[gtranslate]

Moxi D Eye Drop : इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स से जुड़ी पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

Moxi D Eye Drop एक डॉक्टर के पर्चे की दवा है, जिसे मरीज की उम्र, लिंग और वर्तमान हालत को देखकर दी जाती है। इस दवा को लैबोरेट फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड ने बनाकर तैयार किया है। इसमें कंपोजीशन के तौर पर मोक्सीफलॉक्सासिन और डेक्सामेथासोन को मिलाया गया है। मोक्सीफ्लॉक्सासिन एक एंटीबायोटिक दवा है, जो बैक्टीरिया की कोशिकाओं को विभाजित होने और मरम्मत करने से रोककर उन्हें खत्म करता है। यह दवा मरीज की आंखों के संक्रमण का इलाज करती है। डेक्सामीथाजोन एक स्टेरॉयड है जो कुछ केमिकल मेसेंजर जो आंखों को लाल, सूजन और खुजली करते हैं, को रोकता है।

  • निर्माता कंपनी – लैबोरेट फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड
  • दवा के घटक – मोक्सीफ्लॉक्सासिन (0.5% w/v) + डेक्सामेथासोन (0.1% w/v)
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखें

केम्लक्टिन सिरप से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. मोक्सी डी आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Moxi D Eye Drop)
  2. मोक्सी डी आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Moxi D Eye Drop)
  3. मोक्सी डी आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of Moxi D Eye Drop)
  4. मोक्सी डी आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Moxi D Eye Drop)
  5. मोक्सी डी आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह(Safety advise)

मोक्सी डी आई ड्रॉप का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Moxi D Eye Drop)

यह ड्रॉप आंख में बैक्टीरियल इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं का मिश्रण होता है। यह कंजंक्टिवाइटिस या गुलाबी आंख के इलाज के लिए भी असरकारक है। यह दवा इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और लालिमा, खुजली और सूजन से राहत दिलाने में मदद करती है। इसका यूज करने से बीमारी में फायदा होने के बाद मरीज को ट्रीटमेंट बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। इलाज पूरा करने से ही बीमारी जड़ से खत्म होगी।

मोक्सी डी आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Moxi D Eye Drop)

इस दवा से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स में चिकित्सक से परामर्श की जरूरत नहीं पड़ती है। नियमित रूप से इसे लेते रहने से दुष्प्रभाव अपने आप ही खत्म हो जाते हैं। अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • आंखों में जलन
  • आंखों की समस्या
  • धुंधली नजर

मोक्सी डी आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करूं ? (How to use of Moxi D Eye Drop)

यह दवा केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है। इसे डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार केवल प्रभावित आंख में किया जाना चाहिए। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हाथों को अच्छे से धोएं। इसे यूज करने के बाद हाथ को अपने कान, नाक या मुंह के संपर्क में आने से रोकना चाहिए। डॉक्टर ने जितनी बार कहा हो उतनी बार इस ड्रॉप की बूंद को आंख में डालना लेना चाहिए। दवा मरीज के लिंग, आयु और वर्तमान बीमारी के अनुसार ही दी जाती है, इसलिए अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है।
इस दवा को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा डालना भूल गए हैं, तो कुछ समय बाद इसे डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ नहीं लेना चाहिए। खानपान का विशेष ध्यान रखें।

मोक्सी डी आई ड्रॉप को स्टोर कैसे करूं ?(How to store of Moxi D Eye Drop)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप में नहीं रखना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह की अनहोनी से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

मोक्सी डी आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
अल्कोहल को लेने वाले मरीजों के संबंध में इस दवा के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं है। मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था के दौरान दवा का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान के दौरान दवा के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं है। मरीज को डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
ड्राइविंग करने वालों के लिए यह ड्रॉप नुकसान पहुंचा सकती है। इससे आंखों की रोशनी धुंधली पड़ सकती है। जब तक आप पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक गाड़ी चलाने से बचना चाहिए।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किडनी से पीड़ित मरीजों को इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। फिलहाल कोई प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लिवर
(सावधानी बरतें)
लिवर से पीड़ित रोगियों को यह दवा डॉक्टर की सलाह पर ही सुरक्षित है। चिकित्सक की सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

People Also Viewed :

Kemlactin Syrup : जानें इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Embulax Tablet : जानें इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Vigore 100 Red Tablet : जानें इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स
Nor Tz Tablet : जानें इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Neosporin Skin Ointment : इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स से जुड़ी पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स