[gtranslate]

लेवोसेट 5 एमजी टैबलेट(Levocet 5 Mg Tablet) Uses, उपयोग और नुकसान in Hindi

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Poonam Hooda B.A.M.S

@ B.A.M.S

क्या है लेवोसेट? (What is Levocet tablet in Hindi)

लेवोसेट 5 MG टैबलेट (levocet) नाक और आंख में हो रही खुजली, लगातार आ रही छींके, नाक से पानी आना, नाक का बंद होना और सिर दर्द जैसी समस्याओं में राहत पहुंचाता है। इस प्रकार की एलर्जी रायनाइटिस कहलाती हैं। इसके साथ पित्ती होने पर (लाल उभरे हुए त्वचा के दाने) पर भी लेवोसेट सहायक है। इस प्रकार की एलर्जी यूट्रीकारिया नाम से जानी जाती है।

कीमत – 43 रूपए में (10 टैबलेट)
मैन्यूफ्रैक्चरर – Hetero Healthcare Limited .

लेवोसेट दवा की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है लेवोसेट? (How does Levocet work in Hindi)
  2. किन चीज़ों से मिलकर बनी है लेवोसेट? (Composition of Levocet in Hindi)
  3. लेवोसेट का सेवन/इस्तेमाल (Levocet uses in Hindi)
  4. लेवोसेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Levocet Related security warnings in Hindi)
  5. लेवोसेट की खुराक (Dosage of Levocet in Hindi)
  6. लेवोसेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (Things to Remember while taking Levocet)
  7. लेवोसेट टैबलेट के फायदे (Benefits of Levocet Tablet in Hindi)
  8. लेवोसेट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Levocet Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है लेवोसेट? (How does Levocet work in Hindi)

लेवोसेट (levocet tablet) एंटी-हिस्टामाइन दवा है। यह शरीर में बन रहे प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को बनने से रोकता है। बता दें कि हिस्टामाइन रायनाइटिस और यूट्रीकारिया जैसी एलर्जी के लक्षण पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है।

लेवोसेट की सामाग्री? (Composition/Ingredients of Levocet in Hindi)

  • Levocetirizine (5mg)

लेवोसेटका सेवन/इस्तेमाल (Levocet tablet Uses in Hindi)

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    लेवोसेटकी सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Levocet Related warnings in Hindi)

    शराब
    (असुरक्षित)
    यदि आप शराब के साथ Levocet Tablet का सेवन करते हैं तो आपको उनींदापन हो सकता है।
    गर्भावस्था
    (सुरक्षित )
    लेवोसेट टैबलेट (tlevocet syrup) का इस्तेमाल अगर गर्भावस्था के दौरान किया जाता है तो इसका कोई खास नुकसान देखने को नहीं मिलता है। पशु के अध्ययन में ने levocet का कोई बुरा प्रभाव नहीं देखा गया है। हालांकि हालाँकि मानव संबंधित अध्ययन सीमित है।
    स्तनपान
    (सुरक्षित )
    अगर आप स्तनपान करवाती हैं तो आप लेवोसेट टैबलेट (levocet 5mg) का सेवन कर सकती हैं। ये सुरक्षित है। जितना भी डेटा अभी तक रिसर्च किया गया है उसके मुताबिक मां और बच्चे दोनों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि Levocet Tablet का सेवन लंबे समय तक किया जाए तो बच्चे में उनींदापन और अन्य प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
    ड्राइविंग
    (असुरक्षित)
    Levocet Tablet का सेवन आपकी सतर्कता को कम कर सकता है। इसको खाने से आपको नींद या चक्कर आ सकता है। अगर आप ऐसे लक्षण देख रहे हैं तो ड्राइविंग से बचें ।
    किडनी
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति कोकिडनी संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी लेवोसेट टैबलेट (tab levocet) की खुराक में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर किडनी की बीमारी होती है उन्हें Levocet Tablet लेने के सलाह नहीं दी जाती है।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह लें)
    अगर किसी व्यक्ति को लिवर संबंधित समस्या है तो ऐसा हो सकता है की उसकी Levocet Tablet की खुराक में बदलाव किया जाए। ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि जिन लोगों को कोई गंभीर लिवर की बीमारी होती है उन्हें Levocet Tablet लेने के सलाह नहीं दी जाती है।

    लेवोसेट की खुराक (Levocet Dosage of in Hindi)

    • एडलट्स की खुराक- शाम को 2.5-5 मिलीग्राम रोज़ाना
    • एक दिन में 5 मिलीग्राम से ज़्यादा खुराक नहीं होनी चाहिए।

    लेवोसेट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? (kept in mind while taking Levocet?)

    • जैसा डॉक्टर परामर्श दे उसी हिसाब से लेवोसेट का सेवन करें।
    • इसे चबाएं, कुचले या तोड़ें नहीं। इसे पूरा निगल जाएं।
    • Levocet Tablet का सेवन खाने के साथ या खाने के बाद कर सकते हैं।

    लेवोसेट टैबलेट फायदे (Benefits of Levocet Tablet in Hindi)

    यह आपको नाक में एलर्जी, आंख में एलर्जी, त्वचा पर दाने जैसी समस्याओं में राहत दिलाती है। इसकी खासियत ये है की बाकी की दवाओं की अपेक्षा इसको खाने से कम नींद आती है।

    लेवोसेट टैबलेट के नुकसान (Side Effects of Levocet Tablet in Hindi)

    डॉक्टर पूनम हूडा ने दिए Levocet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • मुझे सर्दी लग गई है। मेरी नाक से लगातार पानी बह रहा है। मुझे किस दवाई का सेवन करना चाहिए।

    आप 5 दिनों तक लेवोसेट टैबलेट का दिन में दो बार सेवन करें।

    • Levocet स्टेरॉयड है? इसका क्या उपयोग किस चीज़ में किया जा सकता है?

    लेवोसेट टैबलेट स्टेरॉयड नहीं है। (livoset) ये एक एंटी एलर्जिक दवा है। इसका उपयोग आप ज़ुकाम, नाक से बहते पानी, छींकन, त्वचा पर होने वाली लालिमा, आंख-नाक में खुजली,आंखों में जलन और बुखार में राहत पाने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही ये पित्ती के लक्षणों का भी इलाज करती है।

    • क्या लेवोसेट से थकान और मदहोशी महसूस हो सकती है?

    Levocet से आपको थकान, कमज़ोरी, नींद महसूस हो सकती है। अगर आप ऐसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो ड्राइविंग और भारी मशीन चलाने से बचें।

    • लेवोसेट अपना असर कितनी देर में दिखाती है?

    Levocet का सेवन करने के बाद 1 घंटे के अंदर आपको इसका असर दिखने लगेगा। हालाँकि पूरी तरह से इसका असर होने में थोड़ा टाइम लग सकता है।

    • क्या मैं Levocet के साथ fexofenadine का सेवन कर सकती हूं?

    ऐसा हो सकता है कि डॉक्टर आपको दो अलग-अलग एंटीथिस्टेमाइंस लेने की सलाह दे। ऐसा तब होता है जब आपकी एलर्जी गंभीर हो। डॉक्टर ने अगर आपको दो एंटीथिस्टेमाइंस लेने की सलाह दी है तो आपको दिन के दौरान लेवोसेट लेना है और रात में दूसरा। रात में fexofenadine खाने से आपकी खुजली में राहत मिलेगी और आप सही से सो पाएंगे। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि जब तक डॉक्टर आपको दो दो एंटीथिस्टेमाइंस लेने की सलाह नहीं दे तब तक खुद की मर्जी से इन दोनों को एक साथ न लें।

    यदि आप कुछ और (levocet 5mg tablet) जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो नीचे दिए गए फार्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स