[gtranslate]

Megabrom Eye Drop : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

मेगाब्रोम आई ड्रॉप (Megabrom Eye Drop) को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बनाकर तैयार किया है। इसमें कंपोजीशन के तौर पर ब्रोमफेनेक को मिलाया गया है। मेगाब्रोम आई ड्रॉप एक डॉक्टर के पर्चे की दवा है, जो दर्द से राहत पहुंचाती है। इसका इस्तेमाल मोतियाबिंद की सर्जरी कराने वाले मरीजों में ऑपरेशन के बाद आंखों में दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवा उपयोग नहीं करना चाहिए। मरीज की उम्र, लिंग और वर्तमान स्थिति के अनुसार डॉक्टर के द्वारा इस दवा को मरीज के लिए सजेस्ट किया जाता है।

  • निर्माता कंपनी – सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • दवा के घटक – Bromfenac (0.09% w/v)
  • स्टोरेज के निर्देश – 30 डिग्री से कम तापमान पर रखें।

मेगाब्रोन आई ड्रॉप से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. मेगाब्रोन आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदा (Uses and Benefits of Megabron Eye Drop)
  2. मेगाब्रोन आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Megabron Eye Drop)
  3. मेगाब्रोन आई ड्रॉप को इस्तेमाल कैसे करूं ? (How to use of Megabron Eye Drop)
  4. मेगाब्रोन आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Megabron Eye Drop)
  5. मेगाब्रोन आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

मेगाब्रोन आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदा (Uses and Benefits of Megabron Eye Drop)

इस दवा का मुख्य इस्तेमाल ऑपरेशन के बाद आंखों में दर्द और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। जब किसी मरीज की आंखों का ऑपरेशन होता है तो किसी-किसी मरीज के लिए आंखों में दर्द, लालिमा, खुजली, पीड़ा या आंखों में पानी आने की समस्या होने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मेगाब्रोन आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जाता है। डोज कितना लेना है और इलाज का टाइम आपकी वर्तमान स्थिति पर आधारित होती है। जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक दवा का उपयोग करना चाहिए। पूरा कोर्स करने से बीमारी के लौटने के चांस कम होते हैं।

मेगाब्रोन आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Megabron Eye Drop)

इस दवा को नियम के अनुसार लेते रहने से जो भी साइड इफेक्ट्स होते हैं वे अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। यदि फिर भी किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • धुंधली नजर
  • आंखों में घाव
  • आंखों में दर्द
  • आंखों में आंसू
  • दृष्टि में कमी
  • रंग दृष्टि में बदलाव
  • सूजन
  • लालिमा
  • खुजली

मेगाब्रोन आई ड्रॉप को इस्तेमाल कैसे करूं ? (How to use of Megabron Eye Drop)

दवा को आंख में डालने के लिए ड्रॉप को आंख के पास रखकर हल्के से दबाएं। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। टैबलेट को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
ड्रॉप को कितनी बार आंख में डालना है और कब तक इस्तेमाल करना है इसकी सलाह डॉक्टर से लेना जरूरी है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा डालना भूल गए हैं तो कुछ समय बाद इसे ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मेगाब्रोन आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Megabron Eye Drop)

मेगाब्रोन आई ड्रॉप को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रखने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है।
दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

मेगाब्रोन आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस ड्रॉप का करने वाले मरीजों को शराब नहीं पीना चाहिए, क्योंकि शराब के साथ दवा की प्रतिक्रिया से मरीज की हालत बिगड़ सकती है। कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें फिर दवा को आंख में डालें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा को लेने के बाद गाड़ी चलाने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। ड्राइविंग करते वक्त चक्कर, बेहोशी और आंखों के सामने धुंधलापन की परेशानी हो सकती है। यह दवा ड्राइविंग करने वालों के लिए असुरक्षित है। डॉक्टर की सलाह लेकर ड्राइविंग कर सकते हैं।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
इस दौरान यह ड्रॉप लेना असुरक्षित हो सकता है। इंसानों से जुड़े रिसर्च कम हैं लेकिन जानवरों पर किए गए रिसर्च से पता चलता है कि यह दवा गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसान पहुंचा सकती है। कृपया बिना डॉक्टर की सलाह के इस ड्रॉप का उपयोग नहीं करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। यह संभवत: सुरक्षित है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी से पीड़ित मरीजों के संबंध में इस दवा के किसी प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस ड्रॉप का यूज करना चाहिए।
लिवर
(सावधानी बरतें)
इस दवा के प्रभाव की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

People Also Viewed :

Neopeptine Drops In Hindi : बच्चों के लिए इस्तेमाल, फायदे और नुकसान से जुड़ी पूरी जानकारी
Mifegest Kit Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Cremagel In Hindi : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Menoreg Syrup : पीरियड्स में इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी
Sneezy Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स