[gtranslate]

Ring Guard Cream रिंग गार्ड क्रीम इस्तेमाल, फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Written by Prashant Pratap Singh

@ Pratap Singh

रिंग गार्ड क्रीम एक एंटीफंगल दवा है जो दाद, सूखी, फ्लेकी स्किन जैसे इंफेक्शन का कारण बने वाले फंगस को खत्म करने का काम करती है। यह त्वचा के फंगल संक्रिमण का इलाज करने के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। यह दवा क्रीम, जैल आदि के रूप में बाजार में उपलब्ध है। इस दवा को वॉकहार्ट लिमिटेड कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। जिसमें मिकोनाजोल 2%w/w का कंपोजीशन किया गया है।

  • निर्माता कंपनी – वॉकहार्ट लिमिटेड
  • दवा के घटक- मिकोनाजोल 2%w/w
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर स्टोर करें

रिंग गार्ड क्रीम से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. रिंग गार्ड क्रीम के फायदे (Benefits of Ring Guard Cream)
  2. रिंग गार्ड क्रीम के साइड इफेक्ट (Side effects of Ring Guard Cream)
  3. रिंग गार्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Ring Guard Cream)
  4. रिंग गार्ड क्रीम को स्टोर कैसे करें? (How to store Ring Guard Cream)
  5. रिंग गार्ड क्रीम से जुड़ी सुरक्षा ( Safety Advise)

रिंग गार्ड क्रीम के फायदे (Benefits of Ring Guard Cream)

रिंग गार्ड क्रीम एक एंटिफंगल दवा है। यह फंगस के बढ़ने को रोककर उन्हें खत्म करता है। यह दवा इंफेक्शन के कारण होने वाले लक्षणों से भी राहत देने में काम आता है। इसका इस्तेमाल एथीलीट फुट, धोबी, रिंगवर्म और सूखी, त्वचा के जैसे इंफेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। साथ ही यह आम तौर पर हुई दाद, खाज, खुजली के लिए भी एक्सपर्ट माना जाता है। इसका अधिक लाभ लेने के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार ही इसका उपयोग करें। यदि इसके उपयोग से लक्षण ठीक हो जाते हैं तो इसका उपयोग करते रहें। जब तक की डॉक्टर इसे बंद करने के लिए ना कर दे। इससे इंफेक्शन के वापस आने का खतरा भी टला रहेगा। साथ ही इसके नियमित उपयोग से भी त्वचा अधिक बेहतर बनी रहेगी।

रिंग गार्ड क्रीम के साइड इफेक्ट (Side effects of Ring Guard Cream)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर दुष्प्रभाव में डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं होती है। दवा को नियम के अनुसार लेने से जो भी परेशानी है, वह खुद ही ठीक हो जाती है। यदि इसके नियमित उपयोग से ऐसा नहीं होता है और फिर भी लक्षण बने रहते हैं, तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • महावारी के दौरान दर्द
  • जननांग में खुजली
  • योनि से जुड़ी समस्या

रिंग गार्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use of Ring Guard Cream)

यह दवा केवल बाहरी उपयोग के लिए ही है। इसे डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए। उपयोग से पहले लेवल की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए। प्रभावित वाले हिस्से को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। दवा लगाने से पहले और बाद में हाथों को अच्छी प्रकार साबुन से साफ करके धोएँ। दवा लगाने के बाद उस जगह को बिल्कुल ना छुएँ। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। क्रीम को खरीदने से पहले पैकेट पर दी गयी जानकारी को ठीक तरीके से पढ़ें। उसके बाद ही दवाई को खरीदें। सही मात्रा और सही समय के अनुसार ही इसका उपयोग करें। अधिक मात्रा में क्रीम का इस्तेमाल करना बेकार है। यदि आप समय पर दवा लगाना भूल गए हैं तो कुछ समय बाद इसे लगा सकते हैं। खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक दवा का उपयोग करना है।

रिंग गार्ड क्रीम को स्टोर कैसे करें? (How to store Ring Guard Cream)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप और पानी दोनों से बचाकर रखना है। दवा को रखने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज का उपचार पूरा हो जाता है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेंकना चाहिए। उपचार खत्म होने के बाद इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह जरूर लें।

रिंग गार्ड क्रीम से जुड़ी सुरक्षा ( Safety Advise)

गर्भावस्था
(असुरक्षित)
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। इंसानों से जुड़े शोध कम हैं लेकिन जानवरों पर किए गये शोधों से पता चला है कि यह विकसित हो रहे बच्चे पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
स्तनपान
(सुरक्षितं)
स्तनपान के दौरान इस दवा का उपयोग सुरक्षित है। यह दवा ज्यादा मात्रा में माँ के दूध में नहीं जाती है और इससे बच्चे पर कोई हानिकारक असर नहीं पड़ता है।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी सभी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को बिल्कुल भी डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। दवा का सेवन करने से पहले कृप्या अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बिना सलाह के दवा का सेवन करना मरीज के स्वास्थय के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स