[gtranslate]

क्लैवैम टैबलेट(Clavam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Poonam Hooda B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है क्लैवम टैबलेट? (What is Clavam Tablet in Hindi)

Clavam एक एलोपैथी दवा है (Clavam tablet) जिसका इस्तेमाल मोटे तौर पर छोटी-बड़ी बीमारियों जैसे मूत्र पथ के इन्फेक्शन और त्वचा, कान और नाक के इन्फेक्शन, जननांगों के इन्फेक्शन आदि के लिया किया जाता है। लेकिन (clavam 625mg) इसके ज़्यादा सेवन से पेट दर्द और दस्त आदि की शिकायत हो जाती है।

कीमत – 45 रूपए में 15 टैबलेट (clavam 625 price)

मैन्यूफ्रैक्चरर -Alkem Laboratories Ltd.

क्लैवम टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है क्लैवम टैबलेट? (How does Clavam Tablet work in hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है क्लैवम टैबलेट? (Composition of Clavam Tablet in Hindi)
  3. क्लैवम टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Clavam Tablet uses in Hindi)
  4. क्लैवम की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Clavam Related security warnings in hindi)
  5. क्लैवम टैबलेट की खुराक (Clavam Tablet Dosage of in Hindi)
  6. क्लैवम टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Clavam Tablet)
  7. क्लैवम टैबलेट के फायदे (Benefits of Clavam Tablet in hindi)
  8. क्लैवम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Clavam Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है क्लैवम टैबलेट? (How does Clavam Tablet work in hindi)

क्लैवम टैबलेट (clavam 625 uses in hindi) शरीर में एंटी-बायोटिक बैक्टीरिया सेल की दीवार के प्रोटीन को विकृत करता है जिससे बैक्टीरिया सेल मर जाता हैं। एंटी-बायोटिक्स कभी-कभी बैक्टीरिया के कोशिका के द्वारा स्रावित बीटा-लैक्टामेज एंजाइम द्वारा अप्रभावी साबित होते हैं।

किन चीज़ों से मिलकर बनी है क्लैवम टैबलेट? (Composition of Clavam Tablet in Hindi)

क्लैवम टैबलेट (clavam 625 composition) निम्न चीज़ों से मिलकर बनी है-

  • एमोक्सिसिलिन 500 मि.ग्रा.
  • क्लावुलानिक एसिड 125 मि.ग्रा.

जैसे ही आप क्लैवम का सेवन करेंगे इसमें मौजूद तत्व बहती नाक, बलगम, छींक, गले की खराश की समस्या दूर हो जाएगी।

क्लैवम टैबलेट का सेवन/इस्तेमाल (Clavam Tablet uses in Hindi)

क्लैवम टैबलेट (clavam 625 tablet uses in hind) का इस्तेमाल अनेक प्रकार की बीमारियों में किया जाता है जैसे-

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    क्लैवम की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Clavam Related security warnings in hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    शराब का सेवन शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। खासकर आप किसी भी दवा की खुराक ले रहे हैं तो धुम्रपान करने से बचें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    किडनी की समस्या वाले रोगियों को क्लैवम का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
    लिवर
    (असुरक्षित)
    लिवर लिवर की समस्या वाले रोगियों को क्लैवम 625 का सेवन नहीं करना चाहिए।

    क्लैवम टैबलेट की खुराक (Clavam Tablet Dosage of in Hindi)

    क्लैवम (clavam 625 hindi) की खुराक डॉक्टर मरीज की हालत, ज़रूरत, उम्र, वज़न आदि को ध्यान में रखकर तय करते हैं। इस दवा का सेवन दिन में तीन बार करना चाहिए। लेकिन ध्यान तीनों खुराक के बिच समान समय का अंतर होना चाहिए।

    क्लैवम टैबलेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Clavam Tablet)

    • क्लैवम 625 टैबलेट का सेवन पानी के साथ करें।
    • इस टैबलेट को भोजन के साथ या बाद में ले सकते हैं। क्योंकि खाली पेट लेने से पेट खराब होने का खतरा हो सकता है।
    • तीन खुराक के बिच समान समय का अंतर होना चाहिए।
    • इस दवा को पूरी तरह निगल कर खाएं।

    क्लैवम टैबलेट के फायदे (Benefits of Clavam Tablet in hindi)

    क्लैवम टैबलेट क्लावुलेनिक एसिड को एमोक्सिसिलिन में मिलाया जाता है (clavam 625 used for) जो बैक्टीरिया की कोशिकाओं द्वारा स्रावित बीटा-लेक्टामेस एंजाइम व बैक्टीरिया की कोशिकाओं के खिलाफ बेहतर काम करता है। ये दवा हड्डी का संक्रमण, चूहे का काटना, टॉन्सिल आदि में बहुत फायदेमंद है। अगर आप इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से नियमित खुराक लेते हैं तो आपकी परेशानी जड़ से खत्म हो सकती है।

    क्लैवम टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Clavam Tablet in Hindi)

    क्लैवम (clavam 625 in hindi) टैबलेट की गलत खुराक लेने या डॉक्टर की सलाह से ना लेने के कारण इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। तो हम आपको बता दें की जब क्लैवम का शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है तो किस तरह के बदलाव आते हैं। तो ध्यान रहे क्लैवम के सेवन के बाद अगर आपको नीचे दिए गए लक्षणों में से कूछ भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

    • मतली।
    • लाल चकत्ते।
    • त्वचा पर खुजली।
    • पेट दर्द।
    • योनि का फंगल इन्फेक्शन।
    • भूख ना लगना।
    • पीलिया
    • कमज़ोर।
    • नींद ना आना।

    पूनम हुड्डा ने दिए clavam tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

    अगर क्लैवम की एक खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। लेकिन अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है तो पहली खुराक को छोड़ दें और दूसरी खुराक लें।

    • क्लैवम 625 टैबलेट के क्या दुष्प्रभाव हैं?

    क्लैवम टैबलेट के वैसे तो कुछ खास साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी इसके कुछ सामान्य दुष्प्रभाव पेटदर्द, मतली, उलटी, चकत्ते, खुजली, योनि का इन्फेक्शन आदि है।

    • क्या क्लेवम 625 टैबलेट को लेने के बाद वाहन चला सकते हैं?

    नहीं, इस दवा को ड्राइविंग के दौरान लेना सुरक्षित नहीं है। क्योंकि इसे लेने के बाद नींद और चक्कर आ सकते हैं।

    • क्या भारत में क्लैवम 625 टैबलेट कानूनी है?

    हां, यह भारत में क्लैवम 625 टैबलेट कानूनी है।

    • क्लैवम 625 टैबलेट की खुराक लेने के बीच क्या समय अंतराल होना चाहिए?

    अगर आप क्लैवम (clavam 625) टैबलेट की दो खुराक ले रहे हैं तो दोनों के बीच कम से कम 4 से 6 घंटे का अंतराल होना चाहिए।

    इस लेख से आपने Clavam Tablet के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है। इसके अलावा यदि आप कुछ और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर्स से बात करें।

    People Also Viewed

    मेफ्टाल स्पास टैबलेट(Meftal Spas Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    सिनारेस्ट टैबलेट(Sinarest Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    एल्डोपेर कैप्सूल(Eldoper Capsule)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    साइक्लोपाम टैबलेट(Cyclopam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    कॉम्बिफ्लैम टैबलेट(Combiflam Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स