[gtranslate]

लक्सीटोल सिरप क्या है? जानें इससे जुडी सारी जानकारी.

5 मिनट में जानें
Written by Samiksha Mishra

@ Mishra

लक्सीटोल सिरप एक ऐसी दवा है जिसमें शुगर है और इसका उपयोग कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है. यह आंतों में पानी भेजने का काम करता है, जिससे आपका मल नर्म होता है और मलत्याग करने में आसानी होती है. लक्सीटोल सिरप को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही लेना चाहिए क्योंकि आपको डॉक्टर ही आपकी परेशानी इस दवा का सुझाव दे सकते हैं. इसे खाने के बाद या खली पेट में भी ले सकते हैं. यदि आप चाहें तो आप इसे पानी या फलों के रस या नारिआयल पानी के साथ मिला कर पी सकते हैं जिससे आपको इसका स्वाद खराब न लगे और आपके शरीर में पानी की मात्रा ज़्यादा जाए आपको मलत्याग करने में आसानी हो. इस दवा का अच्छे से लाभ प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से इस दवा का इस्तेमाल करें और रोज एक ही निर्धारित समय पर लेने की कोशिश करें. इस सिरप को काम करने में कम से कम 48 घंटे लगते हैं. अगर आपको तीन दिनों के बाद भी कब्ज है तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

  • निर्माता : मैकलियॉड्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • दवा के घटक: लैक्टीटॉल (3.33gm/5ml)
  • स्टोरेज के निर्देश : 30 डिग्री से कम तापमान पर स्टोर करें
  • प्रिजरवेटिव : बेंज़ोइक एसिड

लक्सीटोल सिरप से जुड़ी तमाम जानकारी

  1. लक्सीटोल सिरप के इस्तेमाल और फायदे । (Uses And Benefits of Laxitol Syrup)
  2. लक्सीटोल सिरप के साइड इफेक्ट्स।(Side effects Of Laxitol Syrup)
  3. लक्सीटोल सिरप का इस्तेमाल कैसे करें ?(How to use Laxitol Syrup)
  4. लक्सीटोल सिरप किस तरह से काम करती है? (How Laxitol Syrup Works)
  5. लक्सीटोल सिरप को कैसे स्टोर करें? (How to store Laxitol Syrup)
  6. लक्सीटोल सिरपसे जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

लक्सीटोल सिरप के इस्तेमाल और फायदे। Uses And Benefits Of Laxitol Syrup

कब्ज एक आम स्वास्थ्य समस्या है जिसके कारण मल त्याग करने और दर्द के कारण आंतों में कठिनाई होती है। लगभग हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी कब्ज से गुजरता है। जबकि कब्ज असहज होता है, इसे आमतौर पर अपने आप में एक बीमारी के बजाय एक लक्षण माना जाता है। कब्ज के विभिन्न कारणों में फाइबर की मात्रा में अपर्याप्त आहार, अपर्याप्त तरल पदार्थ का सेवन, गतिहीन जीवन शैली, तनाव या कभी-कभी विशिष्ट दवाओं के सेवन की कुछ अंतर्निहित चिकित्सा स्थिति का प्रभाव शामिल है। लक्सीटोल सिरप एक लैक्सेटिव दवा है जो पेट में पानी की कमी को दूर करता है जिससे मल नरम हो जाता है तथा मलत्याग आसानी से करने में लोगों को मदद मिलती है. कृपया आप इस दवा को अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लें . यह दवा बेचैनी से राहत दे सकती है और आपकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है. कब्ज होने से रोकने के लिए फल और सब्जियों सहित और अधिक हाई-फाइबर युक्‍त भोजन खाना और पर्याप्‍त मात्रा में पानी पीना मददगार हो सकता है.

लक्सीटोल सिरप के साइड इफेक्ट। Side Effects Of Laxitol Syrup

आमतौर पर इस सिरप के कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं और अगर साइड इफेक्ट्स के लक्षण सामने आते भी हैं तो वो दवाई का नियमित तौर से इस्तेमाल करने पर अपने आप ही कुछ दिनों में समाप्त हो जाते हैं ,लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी अगर आपको इस सिरप से होने वाले दुष्प्रभाव नज़र आए तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से सलाह लें ,इस दवाई के अबतक जो इफेक्ट्स सामने आए हैं वो हैं क्रेमप्स, पेट में फैलाव, पेट फूलना आदि।

लक्सीटोल सिरप के सामान्य साइड इफेक्ट्स :

  • पेट में फैलाव
  • पेट फूलना
  • क्रेमप्स

लक्सीटोल सिरप का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Laxitol Syrup

इस दवाई का उपयोग नियमित तौर पर किया जाना आवश्यक है। इस दावा का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही करें। इस दवा को लेते वक्त सबसे बड़ी सावधानी बरती जानी चाहिए वह यह की आपको इस दवा को खाना खाने के बाद ही लेना है। खाली पेट में इस दवा के लेने से पेट से जुड़ी अनेक समस्या हो सकती है। दवा की खुराक पूरी किए बिना दवा को बीच में बंद कर देने से आपको लाभ नहीं मिलेगा। अतः दवा की अवधि पूरी होने तक दवा को समय से लेना आवश्यक है नहीं तो आपको अपने अंदर फिर से बीमारी के लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

लक्सीटोल सिरप किस तरह से काम करती है? How Laxitol Syrup Works .

लक्सीटोल सिरप ओस्मोसिस या परासरण के माध्यम से आंत में पानी खींचकर काम करता है, जिससे मल नरम बनत है तथा मलत्याग आसान हो जाता है.

लक्सीटोल सिरप को कैसे स्टोर करें? How to store Laxitol Syrup

लक्सीटोल सिरप को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि बच्चों के हाथ ना आए। इसे 30 डिग्री यानी रूम टेंपरेचर पर स्टोर करें। दवा का इस्तेमाल करने के बाद उसे ठीक तरह से बंद करें। अगर मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदते समय पैकेजिंग में कोई दिक्कत दिखे तो उसे तुरंत वापस कर दें। इसे सूरज की डायरेक्ट रौशनी में ना रखें। नमी से भी बचाकर रखें। दवाई की एक्सपायरी डेट को भी चेक कर लें। जब तक आपको डॉक्टर की तरफ से निर्देश ना दी जाए तब तक इसे ना फेकें। ड्रॉप एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

लक्सीटोल सिरप से जुड़ी सुरक्षा संबंधी सलाह (Safety advise)

अल्कोहल
( डॉक्टर की सलाह लें)
इस सिरप का इस्तेमाल करते समय शराब का सेवन करना सुरक्षित है या नहीं , इस विषय से सम्बंधित हमारे पास उचित जानकारी नहीं है।
गर्भावस्था
(डॉक्टर की सलाह लें)
गर्भावस्था के दौरान इस सिरप के इस्तेमाल से संबंधित जानकारी हमारे पास उपलब्ध नहीं है , इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
स्तनपान
(डॉक्टर की सलाह लें)
स्तनपान करवा रही महिलाओं के लिए इस दवा का सेवन करना सुरक्षित बताया गया है , यह स्तनपान करने वाले बच्चों पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं डालती है। लेकिन , फिर भी इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।
ड्राइविंग
(असुरक्षित)
इस दवा का सेवन करते समय ड्राइविंग करना सुरक्षित नहीं है , इससे आपको नींद के साथ साथ चक्कर भी आ सकते हैं , ये दवाई आपकी दृष्टि को भी प्रभावित कर सकती है , इसलिए इस दवाई का सेवन करते समय ड्राइविंग से जितना बचा जा सके उतना बचे।
किडनी
(डॉक्टर की सलाह लें)
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को सावधानी के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे मरीजों को दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।
लिवर
( डॉक्टर की सलाह लें)
लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इस दवा की खुराक में बदलाव की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।

जरूरी सूचना – हमारा काम आपको दवाइयों से जुड़ी जानकारी देना है। यहां दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह नहीं मानें। कृपया डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें।

हमारे डॉक्टर से सलाह लें

    रिलेटेड आर्टिकल्स