[gtranslate]

Lubrex-Eye-Drop: ड्राई आंखों में राहत पहुंचाएगा लुब्रिक्स आई ड्रॉप, ऐसे करें इस्तेमाल

4 मिनट में जानें
Written by Aiman khan Health Expert

@ khan

कई बार हम जरूरत से ज्यादा कंप्यूटर और फोन पर समय बिताने लगते हैं ऐसे में इसकी भरपाई हमारी आंखों को करना पड़ता है। आंखों की थकान की वजह से आंखों की नमी गायब हो जाती है जिसे हम ड्राई आई भी कहते हैं। इससे हमे आंखों में जलन दर्द और भी दृष्टि से जूड़ी समस्या होने लगती है इन्हीं समस्या को ठीक करने के लिए लुब्रिक्स आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जाता है। लुब्रिक्स आई ड्रॉप का निर्माण माइक्रो लैब्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है। इसके कंपोजिशन की बात करें तो इसमें कार्बोक्सीमिशाइलसेलुलोज (0.5 प्रतिशतw/v) शामिल है।

  • निर्माता- माइक्रो लैब्स लिमिटेड
  • कंपोजिशन- कार्बोक्सीमिशाइलसेलुलोज
  • स्टोरेज- 30 डिग्री से कम तापमान पर

लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) के मुख्य फायदे और इस्तेमाल
  2. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) के साइड इफेक्ट्स
  3. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या जानना चाहिए??
  4. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) का इस्तेमाल कैसे करें?
  5. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) किस तरह काम करता है ?
  6. लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advice)

लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) के मुख्य फायदे और इस्तेमाल

सूखी आंखों के इलाज के लिए लुब्रिक्स आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया जाता है। ये आंखों में सूखेपन के कारण होने वाली जलन और परेशानी से राहत दिलाता है। आंखों के उचित चिकनाहट को बनाएं रखकर आंखों में सूखापन में देखी गई जलन को शांत करने में मदद करता है। आपकी आंखें आसानी से और सुविधाजनक तरीके से घूमने में मदद करने के लिए, धूल और अन्य कणों को हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में आंसूओं का उत्पादन करती है। कई बार आपकी आंख पर्याप्त आंसू नहीं बना पाते हैं तो वो सूखी लाल और दर्दभरी हो सकती है। आंखों में सूखापन हवा, धूप, गर्मी, कंप्यूटर के उपयोग और कुछ दवाओं के कारण हो सकता है। ये ड्रॉप आपके आंखों को लुब्रिकेटेड रखता है उन्हें किसी भी प्रकार के दर्द से राहत दे सकता है।

लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) के साइड इफेक्ट्स

इस दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत नहीं पड़ती है और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
इस दवा का इस्तेमाल करने के सबसे सामान्य साइड के आंखों में जलन, आंखों में दर्द, आंखों में खुजली, और विजुअल डिस्टर्बेंस शामिल है। ये आमतौर पर टेम्पररी होते हैं और समय के साथ चले जाते हैं। हालांकि अगर ये बने रहते हैं या अधिक बिगड़ जाते हैं तो डॉक्टर को बताएं।ड्राइव, मशीनरी का इस्तेमाल या कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें स्पष्ट दृष्टि की आवश्यकता हो जब तक कि आप आश्वस्त न हों कि आप इसे सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या साइड इफेक्ट आपको परेशान करते हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करें।

लुब्रिक्स आई ड्रॉप के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • आमतौर पर लुब्रिक्स आई ड्रॉप को जरूरत पड़ने पर लिया जाता है।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित संख्या में ही ड्राप्स का इस्तेमाल करें।
  • आपके खोलने से पहले अगर बोतल की सील टूटी हुई है तो उसका इस्तेमाल ना करें।
  • हमेशा अपने हाथ धोएं और ड्रॉपर के अंत को स्पर्श न करें, क्यों कि ये आपका आंखों को संक्रमित कर सकता है, अगर आपकी आई ड्रॉप की टिप दूषित हो गई है तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें।
  • इस दवा का इस्तेमाल लंबे समय तक ज़रूरी हो सकता है और जब तक आपको इसकी ज़रूरत हो तब तक इसे सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है।
  • अगर आप सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो आपको ड्रॉप्स लगाने से पहले उन्हें हटाना चाहिए। अगर आपको ग्लूकोमा है तो अपने डॉक्टर से इस बारे में डिस्कस जरूर करें।
  • डाइल्यूशन से बचने के लिए उसी आंख में कोई अन्य दवा डालने से पहले कम से कम 5 से 10 मिनट तक इंतजार करें।

लुब्रिक्स आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करें?

ये दवाई सिर्फ बाहरी इस्तेमाल के लिए है। इसे डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के अनुसार लें। इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लें। इसे छूए बिना ड्रॉपर को आंखों के पास रखें। ड्रॉपर को हल्के से दबाएं और दवा को निचली पलक के अंदर डालें। अतिरिक्त लिक्विड को पोछ दें। आंख में दवाई डालने के बाद कुछ देर तक रिलैक्स करें।

लुब्रिक्स आई ड्रॉप किस तरह काम करता है ?

लुब्रिक्स आई ड्रॉप आंखों को चिकनाई प्रदान करता है ये आंखों के लिए प्राकृतिक आंसुओं के समान काम करता है और आंखों को नमी प्रदान करके जलने औऱ असुविधा से अस्थायी राहत देता है।

लुब्रिक्स आई ड्रॉप (Lubrex-Eye-Drop) जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advice)

अल्कोहल
(डॉक्टर से सलाह लें )
किसी प्रभाव की जानकारी प्राप्त उपलब्ध नहीं है।।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था गर्भावस्था के दौरान लुब्रिक्स आई ड्रॉप के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान के दौरान लुब्रिक्स आई ड्रॉप के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
आई ड्रॉप के इस्तेमाल के कुछ देर बाद ही आपको नजर में धुंधलेपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में तब तक आप गाड़ी ना चलाएं जब तक आपको सब कुछ साफ ना नजर आने लगे।
किडनी
(सावधानी बरतें)
किसी प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लिवर
(सावधानी बरतें)
किसी प्रभाव की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

जरूरी सूचना- यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा का सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

People Also Viewed :

Vomistop Tablet : उल्टी में दवा का इस्तेमाल और फायदे की पूरी जानकारी जानें
Zoxan Eye Ointment : जानें फायदे, इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी
Leekuf Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Megabrom Eye Drop : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Neopeptine Drops In Hindi : बच्चों के लिए इस्तेमाल, फायदे और नुकसान से जुड़ी पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स