[gtranslate]

Zoxan Eye Ointment : जानें फायदे, इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी

5 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट (Zoxan Eye Ointment) एक ट्यूब के रूप में होती है। इस दवा को एफडीसी लिमिटेड नामक कंपनी ने बनाया है, जिसमें कंपोजीशन के तौर पर सिप्रोफ्लोक्सासिन(Ciprofloxacin) दवा को मिलाया गया है। इस दवा के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी है। यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसका इस्तेमाल आंख के बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है। यह उन नुकसान पहुंचाने वाले सूक्ष्मजीवों को रोककर इन्फेक्शन के लक्षणों से राहत दिलाता है। यह डीएनए-गायरेज (DNA) नामक बैक्टीरियल एंजाइम के काम को रोकता है।

  • निर्माता कंपनी – FDC Ltd.
  • दवा के घटक – Ciprofloxacin (0.3% w/w)
  • स्टोरेज के निर्देश – 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखें

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Zoxan Eye Ointment)
  2. जोक्सैन आई ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Zoxan Eye Ointment)
  3. जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कैसे करूं ? (How to Use of Zoxan Eye Ointment)
  4. जोक्सैन आई ऑइंटमेंट को स्टोर कैसे करूं ? (How to Store of Zoxan Eye Ointment)
  5. जोक्सैन आई ऑइंटमेंट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise) (How to Store of Zoxan Eye Ointment)

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Zoxan Eye Ointment)

इस दवा का मुख्य इस्तेमाल आंस में बैक्टीरियल इन्फेक्शन (Bacterial infections) से बचाव के लिए किया जाता है। यह एक एंटीबायोटिक दवा है। यह आंखों के इन्फेक्शन की वजह से होने वाले दर्द, लालिमा, खुजली और छाले जैसे लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करता है। डोज और दवा की मात्रा मरीज की वर्तमान कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर द्वारा बताई जाती है।
इस दवा को लगाने का फायदा तभी होगा, जब आप इसे नियमित रूप से डॉक्टर के निर्देश के अनुसार इस्तेमाल करेंगे। रोगी को मर्ज का पूरा कोर्स करना जरूरी है। यह दवा मूत्रमात्र, गले, नाक, त्वचा, मुलायम ऊतकों और फेफड़ों (न्यूमोनिया) के इन्फेक्शन शामिल हैं। यह इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया की अधिक ज्यादा संख्या को रोककर मारता है।

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Zoxan Eye Ointment)

इस दवा के ज्यादातर मामलों में साइड इफेक्ट्स नहीं पाए गए हैं, नियमित रूप से दवा लेने पर छोटे-मोटे साइड इफेक्ट्स अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं। यदि फिर भी कोई परेशानी होती है और लक्षण बिगड़ते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • जोड़ों में दर्द
  • आंखों में दर्द
  • सिर दर्द
  • चक्कर आना
  • आंखों की समस्या
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर
  • अर्टिकेरिया (खुजली की एलर्जी)

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कैसे करूं ? (How to Use of Zoxan Eye Ointment)

इस जोक्सैन आई ऑइंटमेंट को लगाने से पहले अपने हाथ पहले और बाद में अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। यह मेडिसिन बाहरी इस्तेमाल के लिए है। ट्यूब को आंख में बिना छुआए उसके करीब रखें और धीरे-धीरे निचोड़ें और दवा को निचली पलक के अंदर डालें, इसमें किसी दूसरे व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। इस जेल को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से इसका इस्तेमाल करना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप पहले से कोई दवा का यूज कर रहे हैं, तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। यदि आप दवा को यूज करना भूल गए हैं तो इसे जल्द से ले लें। यदि अगली खुराक का समय हो गया है, तब इस खुराक को छोड़ना बेहतर होता है। दो वक्त की खुराक एक साथ नहीं लेनी चाहिए, इससे आपको नुकसान हो सकता है। दवा को खोलने के एक हफ्ते के भीतर इस्तेमाल करें। जब तक संक्रमण ठीक ना हो तब तक कॉन्टैक्ट लेंस ना पहनें।

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट को स्टोर कैसे करूं ? (How to Store of Zoxan Eye Ointment)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस जोक्सैन आई ऑइंटमेंट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रूम टेंपरेचर पर रखना बेहतर होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान होने से बचाया जा सके। यदि मरीज का ट्रीटमेंट बंद हो जाता है, तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे पर्यावरण और जानवरों को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

जोक्सैन आई ऑइंटमेंट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
शराब पीने वाले मरीजों के बारे में इस दवा के इस्तेमाल के बारे में जानकारी नहीं है। कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल सजगता से करना चाहिए। इससे आपकी आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ सकता है। मरीज को नींद और चक्कर की शिकायत हो सकती है। ड्राइविंग करने वालों के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
इस दौरान जोक्सैन आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। इंसानों पर किए गए रिसर्च कम है, लेकिन जानवरों पर किए गए रिसर्च से पता चलता है, कि यह दवा गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसान दायक हो सकती है। डॉक्टर स सलाह लेने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह दवा कुछ हद तक सुरक्षित है। इंसानों से जुड़े रिसर्च से यह पता चलता है कि इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं है। यदि बच्चे को बुखार, भूख कम लगना और दस्त जैसे लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, जो कि बच्चे के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा से कोई खतरा नहीं है। डॉक्टर की सलाह लेकर ही मेडिसिन का यूज करना चाहिए।
लिवर
(सावधानी बरतें)
जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

People Also Viewed :

Leekuf Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Megabrom Eye Drop : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Neopeptine Drops In Hindi : बच्चों के लिए इस्तेमाल, फायदे और नुकसान से जुड़ी पूरी जानकारी
Mifegest Kit Tablet : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी
Cremagel In Hindi : जाने इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स की पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स