[gtranslate]

डोलो 650 टैबलेट(Dolo 650 Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

5 मिनट में जानें
Written by Dr. Shivani Goel B.H.M.S

@ B.H.M.S

क्या है डोलो 650? (What is Dolo 650 in Hindi)

Dolo 650 Tablet बॉडी यानी शरीर के अंगों में होनो वाले दर्द को दूर करने के लिए और बुखार को कम करने का काम करती है। इस दवा का उपयोग (dolo 650 uses in hindi)सिर में दर्द, शरीर में दर्द, पीरियड में होने वाला दर्द, दांतों का दर्द और कॉमन कोल्ड जैसी कई सामन्य समस्याओं में राहत पाने के लिए किया जाता है।

कीमत – 30.24 रूपय (dolo 650 price)(1 स्ट्रिप में 15 टैबलेट्स)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Micro Labs Ltd

डोलो दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है डोलो 650? (How does Dolo 650 work in Hindi)
  2. डोलो 650 की सामाग्री (Composition of Dolo 650 in Hindi)
  3. डोलो 650 का सेवन/इस्तेमाल (Dolo 650 uses in Hindi)
  4. डोलो 650 की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dolo 650 Related security warnings in Hindi)
  5. डोलो 650की खुराक (Dolo 650 Dosage of in Hindi)
  6. डोलो 650का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Dolo 650)
  7. डोलो 650 के फायदे (Benefits of Dolo 650 in hindi)
  8. डोलो 650 के दुष्प्रभाव (Side Effects of Dolo 650 in Hindi)

कैसे काम करती है डोलो 650? (How does Dolo 650 work in Hindi)

डोलो 650 में एक्टिव इंग्रीडियंट के रूप में पैरासेटामोल (paracetamol dolo 650) मौजूद है।

बता दें कि पेरासिटामोल NSAID है। इसका काम प्रोस्टाग्लैंडिंस को बनाने वाले साइक्लो-ऑक्सीज़नेज के एंजाइम में रूकावट डालना है। आपको लिए ये जानना ज़रूरी है कि प्रोस्टाग्लैंडिंस सूजन, दर्द और बुखार जैसे लक्षणों का ज़िम्मेदार है।

डोलो 650 की सामाग्री (Composition of Dolo 650 in Hindi)

  • पैरासिटामोल 650 मि.ग्रा. (dolo 650 salt)

डोलो 650 का सेवन/इस्तेमाल (Dolo 650uses in Hindi)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    डोलो 650 की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Dolo 650 Related security warnings in Hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    डोलो 650 टैबलेट (dolo 650 mg) के साथ शराब का सेवन करना असुरक्षित है।
    गर्भावस्था
    (सुरक्षितं)
    डोलो 650 टैबलेट गर्भावस्था के दौरान उपयोग (uses of dolo 650) करना सुरक्षित है। अध्ययनों के मुताबिक बच्चे पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ता है
    स्तनपान
    (सुरक्षित)
    स्तनपान के दौरान डोलो 650 टैबलेट का उपयोग (use of dolo 650) करना सुरक्षित है। मानव अध्ययनों से पता चलता है कि दवा ब्रेस्टमिल्क में नहीं जाती है और इसी वजह से बच्चे के लिए हानिकारक नहीं है।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    डोलो 650 टैबलेट का सेवन आमतौर पर आपके वाहन चलाने की क्षमता को प्रभावित नहीं करता है।
    किडनी
    (डॉक्टर से लें सलाह)
    किडनी संबंधित बीमारी होने पर डोलो 650 टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसे खाने से पहल डॉक्टर से लें सलाह ज़रूर ले लें। हालाँकि, डोलो 650 टैबलेट में पेरासिटामोल (dolo 650 paracetamol) मौजूद होता है जो किडनी के रोगियों के लिए सुरक्षित पेन किलर माना जाता है।
    लिवर
    ( डॉक्टर से लें सलाह)
    लिवर संबंधित बीमारी होने पर डोलो 650 टैबलेट (dolo 650 usage) का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसे खाने से पहल डॉक्टर से लें सलाह ज़रूर ले लें। डोलो 650 टैबलेट में पेरासिटामोल मौजूद होता है जो लिवर के रोगियों के लिए सुरक्षित पेन किलर माना जाता है। लेकिन जिन लोगों को लिवर से जुड़ी हुई कोई गंभीर बीमारी है वो डोलो 650 टैबलेट का सेवन न करें।

    डोलो 650 की खुराक (Dolo 650 Dosage of in Hindi)

    • एडल्ट्स के लिए डोलो 650 की खुराक 0.5 से 1ग्रा. है। इस खुराक (dolo 650 dosage) का सेवन हर 4 से 6 घंटे में करने की सलाह दी जाती है। जो लोग शराब पीते हैं उनके लिए 1 दिन में 2 ग्रा से ज्यादा सेवन करना मना होता है वहीं जो लोग नहीं पीते हैं उनके लिए 1 दिन में 4 ग्रा की डोस खाने की सलाह दी जाती है।
    • जो बच्चे 2 महीने के हैं उनके लिए 1 दिन में- 60 मि.ग्रा.
    • 3 महीने से 1 साल के बच्चों (dolo syrup) के लिए- हर 4 से 6 घंटे में 60 से 120 मि.ग्रा.
    • 1 से 5 साल: हर रोज़ 4 से 6 घंटे में 120 से 250 मि.ग्रा.।
    • 6 से 12 उम्र- हर 4 से 6 घंटे में 250-500 मि.ग्रा.
    • बच्चों को इसे खिलाने (dolo drops) से पहले चाइल्ड स्पेशिलिस्ट की सलाह ले लें।

    डोलो 650 का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Kept in mind while taking Dolo 650)

    • ध्यान रखें कि (dolo 650 mg uses) डोलो 650 का सेवन खाने के साथ या खाना के बाद करें। ऐसा करने से आपको गैसट्रिक जलन नहीं होगी।
    • इसको पानी के साथ ही खाएं
    • टैबलेट को खाते समय इसको कुचले या चबाएं नहीं

    डोलो 650 के फायदे (Benefits of Dolo 650in Hindi)

    डोलो का सेवन (dolo 650 tablet uses in hindi) करने के बाद इसका असर 1 घंटे के अंदर देखने को मिल जाता है। डोलो 650 खाने के बाद बुखार में राहत जल्द नज़र आने लगती है और शरीर में हो रहा दर्द भी कम हो जाता है।

    डोलो 650 के दुष्प्रभाव (Side Effects of Dolo 650in Hindi)

    डॉक्टर शिवानी गोयल ने दिए डोलो 650 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • अगर मेरा बच्चा डोलो 650 खाने के बाद उल्टी कर दे तो क्या होगा?

    डोलो टैबलेट (dola 650) या डोलो सिरप लेने के बाद अगर आपका बच्चा आधे घंटे के अंदर उल्टी करता है तो उसको फिर से वही खुराक दें। और अगर वो उल्टी आधे घंटे के बाद करता है तो उसे अगली खुराक सामान्य समय पर ही दें।

    • डोलो लेने के बच्चा कितनी देर में बेहतर महसूस करता है?

    डोलो ( tablet dolo 650) लेने के आधे घंटे के अंदर ही आपका बच्चा बेहतर महसूस करने लगेगा।

    • बच्चे को एक दिन में कितनी बार डोलो देनी चाहिए?

    24 घंटे के अंदर आप बच्चे को 4 खुराक दे सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि 2 खुराक के बीच कम से कम 4 घंटो का अंतर हो। बच्चों को डोलो 3 दिन से ज़्यादा न दें। अगर आपको इसकी खुराक बढ़ानी है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    • मेरे बच्चे को ठंड लगी है। क्या मैं उसे डोलो सिरप दे सकता हूं?

    बुखार के साथ-साथ डोलो (dolo 650 tablet uses) सर्दी से जुड़ी हुई समस्याओं में भी राहत पहुंचाती है। लेकिन आप इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।

    इस लेख से आपने डोलो 650 (dolo 650 in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। इसके अलावा यदि आप कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से सम्पर्क करें।

    People Also Viewed

    निसिप प्लस टैबलेट(Nicip Plus Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    रेगेस्ट्रोने टैबलेट(Regestrone Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    बिफिलैक कैप्सूल(Bifilac Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ट्राइप्टोमेर टैबलेट(Tryptomer Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    लेवोलिन सिरप(Levolin Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स