[gtranslate]

दिल्ली की रहने वाली दयावती जी ने घरेलू नुस्खों से दी अपने पति को नई जिंदगी !

Written by Aiman khan Health Expert

@ khan

दिल्ली की रहने वाली दयावती जी ने घरेलू नुस्खों से दी अपने पति को नई जिंदगी !

दिल्ली की हरियाणा गांव में रहने वाली दयावती जी का मानना है कि हमारे इर्द गिर्द भी कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिससे हमें कई बीमारियों में आराम मिल सकता है। वो घरेलू नुस्खों को चमत्कार मानती हैं, आइए जानते हैं दयावती जी घरेलू नुस्खों को क्यों औऱ कैसे चमत्कार मानती है ? आखिर उनके जीवन में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से उन्हें घरेलू इलाज पर इतना भरोसा कायम है ?

50 साल की दयावती जी की दुनिया उनके परिवार के इर्द गिर्द ही घूमती है। उनके परिवार में 5 लोग हैं । पति महेंद्र सिंह जी, एक बेटा और एक बेटी, बेटी का एक छोटा सा बेटा भी दयावती जी के साथ रहता हैं। दयावती जी का बेटा मुंबई में बिज़नेस करता है। दयावती जी की बेटी स्टेट बैंक में मैनेजर की नौकरी करती है। दयावती जी के पति 5 साल पहले डीटीसी में रिटायर हो गए थे। वो अपने पति से बेहद प्रेम करती हैं। करना लाजमी भी है, क्यों की उनका परिवार ही उनका संसार है। अब जरा सोचिए वो दुनिया उजड़ने लगे तो क्या होगा? अमूमन कोई भी महिला अपने पति पर आने वाली हर मुश्किल को ठीक करने के लिए कुछ भी कर जाने को तैयार रहती हैं। दयावती जी ने भी अपने पति को ठीक करने के लिए वो सब कुछ किया।

एक निरोगी और स्वस्थ व्यक्ति ही दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर होता हैं।

दरअसल ये साल 2021 था। दयावती जी अपने परिवार के साथ हंसती खेलती जिंदगी गुजार रहीं थीं। एक अच्छी पत्नी एक अच्छी मां और एक सम्मानित गृहिणी की जिम्मेदारी खूब निभा रहीं थी। एक दिन अचानक दयावती जी के पति महेंद्र सिंह जी के घुटने में दर्द हुआ और दर्द धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि वह चल फिर भी नहीं पाते थे। उनके पति इस दिक्कत से जूझ ही रहे थे की तब तक उन्हें हार्ट ब्लॉकेज शुरू हो गयी, जिसकी वजह से वो पूरी तरह से बेड पर रहने लगें। यही नहीं इसके साथ साथ उन्हें कमर की दिक्कत भी शुरू हो गयी। इस हादसे ने जैसे दयावती जी की जिंदगी को बदरंग कर दिया। महंगी दवाईयां और ना जाने कितने डॉक्टर बदले, लेकिन अपने पति को ठीक करने में विफल रहीं।

दयावती और उनके पति ने लगभग हार मान लिया था,उन्होंने ये सोच लिया था की अब यही जिंदगी है,लेकिन सब कुछ ठीक करने की हिम्मत अभी भी बची थी, उनके इस हिम्मत को और बल मिला जब उन्होंने हकीम सुलेमान खान साहब का शो ”सेहत और ज़िंदगी”
देखना शुरू किया। हकीम साहब द्वारा बताए गए नुस्खे और उनके तजुर्बे से दयावती जी के दिल में एक उम्मीद की किरण पैदा हुई। ये उम्मीद की किरण औऱ भी रौशन होने लगी जब उन्होंने गोंद सियाह के फायदे जाने। उन्होंने हकीम साहब जी द्वारा सुझाया गया नुस्खा जैसा हकीम साहब जी ने बताया था वैसे ही अपने पति महेंद्र सिंह जी को खिलाया।

सिर्फ कुछ ही दिनों के अंदर महेंद्र सिंह जी को असर दिखना शुरू हो गया। उनके घुटनो में दर्द कम होने लगा। इसके बाद उन्होंने उन घरेलू नुस्खों का सेवन तब तक किया जब तक हकीम साहब ने बतया, और अब महेंद्र सिंह जी के दर्द में बिल्कुल आराम है। साथ ही उनकी हार्ट ब्लॉकेज की समस्या में भी आराम है। अब महेंद्र सिंह जी वो सारे काम कर पाते हैं, हकीम साहब के घरेलू नुस्खों ने महेंद्र जी की ज़िंदगी बदल कर रख दी। अब उनका पूरा परिवार हकीम सुलेमान खान का अनुयायी हो चुका है । ये लोग आज भी तमाम बीमारी जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, पेट खराब होने पर जड़ी बूटी का ही सहारा लेते हैं। इनका विश्वास है कि प्रकृति द्वारा दिए गए रोग का इलाज भी प्रकृति के पास ही है। दयावती जी ने ऐसी कई बड़ी बीमारियों वाले कम से कम 26 से 27 लोगों की मदद की है और ना जाने कितनी छोटी-छोटी दिक्कतों के लिए भी वह हकीम सुलेमान खान जी का नुस्खा लोगों को देती आ रही है।

यदि आपके पास “स्वास्थ्य” है, तो यह आपकी सच्ची_दौलत है

गोंद सियाह क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोंद सियाह कैसे मिलता है और यह देखने में कैसा होता है । यह पौधा तिन्दुक कुल एबीनेसी का सदस्य है । इसके कालस्कंध (संस्कृत) ग्राम, तेंदू (हिंदी) । यह समस्त भारतवर्ष में पाया जाता हैं । यह एक मध्यप्रमाण का वृक्ष है जो अनेक शाखाओं प्रशाखाओं से युक्त होता है । गोंद सियाह, पेड़ के तने को चीरा लगाने पर जो तरल पदार्थ निकलता है वह सूखने पर काला और ठोस हो जाता है उसे गोंदिया कहते हैं, गोंद सियाह देखने में काले रंग का होता है । वह बहुत ही पौष्टिक होता है उसमे उस पेड़ के ही औषधीय गुण पाए जाते हैं गोंद सियाह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो हमारे जोड़ों के दर्द, शरीर की कई बीमारियों को हम से दूर रखता है ।

आइए सुनाते हैं दयावती जी ने हकीम सुलेमान साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा

यहाँ देखिये उन्होंने हकीम साहब को धन्यवाद करते हुए क्या कहा

आप भी असली गोंद सियाह मंगवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
011 4317 8411

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स