[gtranslate]

घनी और खूबसूरत पलकें (Grow Eyelashes) पाने के घरेलू उपाय

Written by Juli Kumari

@ Health Expert

बड़ी-बड़ी आंखें ही लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो थोड़े से आई मेकप के बाद भी आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। इसके लिए आपकी पलकों का घना होना बहुत ज़रूरी है। आपने देखा होगा कई लड़कियों की पलके कम और छोटी होती हैं जिसके लिए उन्हें नकली पलकों का सहारा लेना पड़ता है। इतना ही नहीं आजकल तो आर्टिफीशियल पलकों का इतना चलन है कि हर एक महिला आपको नकली पलकों में दिखाई देती है।

डॉक्टर से लें मुफ्त सलाह

    पलके बढ़ाने के उपाय (How To Increse Eyelashes)

    यदि आप भी अपनी पलकों को घना बनाना चाहती हैं और आप ये नहीं जानती की आखिर पलकों को कैसे बढ़ाएं। तो घबराइए नहीं आज हम आपको पलके बढ़ाने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे आज़माने के बाद आपकी भी सुंदर और आकर्षक आंखों की चाहत पूरी हो जाएगी। तो आइए जानते हैं।–

    • ब्रश का इस्तोमाल- जिस तरह हम अपने बालों का ध्यान रखते हैं बालों में कंघी करते हैं वैसे ही आंखों की पलकों का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। इसके लिए मस्‍कारे के ब्रश से कम से कम दिन में 2 बार पलकों पर ब्रश करें।
    • वैसलीन का प्रयोग- रोज़ाना सोने से पहले उंगलियों में वैसलीन लगाकर उसे पलकों पर लगाएं। सुबह उठते हीं इसे अच्छे साफ पानी से धोकर पूरी तरह साफ कर लें।
    • जैतून और अरंडी का तेल लगाएं- जैतून के तेल को अरंडी के तेल में अच्छी तरह मिला लें। और रात में सोने से पहले इसे अपनी पलकों पर लगाएं। सुबह उठकर इसे अच्छे से धो लें नहीं तो पूरे दिन इसमें चिपचिपाहट बनी रहेगी।

    यदि आप भी अपनी पलकों को घना सुंदर और आकर्षक बनाना चाहती हैं तो ऐसे में ऊपर बताए गए नुस्खों का प्रयोग ज़रूर करें। इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी पलके घनी होने लगेंगी।

    ये भी पढ़े – बाल उगाने के घरेलू उपाय

    हमारे डॉक्टर से सलाह लें

      रिलेटेड आर्टिकल्स