[gtranslate]

एल्डोपेर कैप्सूल(Eldoper Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Vinod B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है ऐलडोपेर? (What is Eldoper Capsule in Hindi)

Eldoper Capsule एक एलोपैथी दवा है जो पेट की गति को धीमा करके दस्त की समस्या को रोकती है। इतना ही नहीं ऐलडोपेर (eldoper tablet use) आंत्र के अंदर हो रही बैचेनी को कम करता है जिससे मल पानी बनता है। इसके अलावा (eldoper tablet) आंत्र रोग व सूजन की शिकायत को भी दूर करता है।

कीमत– 29.48 रूपए में 10 टैबलेट

मैन्यूफ्रैक्चरर – Micro Labs Ltd.

ऐलडोपेर कैप्सूल की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है ऐलडोपेर? (How does Eldoper Capsule work in hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है ऐलडोपेर कैप्सूल ? (Composition of Eldoper Capsule in Hindi)
  3. ऐलडोपेर कैप्सूल का सेवन/इस्तेमाल (Eldoper Capsule uses in Hindi)
  4. ऐलडोपेर कैप्सूल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Eldoper Capsule Related security warnings in hindi)
  5. ऐलडोपेर कैप्सूल की खुराक (Eldoper Tablet Dosage of in Hindi)
  6. ऐलडोपेर कैप्सूल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Eldoper Tablet)
  7. ऐलडोपेर कैप्सूल के फायदे (Benefits of Eldoper Tablet in hindi)
  8. ऐलडोपेर कैप्सूल के नुकसान (Side Effects of Eldoper Capsule in Hindi)

कैसे काम करती है ऐलडोपेर? (How does Eldoper Capsule work in hindi)

कभी-कभार मल त्यागने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब बड़ी आंत से मल तेज़ी से बाहर निकलता है तो इस स्थिति को डायरिया कहते हैं क्योंकि इस समय मल काफी पतला हो जाता है। इसके विपरीत जब मल धीरे निकलता है या नहीं निकल पाता तो इस स्थिति को कब्ज़ कहते हैं। ऐलडोपेर कैप्सूल (tab eldoper) दोनों ही स्थितियों में बहुत फायदेमंद है। ये रोगी की मल व पेट सबंधित समस्या का समाधान करता है। जिससे मल त्यागने में परेशानी नहीं होती है और पेट में दर्द की शिकायत भी दूर होती है।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है ऐलडोपेर कैप्सूल ? (Composition of Eldoper Capsule in Hindi)

ऐलडोपेर कैप्सूल नीचे दिए गए तत्व (eldoper tablet composition) से मिलकर बना है-

  • लोपराइड – 2 एमजी

यह सक्रिय तत्व मल को मजबूत करने का काम करता है जिससे पाचन धीमा होता है। ये भोजन को तरल पदार्थों के रूप में बाहर आने से रोकता है।

ऐलडोपेर कैप्सूल का सेवन/इस्तेमाल (Eldoper Capsule uses in Hindi)

एल्डोपेर कैप्सूल का उपयोग (eldoper tablet used for) दस्त की समस्या को दूर करने के अलावा निम्न बीमारियों में भी किया जाता है-

  • शिथिल मल (loose stool)
  • मध्यम यात्री दस्त (Moderate traveler diarrhea)
  • दस्त (diarrhea)
  • एड्स रोगियों में अज्ञातहेतुक दस्त (Idiopathic diarrhea in AIDS patients)
  • गैर संक्रादस्तमक (Non infective diarrhea)
  • सूजन (swelling)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ऐलडोपेर कैप्सूल की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Eldoper Capsule Related security warnings in hindi)

    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर की शिकायत होने पर ऐलडोपेर कैप्सूल का सेवन ना करें। क्योंकि इसका आपके लिवर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
    शराब
    (असुरक्षित)
    इस दवा का सेवन करते समय शराब और धुम्रपान को नज़रअंदाज़ करना चाहिए।
    स्तनपान
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर आप स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से समपर्क कर लें।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    ड्राइविंग ड्राइविंग के दौरान किसी भी प्रकार की दवा लेना सुरक्षित नहीं माना जाता क्योंकि दवाइयों के सेवन से नींद व चक्कर आने का खतरा रहता है। जो ड्राइविंग के दौरान आपको मुसिबत में डाल सकता है।

    ऐलडोपेर कैप्सूल की खुराक (Eldoper Tablet Dosage of in Hindi)

    • इस दवा की खुराक (eldoper tablet dosage) डॉक्टर की सलाह से ही लें।
    • डॉक्टर ऐलडोपेर कैप्सूल की खुराक मरीज की उम्र और ज़रूरत के हिसाब से तय करते है।
    • अगर आप दवा किसी बच्चे को दे रहे हैं तो इससे पहले डॉक्टर को ज़रूर दिखा लें। <?li>
    • अगर आप दवा 2 से 3 खुराक में ले रहे हैं तो ध्यान रहे प्रत्येक खुराक के बाद सामान अंतर होना चाहिए।
    • इस दवा 24 घंटे के अंदर 16mg तक ही सेवन करें।

    ऐलडोपेर कैप्सूल का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Eldoper Tablet)

    • इस दवा को पानी के साथ पूरी तरह निगलकर खाएं।
    • कैप्सूल को चबाकर खाने से इसकी शक्ति कम हो जाती है।
    • डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक (eldoper dosage) का पूर डोज़ लें।

    ऐलडोपेर कैप्सूल के फायदे (Benefits of Eldoper Tablet in hindi)

    जब दस्त या पानी पतला जैसा हो तो इस स्थति में ऐलडोपेर बहुत (eldoper tablet is used for) फायदेमंद है। इसके अलावा आप इस दवा का इस्तेमाल कब्ज़, संक्रामक और सूजन आदि में भी कर सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर दस्त की समस्या 2 से 3 दिनों तक रहती है। लेकिन अगर ये इससे ज़्यादा दिनों तक रहे और ऐलडोपेर भी असर ना करे तो इस अवस्था में जल्द से जल्द डॉक्टर से सम्पर्क करें। अन्यथा आपकी परेशानी और बढ़ सकती है।

    ऐलडोपेर कैप्सूल के नुकसान (Side Effects of Eldoper Capsule in Hindi)

    अपने अच्छे परिणामों के अलावा एल्डोपर टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट (eldoper tablet side effects) भी हो सकते हैं। अगर आपको नीचे दिए गए लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।

    • मुंह सूखना
    • चक्कर आना
    • पेट दर्द
    • उल्टी
    • मतली
    • थकान

    डॉक्टर विनोद ने दिए Eldoper Capsule से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मैं अपने बच्चे का जल्द से जल्द दस्त का इलाज कैसे कर सकती हूं?

    बच्चे के दस्त का इलाज जल्द से जल्द करने के लिए सबसे पहले बाल चिकित्सक की सलाह लें।

    • क्या स्तनपान के दौरान इस दवा को लिया जा सकता है?

    शिशु को स्तनपान कराते समय इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि इस दवा का उपयोग करना ज़्यादा ज़रूरी है तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

    • Eldoper का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

    इस दवा का प्रभाव कम से कम 40 घंटे तक रहता है।

    • क्या इस दवा को लेते समय शराब का सेवन करना सुरक्षित है?

    जब आप यह दवा (eldoper capsule) ले रहे हों तो शराब के उपयोग से बचना चाहिए। इस दवा के साथ उपचार के प्रारंभिक भाग में कम से कम मानसिक सतर्कता के उच्च स्तर की आवश्यकता वाली गतिविधियों से बचाना चाहिए।

    • Eldoper Capsule अपना असर दिखाने में कितना समय लगाता है?

    ये दवा अपना असर दिखाने में 1 से 3 घंटे का समय लेती है।

    इस लेख से आपने ऐलडोपेर कैप्सूल (eldoper tablets) के बारे में जाना। लेकिन ध्यान रहे वयस्कों के दस्त का इलाज आसानी से किया जा सकता है। वहीं बच्चों के लिए ये खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके बच्चे को दस्त 24 घंटे से अधिक समय तक रहे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा आप नीचे दिए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

     

    People Also Viewed

    साइक्लोपाम टैबलेट(Cyclopam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    कॉम्बिफ्लैम टैबलेट(Combiflam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    डोलो 650 टैबलेट(Dolo 650 Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    निसिप प्लस टैबलेट(Nicip Plus Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    रेगेस्ट्रोने टैबलेट(Regestrone Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

     

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स