विकारों और मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए उडिलिव 300 टेबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं ?

    मानसिक समस्याओं से जुड़े किसी भी रोगों के लिए यह टेबलेट असरदार नहीं है।

    • उडिलिव 300 टेबलेट का सेवन करना हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं ?

    वैसे तो किसी भी दवा का सेवन (udiliv tablet) करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, लेकिन इसका सेवन करना आपके लिए सुरक्षित है।

    • यह दवा लत या आदत तो नहीं बन जाती ?

    ऐसा नहीं है कि, यह दवा आपकी आदत या लत बन जाए। फिर भी डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना बेहतर रहेगा।

    • डॉक्टर द्वारा बताए गए कोर्स को पूरा करना चाहिए, अगर बीमारी ठीक हो गई हो तब भी ?

    इसमें डॉक्टर की सलाह होनी जरूरी है, क्योंकि डॉक्टर ही आपके शरीर और सेहत के मुताबिक ही दवा को रोकने या बंद करने की राय देते हैं।

    हमने आपको इस आर्टिकल में उडिलिव 300 (udiliv 300 in hindi) की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। दिए गए फॉर्म को भरकर आप इस दवा के बारे में कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

    People Also Viewed

    इबुजेसिक प्लस टैबलेट(Ibugesic Plus Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    लिवोजेन टैबलेट(Livogen Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    ड्रोटिन डीएस टैबलेट(Drotin Ds Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट(Montair Fx Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi
    एनज़ोफ्लैम टैबलेट(Enzoflam Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स