[gtranslate]

ज़िन्कोविट टैबलेट(Zincovit Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान

4 मिनट में जानें
Written by Dr. Shobhit Gupta B.H.M.S

@ B.H.M.S

ज़िन्कोविट क्या है?

शरीर में ज़रूरी विटामिन की पूर्ति के लिए जिन्कोवेट (zincovit tablet uses in hindi) का प्रयोग किया जाता है। यह सिरप और टेबलेट्स दोनों ही रूप में उपलब्ध है। इसे मल्टी विटामिन और मल्टी मिनरल टेबलेट के नाम से भी जाना जाता है। ज़िन्कोविट टेबलेट में विटामिन A, विटामिन B1,विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5,विटामिन B6, विटामिन B7 आदि जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

कीमत – 90 रूपए। (zincovit price)
मैन्यूफैक्चरर – Apex laboratories Private Limited

ज़िन्कोविट टेबलेट की पूरी जानकारी

  1. कैसे काम करती है ज़िन्कोविट टेबलेट? (How does Zincovit work in Hindi)
  2. ज़िन्कोविट की सामाग्री (Composition of Zincovit Tablet in Hindi)
  3. ज़िन्कोविट का सेवन/इस्तेमाल (Zincovit uses in Hindi)
  4. ज़िन्कोविट टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zincovit Related security warnings in Hindi)
  5. ज़िन्कोविट टेबलेट की खुराक (Dosage of Zincovit in Hindi)
  6. ज़िन्कोविट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? ( Things to Remember while taking Zincovit)
  7. ज़िन्कोविट टेबलेट के फायदे (Benefits of Zincovit Tablet in Hindi)
  8. ज़िन्कोविट टेबलेट के नुकसान (Side Effects of Zincovit Tablet in Hindi)

कैसे काम करती है ज़िन्कोविट टेबलेट? (How does Zincovit work in Hindi)

शरीर में मिनरल्स और विटामिन की कमी की वजह से इस टेबलेट का इस्तेमाल (zincovit tablets uses) किया जाता है। ज़िन्कोविट में खनिज और मल्टी-विटामिन पाए जाते हैं। इस दवा के सेवन से हड्डिया मजबूत होती है और शरीर में कैल्शियम की मात्रा की कमी भी पूरी हो जाती है। इससे मैटाबॉलिज़्म भी ठीक रहता है और खाना आसानी से पाचन हो जाता यह इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसमें (zincovit multivitamin tablets) जिंक जैसे खनिज होते हैं।

ज़िन्कोविट की सामाग्री (Composition of Zincovit Tablet in Hindi)

ज़िन्कोविट टेबलेट निम्नलिखित सामाग्री (zincovit tablet composition) से मिलकर बनी है।

  • Folic Acid – Vitamin B9 – 1 MG
  • Magnesium – 18 MG
  • Vitamin A – 5000 IU
  • Vitamin C – 75 MG
  • Vitamin E – 15 MG
  • Selenium – 50 MCG
  • Manganese – 0.9 MG
  • Zinc – 22 MG
  • Copper – 0.5 MG
  • Chromium – Chromic – 25 MCG
  • Molybdenum – 25 MCG
  • Carbohydrate – 0.2 GM
  • Vitamin B12 – 7.5 MCG
  • Vitamin D3 – 400 IU
  • Vitamin B1 – 10 MG
  • Niacinamide – 50 MG
  • Vitamin B2 – 10 MG
  • Vitamin B6 – 2 MG
  • Iodine – 150 MCG
  • Biotin – 150 MCG
  • Vitamin B5 – 10 MG

ज़िन्कोविट का सेवन/इस्तेमाल (Zincovit uses in Hindi)

निम्नलिखित रोगों को लिए ज़िन्कोविट टेबलेट (zincovit tablet uses) का उपयोग किया जाता है।

  • टेपवर्म संक्रमण
  • पिनवर्म संक्रमण
  • थ्रेडवर्म संक्रमण
  • राउंडवर्म संक्रमण
  • व्हिपवर्म संक्रमण
  • हुकवर्म संक्रमण

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    ज़िन्कोविट टेबलेट की सुरक्षा संबंधित चेतावनियां (Zincovit Related security warnings in Hindi)

    अस्वस्थ दिल
    (डॉक्टर की सलाह)
    हार्ट अटैक या उससे संबंधित समस्यओं के होने से कुछ दवाओं का शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ज़िन्कोविट (zincovit capsules) के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    शराब
    (असुरक्षित)
    ज़िन्कोविट के सेवन के दौरान शराब से दूरी बरतें।
    अस्थमा
    (डॉक्टर की सलाह)
    ज़िन्कोविट (zincovit tablet benefits) शरीर में उर्जा पैदा करता है अगर आपको अस्थमा है तो आप एक बार डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
    गर्भावस्था
    (डॉक्टर से सलाह लें)
    गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर को भरपूर रूप से विटामिन और मिनरल की ज़रूरत होती है। ऐसे में ज़िन्कोविट का सेवन करना प्रभाव शाली होगा। आप इसे अपने डॉक्टर की सलाह के बाद लेंगें तो ज़्यादा बेहतर होगा।
    ड्राइविंग
    (सुरक्षित)
    इसके सेवन (zincovit tablet dosage for adults) के बाद आप आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं।
    लिवर
    (डॉक्टर की सलाह)
    अगर आपको लिवर से संबंधित रोग है तो आप इस दवा (zincovit syrup for adults)का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही लें।

    ज़िन्कोविट टेबलेट की खुराक (Dosage of Zincovit in Hindi)

    ज़िन्कोविट टेबलेट (tab zincovit) बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। डॉक्टर मरीज़ की शारीरिक स्थिति, आयु के अनुसार ही दवा देते हैं। आमतौर पर जिन्कोवेट की एक टेबलेट ही पूरे दिन के लिए काफी होती है।

    ज़िन्कोविट का सेवन करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?(Things to Remember while taking Zincovit)

    • यदि इसे खाली पेट लेते हैं तो यह एसिड (zincovit syrup side effects) बनाता है।
    • जब तक डॉक्टर ना कहे तब तक 1 से अधिक टैबलेट हर रोज़ ना लें|
    • प्रतिदिन एक निश्चित समय पर ही इसकी खुराक लें और खुराक के बीच में 3 से 4 घंटे का अंतराल रखें।
    • खुराक को खुद से लेने की कोशिश न करें। इसे डॉक्टर द्वारा तय की गयी मात्रा में लें।

    ज़िन्कोविट टेबलेट के फायदे (Benefits of Zincovit Tablet in Hindi)

    • इस दवा (zincovit benefits) के सेवन से विटामिन या जिंक की कमी पूरी हो जाती है।
    • कमज़ोर हड्डियों को मजबूत करने में मदद करती है।
    • वजन घटाने में भी प्रयोग में लाई जाती है।
    • आँखों की समस्या में ज़िन्कोविट का इस्तेमाल किया जाता है।

    ज़िन्कोविट टेबलेट के नुकसान (Side Effects of Zincovit Tablet in Hindi)

    • मुंह सूखता है (zincovit tablets side effects) और बार-बार प्यास लगती है।
    • पेशाब में पीलापन
    • एलर्जी
    • खाँसी या गले में दर्द जैसी समस्याएं
    • होंठ सूखना
    • सुस्ती

    डॉक्टर शोभित गुप्ता ने दिए Zincovit Tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)

    • ज़िन्कोविट को कब ले सकते हैं?

    दिनभर में इसका एक टेबलेट भी आपके शरीर के लिए काफी होगा। अगर आप एक से ज़्यादा टेबलेट लेते हैं तो ध्यान रहे कि उनके बीच में कम से कम 6 घंटे का अंतराल होना ही चाहिए।

    • क्या ज़न्कोविट का मासिक चक्र पर कोई प्रभाव पड़ता है?

    नहीं, इस दवा (zincovit syrup uses in hindi) का मासिक चक्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन अगर आपको इस दवा के सेवन के बाद अपने शरीर पर कोई बदलाव महसूस होता है तो आप डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें।

    • क्या भारत में ज़िन्कोविट लेना लीगल है?

    हां,भारत में ज़िन्कोविट बिल्कुल लीगल है।

    • क्या ज़िन्कोविट के सेवन के लिए शराब छोड़नी पड़ेगी।

    हां, अगर आप इस दवा (zincovit capsule) के सेवन के दौरान शराब का सेवन करेंगें तो यह आपके शरीर पर असर नहीं करेगी।

    इस आर्टिकल में हमने आपको ज़िन्कोविट टैबलेट (zincovit tab) की पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा अगर आपके मन में इस दवा को लेकर कोई सवाल हो तो आप दिए गए फॉर्म को भरकर हमारे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

    People Also Viewed

    बीकोसूल कैप्सूल(Becosules Capsules)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    कोलिकेड ड्रॉप(Colicaid Drops)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ओकासेट टैबलेट(Okacet Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    नाइस टैबलेट(Nise Tablet)- फायदे, उपयोग और नुकसान
    ग्रिलिंक्टस सिरप(Grilinctus Syrup)- फायदे, उपयोग और नुकसान

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स