[gtranslate]

थायराइड का होम्योपैथिक इलाज, उपचार और दवा

3 मिनट में जानें
Written by Dr. Karuna B.H.M.S

@ B.A.M.S

आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता की वो खुद का ध्यान रख पाए। जिसके कारण हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां लग जाती हैं। क्योंकि हमारा शरीर एक मशीन की तरह काम करता है। जिसका ध्यान ना रखने के कारण इसमें भी जंग लग सकता है। थायराइड होने का कारण भी दैनिक जीवन का अस्थ-व्यस्थ होना है। थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण शरीर फूलने व सूखने लगता है। इसके कारण शरीर के जोड़ों व पैरों में काफी दर्द होने लगता है।

इन होम्योपैथी दवाइयों से पाएं थायराइड से राहत

  1. थायराइड क्या होता है?
  2. थायराइड के कारण
  3. थायराइड के होम्योपैथी इलाज
  4. थायराइड के लिए होम्योपैथी दवाइयां

थायराइड क्या होता है?

थायराइड ग्लैंड (Thyroid Gland) से उत्पन्न होने वाला हार्मोन है। जो शरीर के सभी मेटाबोलिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है। खानपान ठीक ना होने के कारण ये समस्या ज़्यादा होती है। इसके सम्पर्क में आने से घेंघा रोग जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। जो समय बढ़ने के साथ कैंसर रोग में तब्दील हो जाता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    थायराइड के कारण

    • हॉर्मोन्स की गड़बड़ी थायराइड होने का सबसे बड़ा कारण है।
    • पीने के पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने पर भी थयराइड की समस्या हो सकती है।
    • उम्र बढ़ने के कारण थायराइड की शिकायत हो जाती है।
    • आयोडिन के अधिक सेवन से भी थायराइड का खतरा बढ़ जाता है।
    • किसी दवाई को गलत तरीके से लेने के कारण व्यक्ति थायराइड के प्रभाव में आ जाता है।

    थायराइड के होम्योपैथी इलाज

    वैसे तो थायराइड को एलोपैथी उपचार द्वारा भी ठीक किया जा सकता है। लेकिन एलोपैथी दवाइयां केवल बीमारी को दबाती हैं। जो दवाई का असर खत्म होने के बाद दोबारा पनप सकता है। ऐसे में इसके लिए होम्योपैथी इलाज ही एक बेहतर उपाय है। ये दवाइयां जल्द असर तो नहीं दिखाती लेकिन धीरे-धीरे ये थायराइड को जड़ से खत्म कर देती हैं। आज भी लोग होम्योपैथी दवाइयों पर ज़्यादा विश्वास रखते हैं क्योंकि ये छोटी-छोटी सफेद गोलियां शरीर पर किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं डालती हैं।

    ये भी पढ़ें – जानें क्या हैं थायराइड के लक्षण, कारण, प्रकार और घरेलू उपचार

    थायराइड के लिए होम्योपैथी दवाइयां

    होम्योपैथी दवाइयां किसी भी बीमारी को हमेशा के लिए खत्म कर देती है। इसमें केवल बीमारी का इलाज व इसके लक्षणों को दबाया ही नहीं जाता बल्कि इससे कई अंदरूनी समस्या को भी ठीक किया जाता है। तो आइए जानते हैं थायराइड के लिए कुछ होम्योपैथी दवाइयां।

    थायराइड के लिए होम्योपैथी दवाइयां

    • केल्केरिया-कार्बम (Calcarea-Carb)- होम्योपैथी की इस दवाई को शरीर के भार को कम करने, पैरों में दर्द, पेट की चर्बी को खत्म करने, कमरदर्द, पीरियड्स में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने पर दिया जाता है। इस दवाई के सेवन से थायराइड के कारण होने वाला दर्द खत्म होता है।
    • थायरॉइडीनम (Thyroidinum)- इस दवाई का इस्तेमाल शरीर में होने वाली कम्पन, रक्त का संचालन ठीक करने, थुलथुले शरीर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
    • नेट्रम-म्यूर(Nat-Mur)- बहुत ज़्यादा थकान होने, थायराइड, डायबीटीज़, और थायराइड के कारण शरीर में आने वाले सूजन को कम करने के लिए इस दवाई को दिया जाता है।
    • स्पोंजिया टोस्टा (spongia tosta)- थायराइड बढ़ने पर अधिक पसीना आना, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में सूजन आदि की समस्या से निजात पाने के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा ये दवाई थायराइड के रोग के कारण होने वाली अन्य बीमारियों से भी बचाता है।
    • आयोडम (Iodum)- ज़्यादा खाना खाने के बाद भी जो व्यक्ति पतला होता है उसके लिए इस स्थिति में आयोडम का डोज़ दिया जाता है। क्योंकि थायराइड के कारण व्यक्ति का वज़न केवल बढ़ता ही नहीं है बल्कि घटने भी लगता है। इस स्थिति को भी थायराइड कहते हैं।

    सावधानियां

    होम्योपैथी दवाइयों का सेवन करते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अन्यथा ये शरीर पर कोई असर नहीं डालती है। होम्योपैथी दवाइयों के सेवन से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें। खुद से किसी भी दवाई का चयन करके इसके सेवन से बचें। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का इलाज उसके शरीर के नियमित जांच के बाद ही किया जाता है।

    यदि आप भी थायराइड से परेशान हैं तो ऐसे में आप ऊपर बताई गई दवाइयों का सेवन किसी डॉटक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

    ये भी पढ़े-थायराइड में ये एक चीज़ ले सकती है आपकी जान 

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स