[gtranslate]

Mosiba Tablet : जानें इस्तेमाल, फायदे और नुकसान से जुड़ी पूरी जानकारी

4 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

Mosiba tablet (मोसिबा टैबलेट) को बेनेट मायफर लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है। इस दवा में मोसाप्राइड नामक दवा का कंपोजीशन है। यह प्रोकेनेटिक नामक दवाओं की श्रेणी में आती है। यह डॉक्टर के पर्चे की दवा है, जो मरीज की कंडीशन और बॉडी पर प्रभाव को देखकर दी जाती है। इस दवा को लेने वाले मरीजों को डॉक्टर के परामर्श पर ही दवा लेना चाहिए। मोसिबा टैबलेट जठर तंत्र की गतिशीलता को बढ़ाकर काम करती है। यह पेट दर्द, सूजन, मतली उल्टी, दिल की जलन, कब्ज और अपच जैसी परेशानी से राहत दिलाती है। जब तक रोग पूरी तरह से नहीं चला जाता, तब तक दवा को बीच में नहीं रोकना चाहिए।

  • निर्माता कंपनी – Bennet Pharmaceuticals Limited (बेनेट मायफर लिमिटेड)
  • दवा के घटक – Mosapride (मोसाप्राइड)
  • स्टोरेज के निर्देश – 30 डिग्री सेल्सियस से कम पर स्टोर करें

मोसिबा टैबलेट से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. मोसिबा टैबलेट के इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Mosiba Tablet)
  2. मोसिबा टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Mosiba Tablet)
  3. मोसिबा टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें ? (How to Use of Mosiba Tablet)
  4. मोसिबा टैबलेट को स्टोर कैसे करूं ? (How to Store of Mosiba Tablet)
  5. मोसिबा टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Mosiba Tablet)

मोसिबा टैबलेट के इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of Mosiba Tablet)

मोसिबा टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (एसिड रिफ्लक्स) के इलाज में किया जाता है, जो मरीज के सीने में जलन की तरह होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब पेट के ऊपर वाले हिस्से की मांसपेशियां बहुत ज्यादा आराम करती हैं और पेट की सामग्री को आपके मुंह में वापिस लाती है। यह टैबलेट पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करके छाती में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से छुटकारा दिलाती है।
यह दवा तभी फायदेमंद होगी जब आप इसे निर्देश के अनुसार लेते रहें। आप अपनी जीवनशैली में भी बदलाव करके बीमारी के इन लक्षणों को कम कर सकते हैं। खानपान की वे सभी चीजें, जिससे हार्टबर्न होता है उनसे बचना चाहिए। सादा भोजन ही हमें बीमारियों से बचाए रखता है।

मोसिबा टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Mosiba Tablet)

साइड इफेक्ट्स के ज्यादातर मामलों में डॉक्टर की सलाह नहीं लेनी पड़ती है। नियमित तौर पर दवा खाने से यह अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अगर फिर भी आपको लगे की दवा से कोई अलग समस्या बन रही है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स निम्न हैं।

  • उल्टी
  • सिर दर्द
  • पेट दर्द
  • चक्कर
  • मिचली आना

मोसिबा टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें ? (How to Use of Mosiba Tablet)

इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। टैबलेट को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। दवा का सेवन और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। टैबलेट को तोड़कर, कुचलकर या चबाकर नहीं लेना चाहिए इसे साबुत या डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से लेना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें।

मोसिबा टैबलेट को स्टोर कैसे करूं ? (How to Store of Mosiba Tablet)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस टैबलेट को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रखने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलहा लें।

मोसिबा टैबलेट से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety Advise Related to Mosiba Tablet)

अल्कोहल
(असुरक्षित)
इस दवा का सेवन करने वाले मरीजों को शराब नहीं पीना चाहिए, क्योंकि शराब के साथ दवा की प्रतिक्रिया से मरीज की हालत बिगड़ सकती है। कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा को लेने के बाद गाड़ी चलाने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। ड्राइविंग करते वक्त चक्कर, बेहोशी और आंखों के सामने धुंधलापन की परेशानी हो सकती है। यह दवा ड्राइविंग करने वालों के लिए असुरक्षित है जब तक मरीज ठीक नहीं हो जाता। डॉक्टर की सलाह लेकर ड्राइविंग कर सकते हैं।
गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
इस दौरान मेडिसिन लेने के बारे में जानकारी उपलब्ध नही है। कृपया बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
किडनी
(सावधानी बरतें)
इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। डॉक्टर की सलाह लेकर ही मेडिसिन का यूज करना चाहिए।
लिवर
(सावधानी बरतें)
इस मर्ज से जूझ रहे रोगियों को इस दवा को लेने से बचना चाहिए। खुराक में बदलाव की जरूरत पड़ सकती है। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

जरूरी सूचना- हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें, कृपया डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें।

People Also Viewed :

SUGANRIL TABLET की जानकारी, फायदे और साइड इफेक्ट्स
Panazep 12.5 ER Tablet: उपयोग, साइड इफेक्ट्स और फायदे
Fusiwal Cream: फायदे और साइड इफेक्ट्स, पढें पूरी खबर
Moxicip-Eye-Drop: इस्तेमाल, दुष्प्रभाव औऱ सावधानी से जुड़ी जानकारी
Lultitec Cream: जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स