[gtranslate]

Elosone HT Cream, उपयोग दुष्प्रभाव और कंपोजिशन

5 मिनट में जानें
Avatar for Ritika
Written by Ritika

@

हर व्यक्ति की चाहत होती है उनकी स्किन बेदाग, सुंदर, चमकदार दिखाई दे। ना सिर्फ बेदाग त्वचा बल्कि गोरी त्वचा पाने की इच्छा कई लोगों को होती है। मगर खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषित वातावरण, धूल-मिट्टी, धुआं होने के कारण चेहरे पर कील, मुंहासे , दाग, धब्बे होना आजकल आम हो गया है। इन परेशानियों से बचाने के लिए जरुरी है कि बेदाग त्वचा की देखभाल किया जाए। ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे मेलाज्मा के इलाज में किया जाता है। इस दवाई के उपयोग से रोगी के शरीर पर नई त्वचा का निर्माण होता है। इसके उपयोग से लालिमा, सूजन, खुजली जैसे त्वचा संबंधी कई समस्याओं से जल्द राहत मिलती है। ये दवाई त्वचा की बीमारियों का इलाज करने में बेहद कारगर साबित हो सकती है।
ऐसे में ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) त्वचा के रंग को निखारने, गर्मभावस्था, त्वचा की परेशानियों, एक्जिमा, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, काले धब्बे, झाइयां, उम्र के धब्बे, स्किन टैनिंग हटाने व अन्य त्वचा संबंधित कई समस्याओं को दूर करने में सक्षम हो सकता है। ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) आमतौर पर त्वचा ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करती है। इसके उपयोग से त्वचा की कोशिकाओं में एंजाइम प्रतिक्रिया को प्रतिबंधित कर काम किया जाता है। अगर व्यक्ति इस दवाई का उपयोग नियमित तौर पर करे तो कुछ ही दिनों में इस दवाई के उपयोग से अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है।

ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के मुख्य इस्तेमाल और फायदे (Uses and Benefits of elosone ht cream)
  2. ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के दुष्प्रभाव (Side Effect of elosone ht cream)
  3. ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) लेते समय बरतें ये सावधानियां है (precaution to use elosone ht cream?)
  4. ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का इस्तेमाल कैसे करें? ( How to use elosone ht cream)
  5. ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का इस्तेमाल कब ना करें? (When not to use elosone ht cream?)

ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के मुख्य इस्तेमाल और फायदे

इस क्रीम का उपयोग झाइयों को दूर करने, मुहांसे हटाने, उम्र के कारण हुए धब्बों को कम करने, झुर्रियों को हटाने, गर्भावस्था के दौरान आए निशान, त्वचा की सूजन, त्वचा पर आघात जैसे कई समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा सकता है।

  • ऐलोसोन एचटी (elosone ht cream) के उपयोग से दाग धब्बे, कील मुंहासों के निशान, स्कार्स कम होते है।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग एक समान होता है। इसके उपयोग से त्वचा में निखार आता है।
  • त्वचा पर नई परत बनती है, जो चेहरे को निखारती है।
  • त्वचा को बेरंग करने वाली प्रक्रिया को ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) धीमा करती है।

ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के दुष्प्रभाव

आमतौर पर इस दवाई के दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिलते है। हालांकि कुछ मामलों में इससे नुकसान हो सकता है, जो गंभीर नहीं होते। इसे लगाने के बाद त्वचा में जलन, त्वचा दर्द, मुहांसे, खुजली, सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, अधिक गर्मी महसूस होना, त्वचा पर पपड़ी बनना, गंजापन, बाल झड़ना, पसीना आना शामिल हो सकता है। कुछ मामलों में रोगी की त्वचा रूखी सुखी नजर आती है। रोगी की त्वचा में लालीमा होना भी आम समस्या हो सकती है। अगर ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को लगाने के बाद साइड इफैक्ट देखने को मिलें तो अधिक परेशान होना जरुरी नहीं है क्योंकि ये साइड इफैक्ट कुछ दिनों में खुद ठीक हो सकते है।

लेते समय बरतें ये सावधानियां

इस ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के उपयोग से पहले चिकित्सक को अपनी वर्तमान दवाओं, एलर्जी, स्वास्थ्य स्थितियों आदि के संबंध में जानकारी जरूर दें ताकि इससे होने वाले संभावित दुष्प्रभावों को रोका जा सके। बता दें कि रोगी की स्थिति के मुताबिक ही दवाई की खुराक तय की जाती है। ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को जरुरत से अधिक मात्रा में लगाने से बचें। अगर इस ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को लगाने के बाद त्वचा में बदलाव देखने को मिलता है तो तत्काल अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

  • इस क्रीम को कभी भी दिन के समय में इस्तेमाल ना करें।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को लगाने के बाद किसी अन्य प्रोडक्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से बचें।
  • इस क्रीम को आंख, नाक, होंठ के आसपास लगाने से बचें।
  • जब समस्या से राहत मिल जाए तो इस क्रीम को लगाना बंद करना चाहिए।
  • क्रीम लगाने पर यदि त्वचा पर जलन महसूस हो तो क्रीम लगाना बंद करें।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) लगाने के बाद धूल-मिट्टी में नहीं जाना चाहिए। इससे दवाई का प्रभाव कम होता है।
  • इस दवाई का उपयोग बच्चों, बूढ़ों और गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए।

इस परिस्थिति में ना करें इस्तेमाल

ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का उपयोग कुछ खास परिस्थितियों में नहीं करना चाहिए। इस दवाई का उपयोग एक्जिमा, सोरायसिस जैसी त्वचा की स्थिति होने पर ना करें।

  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का उपयोग खुले घवा, सूखी, जलन वाली त्वचा पर ना लगाएं।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को लगाने से पहले और बाद में हाथ धोएं। प्रभावित एरिया को भी क्रीम लगाने से पूर्व धोएं और सूखाएं।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) लगाने के बाद इसे धोने से बचें।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) लगाने के दौरान किसी तरह के अन्य उत्पादों का इस्तेमाल चिकित्सक की परामर्श के बिना ना करें।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का अधिक मात्रा में उपयोग ना करें। ऐसा करने से पाइलिंग की समस्या हो सकती है। इसे रोकने के लिए दवा की पतली परत लगाएं।
  • दवाई को आंख, मुंह, नाक में ना घुसने दें।

ऐसे करें ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) का उपयोग

  • इस क्रीम को रात के समय में लगाएं जिससे बेहतर परिणाम मिल सके।
  • ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) लगाने के लिए रात को सोने से पहला साफ पानी से चेहरा धोएं।
  • चेहरे को टॉवल की मदद से हल्के हाथों से पोछें।
  • उंगलियों की मदद से ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) को दाग धब्बों या फिर पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • आंख, नाक और होठों के आसपास क्रीम ना लगाएं।
  • क्रीम को रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर रखें।
  • सुबह हल्के फेसवॉश से चेहरा धोएं।

ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था
(डॉक्टर से सलाह लें )
गर्भावस्था के दौरान ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) इस क्रीम का उपयोग असुरक्षित हो सकता है। रिसर्च में सामने आया है कि ऐलोसोन एचटी क्रीम (elosone ht cream) के उपयोग से गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव होता है। हालांकि ये रिसर्च इंसानों पर नहीं डॉक्टरों पर हुई थी।
स्तनपान
(डॉक्टर से सलाह लें)
इस क्रीम को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उपयोग नहीं करना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक दवाई बच्चों में टॉक्सिसिटी करती है।

जरूरी सूचना- यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा का सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

People Also Viewed :

Corex Syrup जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Melabest Cream : जानें उपयोग, साइड इफैक्ट और सावधानी
M2 Tone Syrup उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Dynapar Injection: जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी
Fucibet Cream :जाने उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी पूरी जानकारी

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स