[gtranslate]

टैकफ्रेश आई ड्रॉप(Takfresh Eye Drop): इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

5 मिनट में जानें
Avatar for Pushpendra Trivedi
Written by Pushpendra Trivedi

@ Trivedi

टेकफ्रेश आई ड्रॉप को फार्मटक ऑप्थल्मिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने बनाकर तैयार किया है। इस दवा में कार्बोक्सी मिथाइल सेलुलोज दवा को मिलाया गया है। यह ड्रॉप एक तरह का लुब्रिकेंट होता है। यह नेचुरल ऑसुओं की तरह काम करता है। यह दवा आंखों को नमी और लुब्रिकेट देकर आखों में जलन और अन्य परेशानियों से राहत देता है। टेकफ्रेश आई ड्रॉप एक कृत्रिम आंसू है, जिसका इस्तेमाल आंखों में सूखापन से राहत देने के लिए किया जाता है। यह आंखों में नमी बनाए रखने के लिए पर्याप्त आंसू नहीं बन पाने की वजह से हो सकता है। यह दवा आंखों के लिए काफी फायदेमंद और असरकारक है।

  • निर्माता कंपनी – फार्मटक ऑप्थल्मिक्स इंडिया प्रा.लि.
  • दवा के घटक – कार्बोक्सी मिथाइल सेललोज (0.5% w/v)
  • स्टोरेज के निर्देश- 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रखें

टेकफ्रेश आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह

  1. टेकफ्रेश आई ड्रॉप के फायदे (Benefits of takfresh eye drop)
  2. टेकफ्रेश आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of takfresh eye drop)
  3. टेकफ्रेश आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of takfresh eye drop)
  4. टेकफ्रेश आई ड्रॉप का स्टोर कैसे करूं ?(How to store of takfresh eye drop)
  5. टेकफ्रेश आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

टेकफ्रेश आई ड्रॉप के फायदे (Benefits of takfresh eye drop)

इस दवा का मुख्य इस्तेमाल आंखों के सूखेपन के इलाज में किया जाता है। सामान्य तौर पर आंखों के घूमने और धूल और अन्य कणों को बाहर निकालने के लिए, आंखें जरूरत के हिसाब से आंसुओं का उत्पादन करती हैं। यदि आंखें पर्याप्त मात्रा में आंसू नहीं बना पाती हैं, तो वे सूखी, लाल और दर्दभरी हो सकती हैं। आंखों में सूखापन होने की वजह हवा, धूप, गर्मी, कम्प्यूटर के इस्तेमाल और कुछ दवाओं की वजह से हो सकता है। यह ड्रॉप आपकी आंखों को लुब्रिकेटेड रखने में मदद करती है और किसी भी तरह की ड्राइनेस और दर्द से राहत दे सकती है।
यह चोट और इंफेक्शन से आपकी आंखों को सुरक्षित रखने में भी मदद करेंगे। यह दवा सुरक्षित है और इसके नेगेटिव इफेक्ट्स भी बहुत कम हैं। यदि आप सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लैंस पहनते हैं, तो आपको ड्रॉप्स डालने से पहले उसे हटाना चाहिए। यह दवा आंखों में उचित चिकनाहट को बनाए रखने और जलन को भी शांत करने में मदद करता है।

ये भी पढ़े: आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय

टेकफ्रेश आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स (Side effects of takfresh eye drop)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स नियमित दवा डालने से अपने आप ही सही हो जाते हैं। यदि मरीज को किसी भी तरह की एलर्जी हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर उचित सलाह लेनी चाहिए। कुछ साइड इफेक्ट्स की सूची नीचे दी गई है।

  • आंखों में जलन
  • आंखों में दर्द
  • खुजली

टेकफ्रेश आई ड्रॉप का इस्तेमाल कैसे करूं ?(How to use of takfresh eye drop)

यह दवा केवल बाहरी उपयोग के लिए है। इसे यूज करने से पहले लेवल की जांच कर लें। ड्रॉपर को आख के पास ले जाकर हल्के से दबाएं और दवा को निचली पलक के अंदर डालें। बाहर निकले हुए लिक्विड को पोछ दें। डाइल्यूशन से बचने के लिए उसी आंख में दूसरी दवा डालने के पहले कम से कम 10 मिनट का इंतजार करना चाहिए। यदि ड्रॉप की सील टूटी हुई है तो इसे उपयोग नहीं करना चाहिए। दवा डालने से पहले और बाद में हाथों को अच्छे से धोना चाहिए। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अपने मन से कोई दवा नहीं लेनी चाहिए, यह जोखिम भरा हो सकता है। ड्रॉप को खरीदने से पहले पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट और निर्देश को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
दवा के यूज और अवधि के लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। इसे डॉक्टर ने जैसा बताया हो उसी तरह से लेना ठीक है। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का ध्यान रखें। अधिक डोज का इस्तेमाल नहीं करें। यदि आप समय पर दवा लेना भूल गए हैं तो कुछ समय बाद इसे ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों डोज को साथ नहीं लेना चाहिए। खानपान का विशेष ध्यान रखें। यदि आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें। जब तक आप पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक दवा का इस्तेमाल करना है, बीच में दवा को नहीं छोड़ना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवा को लेना बंद करना चाहिए।

ये भी पढ़े : हट जाएगा चश्मा अगर अपना लिए ये घरेलू उपचार

टेकफ्रेश आई ड्रॉप का स्टोर कैसे करूं ?(How to store of takfresh eye drop)

इस दवा को 30 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसे सूरज से आने वाली तेज धूप से बचाना चाहिए। इस दवा को बाथरूम या जहां पानी हो, ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए। दवा को रूम टेंपरेचर पर रखना अच्छा होता है। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिससे उन्हें किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सके। यदि मरीज की खुराक पूरी हो जाती है तो दवाइयों को कहीं भी खुले में नहीं फेकना चाहिए, इससे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसे नष्ट करने के लिए डॉक्टर और फार्मासिस्ट की सलाह लें।

टेकफ्रेश आई ड्रॉप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
(डॉक्टर की सलाह लें)
अल्कोहल लेने वालों के संबंध में इस दवा से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। कृपया मरीज को दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
गर्भावस्था
(डॉक्टर की सलाह लें)
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को इस दवा से जुड़ी जानकारी मौजूद नहीं है। बिना डॉक्टर की सलाह के यह जोखिम भरा हो सकता है। डॉक्टर से परामर्श करके ही दवा का यूज करना चाहिए।
स्तनपान
(डॉक्टर की सलाह लें)
स्तनपान के दौरान इस दवा से जुड़ी सूचना मौजूद नहीं है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
ड्राइविंग करने वालों के लिए यह दवा सुरक्षित नहीं है। इससे आपको धुंधलेपन की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। इस कंडीशन में तब तक गाड़ी नहीं चलाना चाहिए जब तक कि साफ दिखाई नहीं देता है।
किडनी
(डॉक्टर की सलाह लें)
किडनी से पीड़ित मरीजों के लिए इस दवा से जुड़ी जानकारी मौजूद नहीं है। डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
लिवर
(डॉक्टर की सलाह लें)
लिवर से पीड़ित मरीजों के संबंध में इस दवा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

जरूरी सूचना – हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स